हवाई यात्रा में उस्ताद अमजद अली खान का सरोद गायब
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली : मशहूर सरोद वादक उस्ताद अमजद अली खान का सरोद विमान यात्रा के दौरान गायब हो गया है। लंदन के हीथ्रो एयरपोर्ट पर उन्होंने चेकइन के दौरान एयरलाइंस के कर्मियों से इसका खास ध्यान रखने को कहा था। ब्रिटिश एयरवेज के विमान से जब वह पत्नी शुभालक्ष्मी के साथ दिल्ली लौटे, तो उन्हें अपना 45 साल पुराना सरोद नहीं मिला। आइजीआइ एयरपोर्ट पर उन्होंने अधिकारियों से इसे खोजने का आग्रह किया, लेकिन घटना के 48 घंटे से ज्यादा बीत जाने के बावजूद वह नहीं मिल सका। उन्होंने इस घटना को काफी दुखद बताते हुए एयरलाइंस कंपनी से मुआवजा लेने से इन्कार किया है।
अमजद अली खान को लंदन में रवींद्र नाथ टैगोर के जीवन पर आधारित एक कार्यक्रम में हिस्सा लेना था। वह पत्नी शुभालक्ष्मी के साथ 21 जून को वहां गए थे। वह 28 जून को ब्रिटिश एयरवेज की फ्लाइट संख्या बीए-143 से दिल्ली लौटे। आइजीआइ पर उतरने के बाद उन्हें अपना प्यारा सरोद नहीं मिला। उन्होंने एयरलाइंस के अधिकारियों से इसकी शिकायत की। एयरलाइंस कर्मी 4-5 घंटे तक सरोद की तलाश में लगे रहे, लेकिन उसका पता नहीं चला। पीटीआई से मिली जानकारी के मुताबिक ब्रिटिश एयरवेज ने इस घटना पर दुख जताया है। उसका कहना है कि सरोद की तलाश की जा रही है। मिलते ही इसे उस्ताद अमजद अली खान को सुपुर्द कर दिया जाएगा। उल्लेखनीय है कि अमजद अली खान 45 साल से इसी सरोद से कार्यक्रम पेश कर रहे थे।
----------------------
'लंदन के हीथ्रो हवाई अड्डे पर चेकइन करने के दौरान एयरलाइंसकर्मियों से सरोद का खास ध्यान रखने को कहा था। बावजूद इसके वह गायब हो गया। यंत्र ही कलाकर की अभिव्यक्ति के प्रमुख माध्यम होते हैं। इस अपूर्णीय क्षति के बाद लोगों से संवाद कैसे होगा?
-अमजद अली खान
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।