हिंदी के कवि चंद्रकांत देवताले को मिला साहित्य अकादमी सम्मान
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली : देश की 24 भाषाओं में विशेष साहित्यिक योगदान के लिए प्रख्यात साहित्यकारों को वर्ष 2013 के लिए साहित्य अकादमी पुरस्कार से सम्मानित किया गया। हिंदी साहित्य में यह पुरस्कार प्रसिद्ध कवि चंद्रकांत देवताले को कविता-संग्रह 'पत्थर फेंक रहा हूं' के लिए प्रदान किया गया। पुरस्कार विजेताओं में 12 कवि, छह कथाकार और चार उपन्यासकार शामिल थे। साथ ही मैथिली में साहित्य अकादमी पुरस्कार आत्मकथा और गुजराती में समालोचना के लिए दिया गया। साहित्योत्सव 2013 के आगाज के मौके पर कमानी सभागार में आयोजित पुरस्कार समारोह में सभी साहित्यकारों को पुरस्कारों से सम्मानित किया गया। हिंदी साहित्य के प्रसिद्ध कवि चंद्रकांत देवताले को कविता-संग्रह 'पत्थर फेंक रहा हूं' के लिए इस वर्ष का साहित्य अकादमी पुरस्कार दिया गया। संग्रह की कविताएं गहरे भावबोध, मौलिक शिल्प व मार्मिक भाषा के प्रयोग के साथ गहरी अपील ने उसे विशिष्ट बनाया है। पुरस्कारों का वितरण साहित्य कला अकादमी के नवनिर्वाचित अध्यक्ष विश्वनाथ प्रसाद व अंग्रेजी भाषा के प्रसिद्ध लेखक शिव के कुमार ने किया। मैथिली में लेखिका शेफालिका वर्मा को उनकी आत्मकथा 'किस्त-किस्त जीवन' के लिए सम्मानित किया गया तो गुजराती में समालोचना 'साक्षीभास्य' के लिए चंद्रकांत अमृतलाल टोपीवाला को साहित्य अकादमी पुरस्कार मिला। पंजाब के दर्शन बुट्टर को उनकी कविता 'महा कंबनी' के लिए सम्मानित किया गया। वहीं, मराठी कहानी परंपरा में स्वागत योग्य परिवर्तन का परिचायक कहानी-संग्रह 'फिनिक्सच्या राखेतून उठला मोर' के लिए जयंत पवार को पुरस्कृत किया गया। कुछ इसी प्रकार अन्य भाषाओं के पुरस्कार विजेताओं के नाम कुछ इस प्रकार हैं :
कहानी संग्रह
उदय थुलुड़- नेपाली
जयंत पवार- मराठी
गौरहरि दास- ओड़िया
गंगाधर हांसदा- संताली
स्व. इंदिरा वासवानी- सिंधी
पी. सुब्बाराव- तेलुगु
------------------
कविता संग्रह
जीत थाइल- अंग्रेजी
बालकृष्ण भौरा- डोगरी
गुणेश्वर मुसाहारी- बोडो
एच. एस. शिवप्रकाश- कन्नड़
मखनलाल कंवल- कश्मीरी
काशिनाथ शांबा लोल्येकर- कोंकणी
के सच्चिदानंदन- मलयालम
आईदान सिंह भाटी- राजस्थानी
रामजी ठाकुर- संस्कृत
---------------
उपन्यास
सुब्रत मुखोपाध्याय- बाग्ला
चंदना गोस्वामी- असमिया
जोद्ध चन्द्र सनसम- मणिुपरी
डी सेल्वराज- तमिल
-------------
गजल
कृष्ण कुमार तूर- उर्दू
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।