West Indies vs Bangladesh World Cup 2019 Live Streaming Online: जानें- कब और कहां देखें ये मैच
ICC World Cup 2019 BAN vs WI वेस्ट इंडीज और बांग्लादेश के बीच होने वाले मैच की लाइव अपडेट्स आप इस तरह पा सकते हैं। ...और पढ़ें

नई दिल्ली, जेएनएन। ICC World Cup Ban vs WI: क्रिकेट वर्ल्ड कप के 23वें मुकाबले में बांग्लादेश के शेरों के सामने वेस्ट इंडीज की बड़ी चुनौती होगी। वेस्टइंडीज अभी तक अपने चार मुकाबलों में एक में जीत हासिल की, दो में हार जबकि एक मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया। वेस्ट इंडीज ने अपने पहले मैच में पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया। जबकि दूसरे मैच में उसे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिर्फ 15 रन से हार झेलनी पड़ी। साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरा मैच बारिश में धुला जबकि, चौथे मैच में इंग्लैंड ने 8 विकेट से हराया।
वहीं, बांग्लादेश ने अपने पहले मैच में साउथ अफ्रीका को हराकर टूर्नामेंट की जोरदार शुरुआत की। हालांकि, अगले दो मैचों में उसे न्यूजीलैंड और इंग्लैंड से हार झेलनी पड़ी। श्रीलंका के खिलाफ चौथा मैच रद्द हो गया। अब सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए वेस्ट इंडीज और बांग्लादेश दोनों के लिए यह मैच जीतना बेहद अहम है।
जानें कब, कहा और कैसे देख सकते हैं यह मैच:
कब खेला जाएगा बांग्लादेश vs वेस्ट इंडीज का मैच?
वर्ल्ड कप 2019 का 23वां मैच बांग्लादेश और वेस्ट इंडीज के बीच 17 जून (सोमवार) को खेला जाएगा।
कहां खेला जाएगा बांग्लादेश vs वेस्ट इंडीज विश्व कप 2019 का यह मैच?
23वां मैच टॉन्टन के काउंटी ग्राउंड स्टेडियम पर खेला जाएगा।
भारत के समय के मुताबिक टीवी पर कितने बजे होगा बांग्लादेश vs वेस्ट इंडीज विश्व कप 2019 के मैच का लाइव प्रसारण ?
इस मैच का लाइव प्रसारण भारत के समय के मुताबिक शाम 6 बजे शुरू होगा।
कहां देख सकते हैं बांग्लादेश vs वेस्ट इंडीज विश्व कप 2019 का मैच?
इस मैच का सीधा प्रसारण आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनल्स पर देख सकते हैं। हिंदी कमेंट्री के लिए मैच स्टार स्पोर्ट्स हिंदी पर देखा जा सकता है।
कहां देखें बांग्लादेश vs वेस्ट इंडीज विश्व कप 2019 के मैच की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग ?
मैच की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग आप Hotstar पर देख सकते हैं।
इसके अलावा आप लाइव अपडेट और मैच से जुड़ी रोचक खबरें dainikjagran.com पर पढ़ सकते हैं।
जागरण ऐप पर शुरू हो गया है क्रिकेट क्विज कांटेस्ट । रोज जीत सकते हैं स्मार्ट फोन। आज से ही हिस्सा लें। डाउनलोड करें जागरण ऐप।
Andrioid फोन पर डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें।
Iphone पर डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।