एप्स पर पढ़ें कॉमिक्स, ग्राफिक उपन्यास
ममता सिंह, नई दिल्ली
एक समय था जब बच्चों और युवाओं के लिए कॉमिक्स मनोरंजन का बेहतरीन जरिया हुआ करती थी। लेकिन ऑनलाइन गेम्स और मनोरंजन के अन्य साधनों के आने से पिछले कुछ सालों में कॉमिक्स की लोकप्रियता प्रभावित हुई है। लिहाजा कॉमिक्स और ग्राफिक उपन्यास के अंतरराष्ट्रीय लेखक और प्रकाशक एप्लीकेशन (एप्स) के माध्यम से उस सुनहरे दौर को वापस लाने की तैयारी कर रहे हैं। कॉमिक्स को बढ़ावा देने के लिए कॉमिक कॉन इंडिया द्वारा त्यागराज स्टेडियम में चौथे वार्षिक कॉमिक्स कन्वेंशन का आयोजन किया था। कन्वेंशन में देश-विदेश के करीब सौ प्रकाशकों और लेखकों ने हिस्सा लिया।
प्रकाशकों और लेखकों के मुताबिक स्मार्टफोन और टैबलेट्स के बढ़ रहे इस्तेमाल के मद्देनजर फिलहाल वे एप्स पर खासा जोर दे रहे हैं। इससे एक ओर जहां उन्हें कॉमिक्स को लोकप्रिय बनाने में मदद मिल रही है, वहीं कॉमिक्स और ग्राफिक उपन्यास की बिक्री भी बढ़ रही है। प्रकाशकों के मुताबिक ऐसा नहीं है एप्स के आने से कॉमिक्स की बिक्री कम हो जाएगी। क्योंकि लोग शुरुआत में तो एप्स पर कॉमिक्स और ग्राफिक उपन्यास पढ़ते हैं, लेकिन दिलचस्प लगने के बाद वे इसे खरीदते हैं। लिहाजा ज्यादातर प्रकाशक एप्स लांच करने की तैयारी में हैं। इसके जरिए लोग एक ही एप्लीकेशन में सैकड़ों लेखकों के कॉमिक्स और ग्राफिक उपन्यास पढ़ सकते हैं।
--------------
हम पहले ही अपनी कॉमिक्स की एप्लीकशन 2000एडी नाम से लांच कर चुके हैं और यह काफी लोकप्रिय हो रही है। इस एप्लीकेशन को हम हम समय-समय पर अपग्रेड कर रहे हैं जिससे लोगों को ताजातरीन कंटेंट मिले।
बेन स्मिथ
पब्लिशिंग मैनेजर
रिबेलियन पब्लिशिंग (2000एडी)
----------------
मैं वास्तविक कहानियों पर ग्राफिक उपन्यास लिखती हूं। पिछले काफी दिनों से लोग मुझसे इसकी एप्लीकेशन लांच करने की फरमाइश कर रहे थे। लिहाजा अगले कुछ महीनों में मैं इसके लिए एप्लीकेशन लांच करने वाली हूं। मुझे लगता है इससे मेरे उपन्यास पहले से ज्यादा पसंद किए जाएंगे।
वेनेसा चैंपियन
लेखक, फैनफेयर
------------
ऐसा नहीं है कि एप्लीकेशन के लांच होने से कॉमिक्स की बिक्री गिरेगी। इसके उलट बिक्री में इजाफा होगा क्योंकि जब लोगों को एप्लीकेशन में कॉमिक्स पसंद आती है तो वे इसे जरूर खरीदते हैं।
चिप मौशर
उपाध्यक्ष, कॉमिक्सोलॉजी, कम्युनिकेशन एवं मार्केटिंग
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।