गायिका नीति मोहन व अभिनेत्री पूजा ने बिखेरे जलवे
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली :
कनॉट प्लेस के वाइट वॉटर्स क्लब में प्रीमिया इंडिया रनवे फैशन वीक का शुक्रवार को समापन हो गया। तीन दिवसीय फैशन वीक के आखिरी दिन बॉलीवुड गायिका नीति मोहन व अभिनेत्री पूजा मिश्रा समेत फैशन जगत की मॉडल्स ने खूब जलवे बिखेरे। दर्शकों ने फैशन वीक में पेश किए गए तमाम कलेक्शंस की जमकर तारीफ की।
इस अवसर पर इंडियन फे डरेशन फॉर फैशन डेवलपमेंट के निदेशक अविनाश पठानिया ने कहा कि प्रीमिया इंडिया रनवे फैशन वीक का दूसरा संस्करण काफी शानदार और सफल रहा। उन्होंने उम्मीद जताई कि यह सफर आगे भी ऐसे ही जारी रहेगा। शुक्रवार रात पहला शो फुटवियर डिजाइनर स्वाति मोडो के नाम रहा। स्वाति ने अपने शो में स्टाइलिश फुटवियर की नई रेंज और फैशनेबल कलेक्शन पेश किया। स्वाति के शोमें अभिनेत्री पूजा मिश्रा शो स्टॉपर रहीं। इसके बाद डिजाइनर वरीजा बजाज ने अपना कलेक्शन पेश किया। उनका कलेक्शन समर में वेस्टर्न वियर पर आधारित था। इसमें रिच फेब्रिक पर इंग्लिश पेस्टल कलर्स का अच्छा इस्तेमाल किया गया था, इस पर थ्रीडीए ब्रॉयडरी का शानदार काम भी था। इसमें ड्रेप साड़ी और यूजन गाउन शामिल थे। उनके शो में बॉलीवुड की मशहूर गायिका नीति मोहन शो स्टॉपर के तौर पर रैंप पर आई। इस अवसर पर उन्होंने अपने कुछ गीत भी गुनगुनाए। इसके बाद पाकिस्तानी डिजाइनर फराज मनन ने एमबी ज्वेलर्स के साथ अपना संयुक्त शो किया। उन्होंने नवाबी जूलरी थीम पर लेटेस्ट जूलरी कलेक्शन पेश किया। इसमें डायमंड, रोज कट एंटीक, कुंदन पोलकी और गोल्ड जूलरी का शानदार मिश्रण देखने को मिला।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।