Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    U19 World Cup: साउथ अफ्रीका के खिलाफ विजयी अभियान जारी रखने उतरेगा भारत, जीतने वाली टीम को मिलेगा फाइनल का टिकट

    Updated: Mon, 05 Feb 2024 06:49 PM (IST)

    U19 World Cup 2024 IND vs SA Semifinal 2024 गत चैंपियन भारत ने टूर्नामेंट में लगातार पांच जीत की बदौलत अंतिम चार में जगह बनाई है। लगभग सभी मुकाबलों में टीम ने अपने आलराउंड प्रदर्शन की बदौलत दबदबा बनाया है। भारतीय टीम किसी विशेष खिलाड़ी पर निर्भर नहीं रही है बल्कि जरूरत पड़ने पर सभी खिलाड़ियों ने योगदान दिया है।

    Hero Image
    सेमीफाइनल में होगा साउथ अफ्रीका से मुकाबला। फाइल फोटो

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप में बेहतरीन फॉर्म में चल रहा भारत अपना अजेय क्रम जारी रखना चाहेगा। मंगलवार को यहां मेजबान साउथ अफ्रीका के खिलाफ आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप के पहले सेमीफाइनल में जीत के प्रबल दावेदार के रूप में उतरेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गत चैंपियन भारत ने टूर्नामेंट में लगातार पांच जीत की बदौलत अंतिम चार में जगह बनाई है। लगभग सभी मुकाबलों में टीम ने अपने आलराउंड प्रदर्शन की बदौलत दबदबा बनाया है। भारतीय टीम किसी विशेष खिलाड़ी पर निर्भर नहीं रही है, बल्कि जरूरत पड़ने पर सभी खिलाड़ियों ने योगदान दिया है।

    मुशीर खान हैं सबसे सफल भारतीय बल्लेबाज

    बल्लेबाज जहां ढेरों रन बनाने में सफल रहे तो वहीं गेंदबाजों को विरोधी टीमों को समेटने में सफलता मिली और जीत का अंतर भी अच्छा खासा रहा। दो शतक और एक अर्धशतक के साथ 18 साल के मुशीर खान मौजूदा टूर्नामेंट के सबसे सफल बल्लेबाज हैं। वह पांच मैच में 83.50 के औसत से 334 रन बना चुके हैं।

    पाकिस्तान से हो सकती है फाइनल में भिड़ंत

    भारत अगर जीत दर्ज करता है तो फाइनल में भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत की संभावना बन सकती है। पाकिस्तान दूसरे सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगा। नॉकआउट मुकाबलों में हालांकि, अलग तरह का दबाव होगा और पहला सेमीफाइनल मुख्य रूप से भारतीय बल्लेबाजों और फार्म में चल रहे साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज क्वेना मफाका के बीच मुकाबला होगा।

    यह भी पढ़ें- NZ Vs SA: कीवी बल्लेबाज Rachin Ravindra ने बल्ले से मचाया गदर, टेस्ट में जड़ा पहला दोहरा शतक, न्यूजीलैंड ने मैच में कसा शिकंजा

    दोनों टीमों के स्क्वाड

    भारतीय टीम। उदय सहारन (कप्तान), अर्शिन कुलकर्णी, आदर्श सिंह, रुद्र मयूर पटेल, सचिन धास, प्रियांशु मोलिया, मुशीर खान, अरावेली अवनीष राव, स्वामी कुमार पांडे, मुरुगन अभिषेक, इनेश महाजन, धनुष गौड़ा, आराध्य शुक्ला, राज लिंबानी और नमन तिवारी।

    साउथ अफ्रीका टीम। युआन जेम्स (कप्तान), एसोसा ऐहेवबा, रईक डेनियल्स, क्वेना मफाका, दीवान मराइस, नकोबानी मोकोएना, रिले नार्टन, रोमाशान पिल्ले, सिफो पोटसाने, एनटांडो जुमा, लुआन-ड्रे प्रिटोरियस, रिचर्ड सेलेट्सवेन, स्टीव स्टोक, डेविड टीगर और ओलिवर व्हाइटहेड।

    यह भी पढ़ें- यह तीन खिलाड़ी ICC Men's Player of the Month के लिए हुए नामित, एक भी नहीं है भारतीय प्लेयर