Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bangladesh Vs West Indies ICC Cricket World Cup Expected Playing 11: ये है बांग्लादेश की संभावित टीम

    By Mohit PareekEdited By:
    Updated: Mon, 17 Jun 2019 07:30 AM (IST)

    Bangladesh Vs West Indies ICC Cricket World Cup Expected Playing 11 बांग्लादेश वेस्टइंडीज के खिलाफ अभी प्लेइंग इलेवन में बदलाव नहीं करना चाहेगा। ...और पढ़ें

    Hero Image
    Bangladesh Vs West Indies ICC Cricket World Cup Expected Playing 11: ये है बांग्लादेश की संभावित टीम

    नई दिल्ली, जेएनएन। विश्व कप का 23वां मैच सोमवार को बांग्लादेश और वेस्टइंडीज के बीच होगा। यह मैच टॉन्टन के मैदान पर दोपहर तीन बजे से खेला जाएगा। इस मैच के लिए दोनों टीमें मौसम और पिछले प्रदर्शन के आधार पर खास तैयारी कर रही हैं। माना जा रहा है कि टीमें अपने प्लेइंग इलेवन में बदलाव भी कर सकती हैं। दोनों ही टीम के खिलाड़ी घायल हैं, ऐसे में बदलाव की उम्मीद है। हालांकि, रिपोर्टस के अनुसार माइनर इंजरी होने की वजह से टीमें पुरानी टीम के साथ भी मैदान में उतर सकती हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं बांग्लादेश ने एक मैच में जीत हासिल की थी और दक्षिण अफ्रीका जैसी बड़ी टीम को हराया था। उस वक्त बांग्लादेश के बल्लेबाजों और गेंदबाजों की काफी सराहना की गई थी। ऐसे में बांग्लादेश टीम में कोई भी बदलाव करने से बचेगा और बांग्लादेश पुरानी टीम के साथ ही मैदान में उतर सकता है। वहीं प्लेइंग इलेवन पर कोई फैसला ंमौसम और मैच की स्थिति के आधार पर भी लिया जा सकता है। 

    बांग्लादेश को गेंदबाजी में काफी सुधार करना होगा। कप्तान मशरेफी मुर्तजा खुद भी लय में नहीं है और उन्हें अच्छी गेंदबाजी कर दूसरे खिलाड़ियों को मॉटिवेट करना होगा। वहीं वेस्टइंडीज की परेशानी बड़े खिलाड़ियों का चोटिल होना भी है। आंद्रे रसेल और शेल्डन कोट्रेल इंग्लैंड के खिलाफ पांच ओवर ही गेंदबाजी कर पाए थे।

    संभावित प्लेइंग इलेवन

    तमीम इकबाल

    सौम्य सरकार

    शाकिब-अल-हसन

    मुश्फिकुर रहीम

    महमूदुल्लाह

    लिटन दास

    सब्बीर रहमान

    मशरफे मोर्तजा

    मेहदी हसन मिराज

    मुस्ताफिजुर रहमान

    रूबेल हुसैन। 

    इसके अलावा आप वर्ल्ड कप से जुड़े लाइव अपडेट और रोचक खबरें dainikjagran.com पर पढ़ सकते हैं।  

    शुरू हो गया है क्रिकेट क्विज कॉन्टेस्ट जागरण ऐप पर। रोज जीत सकते हैं स्मार्ट फोन। आज से ही हिस्सा लें। डाउनलोड करें जागरण ऐप।


    Andrioid फोन पर डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें।
    Iphone पर डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें।

    लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप