Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ICC World Cup 2019: BCCI ने किया धौनी के ग्लव्स पर बने ' बलिदान बैज' का समर्थन, ICC को लिखी ये चिट्ठी

    By Ruhee ParvezEdited By:
    Updated: Fri, 07 Jun 2019 01:07 PM (IST)

    ग्लव्स पर बलिदान बैज को लेकर हुए विवाद के बाद बीसीसीआई धौनी के समर्थन में आया है।

    ICC World Cup 2019: BCCI ने किया धौनी के ग्लव्स पर बने ' बलिदान बैज' का समर्थन, ICC को लिखी ये चिट्ठी

    नई दिल्ली, जेएनएन। ICC World Cup 2019: भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ वर्ल्ड कप में अपना पहला मैच खेला। इस मैच में भारतीय विकेटकीपर महेंद्र सिंह धौनी ने अनोखे तरीके से पैरा स्पेशल फोर्स को सम्मान दिया। मैच के दौरान उनके ग्लव्स पर 'बलिदान बैज' का चिह्न दिखा। जिसके बाद धौनी के दस्तानों पर बने बैज को लेकर आईसीसी ने कड़ी आपत्ति जताई। इंटननेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने बीसीसीआई से धौनी के विकेटकीपिंग ग्लव्स से 'बलिदान बैज' को हटाने के लिए कहा। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांकि, बीसीसीआई ने धौनी का समर्थन किया। सीसीआई के COA चीफ विनोद राय ने कहा कि धौनी के दस्ताने पर जो निशान है, वह किसी धर्म का प्रतीक नहीं है और न ही यह कमर्शियल है। हम अपने खिलाड़ियों के साथ खड़े हैं। हम पहले ही आईसीसी को अनुमति के लिए चिट्ठी लिख चुके हैं कि वो धौनी को उनके दस्ताने पर 'बालिदान बैज' पहनने दें। 

    ICC World Cup 2019: सचिन तेंदुलकर ने इस टीम को बताया सेमीफाइनल का दावेदार

    राजीव शुक्ला ने एक टीवी चैनल से बात करते हुए कहा, 'धौनी ने कुछ भी गलत नहीं किया है। आईसीसी सिर्फ कमर्शियल एनोडोर्समेंट के लिए मना करता है। बीसीसीआई ने इस पर आईसीसी को चिट्ठी लिखकर अच्छा किया है। आईसीसी के किसी नियम ने इसका उल्लंघन नहीं किया।' 

    क्या है ये निशानी?
    भारतीय सेना की एक स्पेशल फोर्स की टीम होती है जो आतंकियों से लड़ने और आतंकियों के इलाके में घुसकर उन्हें मारने में दक्ष होती है। मुश्किल ट्रेनिंग और पैराशूट से कूदकर दुश्मन के इलाके में घुसकर मारने में महारत हासिल करने वाले इन सैनिकों को पैरा कमांडो कहा जाता है। इन्हीं पैरा कमांडो को एक खास तरह का चिन्ह दिया जाता है जिसे बलिदान बैज कहा जाता है। ये बैज उन्हें ही मिलता है जो स्पेशल पैरा फोर्सेज से जुड़े हों।

    रैंक पाने वाले दूसरे क्रिकेटर है धौनी 
    महेंद्र सिंह धौनी को 2011 में टेरीटोरियल आर्मी में लेफ्टिनेंट कर्नल की उपाधि से नवाजा गया था। उसके बाद साल 2015 में धौनी ने पैरा फोर्सेज के साथ बुनियादी ट्रेनिंग और फिर पैराशूट से कूदने की स्पेशल ट्रेनिंग भी पूरी की जिसके बाद धौनी को पैरा रेजिमेंट में शामिल किया गया। वे यह सम्मान पाने वाले दूसरे क्रिकेटर हैं। उनसे पहले कपिल देव को यह सम्मान दिया गया था।

    फैन्स से भी मिला धौनी को सपोर्ट

    लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

    comedy show banner