बाल सुधार गृह से पांच बच्चों ने की भागने की कोशिश
जागरण संवाददाता, बाहरी दिल्ली : मुखर्जी नगर के बाल सुधार गृह से रविवार दोपहर 2:30 बजे पांच बच्चों
जागरण संवाददाता, बाहरी दिल्ली :
मुखर्जी नगर के बाल सुधार गृह से रविवार दोपहर 2:30 बजे पांच बच्चों ने फरार होने की कोशिश की। इनको दूसरे बच्चों से अलग रखा गया था, क्योंकि इनका बर्ताव ठीक नहीं था। पांचों ने मिलकर दीवार में छेद करने की कोशिश की। इसके लिए उन्होंने लोहे की रॉडनुमा वस्तु का इस्तेमाल किया। उनकी यह कोशिश तब नाकाम हो गई जब वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों की नजर उन पर गई और उन्होंने उन्हें पकड़ लिया। घटना की सूचना मिलते ही संबंधित विभागों के कई उच्च अधिकारी मौके पर पहुंच गए। गौरतलब है कि इससे पहले भी इसी वर्ष 24 फरवरी को बाल सुधार गृह से 48 नाबालिग फरार हो गए थे। ऐसे में फिर से ऐसी घटना को अंजाम देने की कोशिश वाकई में यहां के प्रबंधन के लिए चिंता का विषय हो सकती है।
यहां करीब 110 नाबालिग रह रहे हैं। इनकी उम्र 15-18 के बीच है। ऐसा बताया गया है कि भागने के उद्देश्य से वे अपने कमरे की दीवार में छोटा छेद करने की कोशिश कर रहे थे, ताकि वे वहां से निकल सकें। दूसरी तरफ सुधार गृह प्रबंधन यह दावा कर रहा है कि नाबालिगों को सुधार और उन्हें अच्छे आचरण में ढालने के प्रयास किए जा रहे हैं। यह सभी नाबालिग अलग-अलग समय से सुधार गृह में रह रहे थे, जिन्हें विशेष कारणों से दूसरे बच्चों से अलग रखा गया था।
कोट्
हमारी यह कोशिश है कि बच्चों का यहां रहना उनके लिए नकारात्मक सिद्ध न हो और उन्हें अच्छे कार्यो के लिए प्रेरित किया जा सके। उनकी मनोस्थिति को समझने और सुधारने के के लिए काउंसलिंग भी की जाती है। बहरहाल, इन सभी बच्चों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।
-पी खाखा, अधीक्षक, बाल सुधार गृह।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।