Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    NZ vs PAK: सेमीफाइनल की दौड़ में बने रहने के लिए पाक-न्यूजीलैंड को जीत जरूरी, लय में लौटना चाहेगी कीवी टीम

    न्यूजीलैंड ने तेज गेंदबाज काइल जैमीसन को टीम में शामिल किया लेकिन टीम इस बात से थोड़ी राहत लेगी कि तेज गेंदबाज लाकी फॉर्ग्यूसन पाकिस्तान के विरुद्ध खेलने के लिए चोट से उबर गए हैं। न्यूजीलैंड के गेंदबाजों को पाकिस्तान के विरुद्ध अच्छा प्रदर्शन करना होगा क्योंकि उन्होंने ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका को क्रमश 388 रन और 357 रन का स्कोर बनाने दिया था।

    By Umesh KumarEdited By: Umesh KumarUpdated: Fri, 03 Nov 2023 06:41 PM (IST)
    Hero Image
    न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के खिलाफ होगा महामुकाबला।

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। चोटिल खिलाड़ियों की समस्या से जूझ रहा न्यूजीलैंड शनिवार को विश्व कप के अपने महत्वपूर्ण मैच में पाकिस्तान से भिड़ेगा, जिसमें दोनों टीमें सेमीफाइनल में पहुंचने की कोशिश के तहत जीत हासिल करने के लिए बेताब होंगी। मैदान की निराशा के अलावा न्यूजीलैंड को अपने चोटिल खिलाड़ियों की समस्या से भी जूझना होगा, क्योंकि तेज गेंदबाज मैट हैनरी दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध चोटिल होने के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इससे न्यूजीलैंड ने तेज गेंदबाज काइल जैमीसन को टीम में शामिल किया, लेकिन टीम इस बात से थोड़ी राहत लेगी कि तेज गेंदबाज लाकी फॉर्ग्यूसन पाकिस्तान के विरुद्ध खेलने के लिए चोट से उबर गए हैं। न्यूजीलैंड के गेंदबाजों को पाकिस्तान के विरुद्ध अच्छा प्रदर्शन करना होगा, क्योंकि उन्होंने ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका को क्रमश: 388 रन और 357 रन का स्कोर बनाने दिया था।

    पाकिस्तान की हालत है खराब

    एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में यह हालांकि, उनके लिए आसान काम नहीं होगा जो छोटी और तेज आउटफील्ड के कारण गेंदबाजों के लिए कठिन मैदान है। दूसरी ओर, पाकिस्तान भले ही मामूली अंतर से ही प्रबल दावेदार दिख रहा हो, लेकिन लगातार चार हार के बाद बांग्लादेश के विरुद्ध जीत भी उसकी कमजोरियों को खत्म करने के लिए नाकाफी है।

    यह भी पढ़ें- IND vs SL: 'उसी का फल है जो मैदान पर जलजला...' भारत के लिए विश्व कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने के बाद शमी ने खोला सफलता का राज

    बाबर आजम के बल्ले से नहीं निकले हैं ज्यादा रन

    पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम की फार्म भी अच्छी नहीं चल रही है और वह अब तक शतक नहीं लगा पाए हैं। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के निदेशक मिकी आर्थर ने शुक्रवार को कहा कि मौजूदा विश्व कप में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के लिए खिलाड़ियों के आसपास कड़ी सुरक्षा व्यवस्था है भी एक बड़ी वजह है क्योंकि इससे वह होटल के कमरों तक ही सीमित रह गए हैं।

    यह भी पढ़ें- 'वो चोटिल नहीं होता तो उसे नहीं मिलता...' पूर्व भारतीय क्रिकेटर का इस खिलाड़ी को लेकर चौंकाने वाला खुलासा