शहीद स्मारक बनाने की मांग
जासं, नई दिल्ली : कन्फेडरेशन ऑफ एनसीआर रेजिडेंट्स एसोसिएशन के एक प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को रक्षा म
जासं, नई दिल्ली : कन्फेडरेशन ऑफ एनसीआर रेजिडेंट्स एसोसिएशन के एक प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को रक्षा मंत्री मनोहर पार्रिकर से मुलाकात कर प्रथम विश्व युद्ध में शहीद हुए देश के सैनिकों की याद में शहीद स्मारक बनाने की मांग की है। प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने रक्षा मंत्री से कहा है कि प्रथम विश्व युद्ध में बड़ी संख्या में देश के सैनिक शहीद हुए थे। ऐसे में एनसीआर में उपयुक्त जगह तलाश कर जल्द से जल्द शहीद स्मारक बनाया जाए। प्रतिनिधिमंडल में एसोसिएशन के अध्यक्ष पीएस जैन, महासचिव नवीन कौशिक, हैदराबाद के सांसद मल्ला रेड्डी, बीएस खोखर, टीके श्रीनिवासन समेत अन्य लोग शामिल थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।