Delhi News: रिठाला मेट्रो स्टेशन के पास एक फैक्ट्री में लगी आग, 15 दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंचीं
दिल्ली में रिठाला मेट्रो स्टेशन के पास एक फैक्ट्री में मंगलवार शाम को भीषण आग लग गई। डिविजनल फायर ऑफिसर एके जायसवाल के मुताबिक, फैक्ट्री में प्लास्टिक और कपड़ों पर प्रिंटिंग का काम होता था। आग बुझाने के लिए कुल 15 दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंचीं।

रिठाला मेट्रो स्टेशन के पास एक फैक्ट्री में लगी आग (सांकेतिक तस्वीर)
एएनआई, नई दिल्ली। दिल्ली में रिठाला मेट्रो स्टेशन के पास एक फैक्ट्री में मंगलवार शाम को भीषण आग लग गई। डिविजनल फायर ऑफिसर एके जायसवाल के मुताबिक, फैक्ट्री में प्लास्टिक और कपड़ों पर प्रिंटिंग का काम होता था। आग बुझाने के लिए कुल 15 दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंचीं।
दो-तीन लोगों को अस्पताल ले जाया गया है
एक अधिकारी ने कहा कि इस फैक्ट्री में प्लास्टिक और कपड़ों पर प्रिंटिंग का काम होता है। यहां के लोगों ने बताया कि 2-3 लोगों को अस्पताल ले जाया गया है। मौके पर 15 दमकल गाड़ियां मौजूद हैं। आग पर काबू पा लिया गया है, लेकिन हम दूसरी और तीसरी मंजिल पर नहीं जा सकते... जब हम अंदर जा पाएंगे, तब देखेंगे कि कोई हताहत हुआ है या नहीं।
#WATCH | Delhi | A fire broke out in a factory near the Rithala metro station at 7.25 pm. A total of 16 fire tenders rushed to the site. Further details awaited: Delhi Fire Service
— ANI (@ANI) June 24, 2025
(Video Source: Fire Department) pic.twitter.com/lzkYnWcgF9

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।