दिल्ली : चुनाव संहिता उल्लंघन : आप के खिलाफ आयोग पहुंचे भाजपाई
राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली :
आम आदमी पार्टी (आप) के प्रचार के तरीके से भाजपा खफा है और वह इसकी शिकायत चुनाव आयोग से कर रही है। भाजपा की यह भी शिकायत है कि आप के खिलाफ की गई शिकायतों पर आयोग ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है। इस मामले में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता, प्रदेश भाजपा के मुख्य प्रवक्ता संजय कौल व अन्य नेता बुधवार को मुख्य चुनाव आयुक्त वीएस संपत से मिले।
भाजपा नेताओं का कहना है कि आप नरेंद्र मोदी की तस्वीर का गलत ढंग से प्रयोग कर रही है। इसी तरह से रेडियो पर भी अरविंद केजरीवाल प्रचार कर रहे हैं कि भाजपा ने लोकायुक्त बिल पास नहीं होने दिया तथा उनकी सरकार गिरा दी। पार्टी नेताओं ने कहा कि यह न सिर्फ नरेंद्र मोदी व भाजपा को बदनाम करने की साजिश है बल्कि चुनाव आचार संहिता का भी उल्लंघन है। इसलिए इसकी शिकायत आयोग से की गई है। लेकिन इस पर आप के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई है। उत्तर-पश्चिमी संसदीय क्षेत्र से आप की प्रत्याशी राखी बिड़ला द्वारा राष्ट्रीय ध्वज बनी हुई टोपी पहनकर चुनाव प्रचार करने की भी आयोग से शिकायत की गई थी। मुख्य चुनाव आयुक्त ने इस संबंध में शीघ्र कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। उल्लेखनीय है कि आप समर्थकों ने कई ऑटो पर मोदी के अंबानी से संबंध बताने वाले पोस्टर लगाए हैं। इससे भाजपा नाराज है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।