Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND VS PAK: भारत की जीत पर पीएम मोदी ने विराट कोहली को खासतौर पर दी बधाई, टीम के लिए किया यह ट्वीट

    पाकिस्तान पर जीत के साथ ही भारतीय टीम के लिए बधाईयों का तांता लग गया है। पूरे भारत में दिवाली से पहले ही धूम मच गई है। इधर प्रधानमंत्री मोदी ने भी टीम इंडिया को जीत की बधाई दी है।

    By Mahen KhannaEdited By: Updated: Sun, 23 Oct 2022 11:55 PM (IST)
    Hero Image
    प्रधानमंत्री मोदी ने भी टीम इंडिया को जीत की बधाई दी।

    नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। टी20 वर्ल्ड कप 2022 के अपने पहले ही मुकाबले में भारत ने पाक को हराकर पिछले साल का बदला ले लिया है। राउंड-12 के मुकाबले में भारत ने पाक टीम को 4 विकेट से हरा दिया है। जीत के साथ ही भारतीय टीम के लिए बधाई का तांता लग गया है। पूरे भारत में दिवाली से पहले ही धूम मच गई है। इधर प्रधानमंत्री मोदी ने भी टीम इंडिया को जीत की बधाई दी है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीएम ने कोहली को किया टैग

    पीएम मोदी ने भारतीय टीम को पाकिस्तान पर जीत की बधाई दी। पीएम ने अपने ट्वीट में विराट कोहली को खास तौर पर शुभकामनाएं दीं। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि टीम को जीत पर बधाई, विशेष तौर पर विराट कोहली को उनकी शानदार पारी के लिए जिसमें उन्होंने उल्लेखनीय दृढ़ता का प्रदर्शन किया।

    अमित शाह ने भी दी बधाई

    पाक को पहला मैच हराने के बाद गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने भी टीम इंडिया को बधाई दी है। अमित शाह ने ट्वीट कर भारतीय टीम को बधाई देते हुए कहा कि टीम ने टी20 वर्ल्ड कप में शानदार आगाज किया है। उन्होंने विराट कोहली की कमाल की पारी की भी तारीफ की है।

    जय शाह ने कोहली को बताया चेज मास्टर

    बीसीसीआइ सचिव जय शाह (Jay Shah) ने भी जीत के बाद खास अंदाज में टीम इंडिया और विराट को बधाई दी। उन्होंने ट्वीट किया 'चेज मास्टर आपने समय को मोड़ दिया। विराट कोहली के बारे में लिखते हुए जय शाह ने कहा कि अपने क्या प्रतिभा दिखाई है। हमने आज बहुत बढ़िया मैच देखा है।'

    कोहली ने दिलाई जीत

    बता दें कि टास हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम ने इफ्तिखार अहम और शान मसूद के अर्धशतकीय पारी के दम पर 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 159 रन बनाए थे। इसके जवाब में भारतीय टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 160 रन बनाकर मैच को 4 विकेट से जीत लिया। मैच में विराट कोहली ने जीत में अहम भूमिका निभाई। कोहली ने 53 गेंदों पर शानदार नाबाद 82 रनों की पारी खेली। 

    यह भी पढ़ें- IND VS PAK: 'जीतने की आदत जो है...' पाकिस्तान पर मिली जीत के बाद अमित शाह और योगी आदित्यनाथ ने दी बधाई

    Ind vs Pak: जीत दिलाते ही जैसे विराट कोहली पवेलियन पहुंचे कोच राहुल द्रविड़ ने लगाया गले, बरसाया प्यार