Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ICC Women's World Cup 2022: हरमनप्रीत ने लगाई वेस्टइंडीज के खिलाफ वर्ल्ड कप की तीसरी सेंचुरी

    By Sameer ThakurEdited By:
    Updated: Sat, 12 Mar 2022 09:54 AM (IST)

    भारतीय महिला क्रिकेट टीम की उपकप्तान हरमनप्रीत कौर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच में अपनी सेंचुरी पूरी कर ली है। हरमनन का वनडे में ये 5वां जबकि वर्ल्ड कप में ये उनकी तीसरी सेंचुरी है। इससे पहले मंधाना भी इस मैच में सेंचुरी लगा चुकी है।

    Hero Image
    हरमनप्रीत कौर, उपकप्तान भारतीय महिला क्रिकेट टीम (फोटो क्रेडिट ट्विटर)

    नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क।  भारतीय महिला क्रिकेट टीम की उप-कप्तान हरमनप्रीत कौर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ शानदार शतकीय पारी खेली है। उन्होंने इस मैच में 107 गेंदों में 109 रन की पारी खेली। ये उनके वनडे करियर का 5वां और वर्ल्ड कप में तीसरा शतक है। उन्होंने इस पारी में 8 चौके और 2 छक्के लगाए। उन्होंने इससे पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ 71 रनों की पारी खेली थी। उस मैच में 261 रनों का पीछा करने वाली भारतीय टीम की तरफ से सर्वाधिक स्कोर हरमन ने बनाए थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने पहले मैच में जरूर अपनी बल्लेबाजी से निराश किया और पाकिस्तान के खिलाफ केवल 5 रन ही बना पाई।

    वर्ल्ड कप में हरमन का तीसरा शतक

    भारत की उप-कप्तान हरमनप्रीत का वर्ल्ड कप में ये तीसरा शतक है। इससे पहले उन्होंने 2013 वर्ल्ट कप में इंग्लैंड के खिलाफ 107 रन, 2017 वर्ल्ड कप में आस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार 171 रनों की नाबाद पारी खेली थी। उन्होंने उस मैच में 20 चौके और 7 छक्के लगाए थे। उनकी ये पारी वर्ल्ड कप में किसी भी महिला बैटर द्वारा खेली गई सर्वाधिक रनों की पारी थी।

    आपको बता दें कि हरमनप्रीत कौर भारतीय टीम के विस्फोटक बल्लेबाज विरेंद्र सहवाग को अपना आदर्श मानती हैं। वो कई बार कह चुकी हैं कि उनकी बल्लेबाजी उन्हें बेहद पसंद है। इससे पहले इस मैच में स्मृति मंधाना नें भी 123 रनों की पारी खेली थी।

    हरमन और मंधाना का फार्म में आना भारतीय महिला क्रिकेट टीम के लिए अच्छे संकेत हैं। भारतीय टीम पिछले वर्ल्ड कप में फाइनल में पहुंच कर हार गई थी। उम्मीद है कि इस बार वो टीम के वर्ल्ड कप जीतने के सपने को पूरा करेगी। भारत अपना अगला मैच 16 मार्च को इंग्लैंड के खिलाफ बे-ओवल मैदान में खेलेगा।