ICC World Cup 2019 IND vs NZ: रद हो सकता है भारत-न्यूजीलैंड मैच, नॉटिंघम में हो रही है लगातार बारिश
ICC World Cup 2019 India vs New Zealand भारत-न्यूज़ीलैंड के बीच होने वाला विश्व कप का मुकाबला रद हो सकता है। ...और पढ़ें

नॉटिंघम, अभिषेक त्रिपाठी। ICC World Cup 2019 India vs New Zealand: क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के 18वें मुकाबले में भारत का सामना न्यूजीलैंड से गुरुवार को होना है। यह मैच नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों ही टीमें अभी तक इस टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं हारी हैं। ऐसे में जब दोनों टीमें आमने- सामने होंगी तो मुकाबला दिलचस्प होगा, लेकिन अगर मौसम का मिजाज देखा जाए तो मैच रद भी हो सकता है।
क्या बारिश मैच में डालेगी खलल
गुरुवार को नॉटिंघम में भारत-न्यूज़ीलैंड के बीच होने वाला विश्व कप का मुकाबला रद हो सकता है। लगातार दो दिन से यहां बारिश हो रही है। आज दोनों टीमों का अभ्यास होना था लेकिन लगातार बारिश की वजह से रद हो गया। नॉटिंघम में अभी भी बारिश हो रही है। मौसम विभाग के अनुसार यहां अगले दो दिन बहुत तेज बारिश हो सकती है। बुधवाक सुबह तेज बारिश शुरू होगी जो परसो दोपहर तक चलेगी।
कैसा रहा है भारत-न्यूजीलैंड का अब तक का सफर
दोनों ही टीमें अभी तक इस टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं हारी हैं। भारत ने अपने पहले मैच में साउथ अफ्रीका को 6 विकेट से जबकि दूसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 36 रनों से मात दी। वहीं न्यूजीलैंड टीम ने पहले मैच में श्रीलंका को 10 विकेट से हराया, जबकि दूसरे मैच में बांग्लादेश को कड़े मुकाबले में दो विकेट से मात दी, वहीं तीसरे मैच में अफगानिस्तान को 7 विकेट से हराया।
गुरुवार के बाद टीम इंडिया को 16 जून यानी रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ अहम मुकाबला खेलना है। जबकि न्यूजीलैंड को 19 जून को साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपना पांचवां मैच खेलना होगा।
इसके अलावा आप वर्ल्ड कप से जुड़े लाइव अपडेट और रोचक खबरें dainikjagran.com पर पढ़ सकते हैं।
शुरू हो गया है क्रिकेट क्विज कॉन्टेस्ट जागरण ऐप पर। रोज जीत सकते हैं स्मार्ट फोन। आज से ही हिस्सा लें। डाउनलोड करें जागरण ऐप।
Andrioid फोन पर डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें।
Iphone पर डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।