Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    World Cup 2019: श्रीलंका का आरोप- हमारे लिए बना खराब पिच, नहीं मिला स्विमिंग पूल और प्रेक्टिस नेट

    By Mohit PareekEdited By:
    Updated: Sat, 15 Jun 2019 11:20 AM (IST)

    ICC World Cup 2019 Sri lanka VS Australia Match श्रीलंका ने ऑस्ट्रेलिया से होने वाले मुकाबले से पहले आईसीसी पर पिच और सुविधाओं को लेकर कई आरोप लगाए हैं।

    World Cup 2019: श्रीलंका का आरोप- हमारे लिए बना खराब पिच, नहीं मिला स्विमिंग पूल और प्रेक्टिस नेट

    नई दिल्ली, जेएनएन। वर्ल्ड कप में श्रीलंका कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाई है। अपने खराब प्रदर्शन के बीच श्रीलंकाई टीम पिच को लेकर वर्ल्ड कप आयोजकों को शिकायत की है। श्रीलंकाई टीम का कहना है कि उन्हें अन्य टीमों की तुलना में अलग पिच मिली है और टीम आयोजकों की ओर से किए गए इंतजामों को लेकर भी नाखुश हैं। अभी तक श्रीलंका के चार मैच हुए हैं, जिसमें दो मैच बारिश की वजह से बेनतीजा रहे और एक मैच में हार नसीब हुई। वहीं शनिवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले मैच को लेकर भी टीम के मैनेजर अशांथा डे मेल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शनिवार को भी उनका हरी भरी पिच इंतजार कर रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने डेली न्यूज को बताया कि न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए पहले मैच में उसे कार्डिफ में और उसके बाद अफगानिस्तान वाले मैच में आईसीसी ने घास युक्त पिच तैयार की थी। उन्हीं मैदान पर दूसरी टीमों को कम घास वाली पिचें मिलीं, जिन पर बड़ा स्कोर किया जा सकता था। साथ ही उन्होंने कहा, 'ऐसा नहीं कि टीम अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रही है तो वो शिकायत कर रही है। हालांकि यह आईसीसी का पक्षपात है कि वो किसी एक टीम के लिए अलग पिच तैयार कर रहा है और एक टीम के लिए अलग।

    धौनी का मैच देखने 6000 किलोमीटर दूर से आया उनका ये पाकिस्तानी प्रशंसक

    साथ ही उन्होंने रहने की सुविधाए, ट्रेनिंग की सुविधाओं पर भी सवाल उठाए। उनका कहना है कि कार्डिफ में प्रेक्टिस के लिए दी गई सुविधाएं भी ठीक नहीं थीं। उन्होंने आरोप लगाए कि तीन नेट की जगह उन्हें दो ही नेट दिए गए, होटल में स्विमिंग पूल नहीं थे, जो कि तेज गेंदबाज के लिए जरूरी है। वहीं जिन होटल में पाकिस्तान और बांग्लादेश को रखा गया था, वहां स्विमिंग पूल था।

    अशांता ने बताया 'हमने आईसीसी को इन सभी चीजों के बारे में चार दिन पहले लिखा है, लेकिन अभी तक हमें कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है। हम तब तक आईसीसी को लिखेंगे जब तक हमें इसका कोई जबाव नहीं मिलता।' वहीं आईसीसी ने शिकायत मिलने की पुष्टि की है, लेकिन पिच और पक्षपात के आरोपों को गलत बताया है। बता दें कि गत विजेता ऑस्ट्रेलिया आईसीसी वर्ल्ड कप के अपने अगले मैच में शनिवार को कमजोर लग रही श्रीलंका से द ओवल मैदान पर भिड़ेगी. बता दें कि शनिवार को श्रीलंका द ओवल मैदान पर ऑस्ट्रेलिया से मुकाबला करेगा।  

     इसके अलावा आप वर्ल्ड कप से जुड़े लाइव अपडेट और रोचक खबरें dainikjagran.com पर पढ़ सकते हैं। शुरू हो गया है क्रिकेट क्विज कॉन्टेस्ट जागरण ऐप पर। रोज जीत सकते हैं स्मार्ट फोन। आज से ही हिस्सा लें। डाउनलोड करें जागरण ऐप। 
    Andrioid  फोन पर डाउनलोड करने के लिए यहां  क्लिक  करें। 
    Iphone  पर डाउनलोड करने के लिए यहां  क्लिक  करें।

    लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप