अब नाम के आधार पर तिहाड़ में रखे जाएंगे कैदी
जागरण संवाददाता, पश्चिमी दिल्ली : तिहाड़ की जेलों में कैदी अब अदालत के हिसाब से नहीं, बल्कि नाम के आध
जागरण संवाददाता, पश्चिमी दिल्ली : तिहाड़ की जेलों में कैदी अब अदालत के हिसाब से नहीं, बल्कि नाम के आधार पर रखे जाएंगे। पहले चल रहे मुकदमे वाली अदालत के मुताबिक अलग-अलग जेलों में कैदी रखे जाते थे, लेकिन अब जेल प्रशासन नाम के पहले अक्षर के अनुसार कैदियों को अलग-अलग जेलों में रखेगा। बताया जाता है कि जेल प्रशासन ने ऐसा कदम गत दिनों जेल संख्या-1 में हुई कैदियों के बीच मारपीट की घटना के बाद उठाया है। जानकार इस कवायद को गलत करार दे रहे हैं।
इससे जहां सभी जेलों में सुरक्षा काफी बढ़ानी होगी, वहीं जेल संख्या-4 में पहली बार जेल जाने वाले कैदियों को रखा जाता था। जेल में कुख्यात अपराधियों से संपर्क होने पर उनके बिगड़ने का खतरा बना रहेगा। खुद जेल अधिकारी भी यह मान रहे हैं कि ऐसा करने के बावजूद कैदियों में मारपीट सहित अन्य घटनाएं नहीं रुकेंगी। ज्ञात हो कि तिहाड़ में नौ रोहिणी में एक जेल है। वहां 14 हजार कैदी बंद हैं। जेल अधिकारियों के मुताबिक तिहाड़ जेल संख्या-1 में एस और वाई नाम से शुरू होने वाले कैदियों के साथ ही रक्त संबंध वाले कैदियों को रखा जाएगा, वहीं जेल संख्या तीन में बी, वी, सी, डी, ई, एफ और जी। जेल संख्या 4 में ए और आर, जेल संख्या-8 व 9 में जे, जेड, एल, एम और एन।
रोहिणी जेल में एच, आई, के, क्यू, ओ, पी, टी, यू और अंग्रेजी अक्षर डब्ल्यू के नाम से शुरू होने वाले कैदियों को रखा जाएगा। हालांकि इस प्रक्रिया में महिला जेल नंबर-6, सजायाफ्ता कैदियों की जेल नंबर-2 व 5 और जेल संख्या-7 के कैदियों को नहीं बदला जाएगा। जेल के डीआइजी व प्रवक्ता मुकेश प्रसाद ने बताया कि यह प्रक्रिया जेल में 26 दिसंबर से शुरू कर दी गई है। उन्होंने बताया कि यदि परिजनों को कैदियों को ढूंढ़ने में दिक्कत होती है तो वे टोल फ्री नंबर 1800110810 अथवा 011-28520202 या 28526971 पर फोन कर ज्यादा जानकारी ले सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।