शहीद भगत सिंह कॉलेज में मनाया गया वार्षिकोत्सव
राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली : शहीद भगत सिंह कॉलेज में बृहस्पतिवार को 47वा वार्षिकोत्सव मनाया गया। समारोह के मुख्य अतिथि सिक्किम के पूर्व राज्यपाल और सामाजिक चिंतक बाल्मीकि प्रसाद सिंह ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय, विशेषकर युवा, ही दुनिया के भविष्य हैं। यह भविष्य तीन चीजों की वजह से है- क्योंकि भारत में परंपरा की जड़ें मजबूत हैं। यहा के नागरिकों के पास समस्या का निदान है और इस देश में युवाओं की एक ऐसी बड़ी तादाद रहती है जिन्हें उचित शिक्षा और प्रशिक्षण दिया जाए तो वे आने वाले समय में विश्व पर अपना प्रभुत्व कायम कर सकते हैं।
कार्यक्रम की शुरुआत से पहले बाल्मीकि प्रसाद सिंह ने कॉलेज प्रांगण में शहीद भगत सिंह की मूर्ति पर माल्यार्पण किया। इसके बाद सरस्वती वंदना और दीप प्रज्वलन के साथ समारोह की शुरुआत हुई। कार्यक्रम में पूर्वोत्तर के छात्रों में मणिपुरी छात्रों ने अपने लोकनृत्य से समा बाधा। वंदेमातरम का गान और पाश्चात्य नृत्य भी छात्र-छात्राओं ने प्रस्तुत किया गया। प्राचार्य पीके खुराना ने पिछले एक साल की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की। इसके बाद मुख्य अतिथि ने बारी-बारी से सास्कृतिक और शैक्षणिक क्षेत्र में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए छात्रों को मेडल और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया। समारोह के समन्वयक डॉ. सुनील तिवारी ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया और धन्यवाद ज्ञापन सुमनबाला ने किया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।