Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बीपी गलत बताने के मामले में सरकार ने मांगी रिपोर्ट

    By Edited By:
    Updated: Sat, 19 Oct 2013 04:02 AM (IST)

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली : डिजिटल मशीन द्वारा ब्लड प्रेशर (बीपी) गलत बताने के मामले पर सूबे की सरकार ने गंभीरता से संज्ञान लिया है। सरकार के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग ने डॉ. हेडगेवार अस्पताल को कार्रवाई करने का आदेश दिया है। साथ ही एक्शन टेकन रिपोर्ट (एटीआर) भी मांगी है। उधर, अस्पताल प्रशासन डिजिटल मशीनों को सही बता रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डॉ. हेडगेवार अस्पताल में डिजिटल मशीन द्वारा ब्लड प्रेशर की रीडिंग गलत बताने का मामला सामने आया था। मामला इसलिए गंभीर था, क्योंकि मशीन ने इमरजेंसी में इलाज के लिए गए व्यक्ति का ब्लड प्रेशर 176/116 बताया था। इसके बाद डॉक्टर ने दवा लिखते हुए कहा कि यदि मरीज को जल्द दवा नहीं दी गई तो दिल का दौरा पड़ सकता है।

    मरीज पहले से ब्लड प्रेशर का मरीज नहीं था। इस वजह से मरीज ने विरोध किया और दूसरे डॉक्टर से जांच कराई। जांच में पता चला कि ब्लड प्रेशर सामान्य है। इस घटना से अस्पताल में लगी डिजिटल मशीन की विश्वसनीयता पर सवाल उठे थे। इस बाबत दैनिक जागरण के 22 जुलाई के अंक में 'बीपी गलत बताती है डिजिटल मशीन' खबर प्रकाशित की गई थी। मरीज नरेंद्र की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री कार्यालय ने स्वास्थ्य मंत्रालय को कार्रवाई करने का निर्देश दिया।

    --------------

    ''हमने विभाग को जवाब दे दिया है। डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही जा रही है। जबकि डॉक्टर की कोई गलती नहीं है। डॉक्टर बीपी के परिणाम के लिए मशीन पर ही निर्भर हैं। यदि कोई व्यक्ति चलकर या घबराहट में आता है तो बीपी कुछ और होगा व सामान्य स्थिति में कुछ और। मशीनें भी ठीक हैं।

    - डॉ. राजेश कालरा, चिकित्सा अधीक्षक, डॉ. हेडगेवार अस्पताल

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर