Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिम्बाब्वे ने पाकिस्तान को उसी के घर पर दी मात, सुपर ओवर में जीता मुकाबला

    By Viplove KumarEdited By:
    Updated: Wed, 04 Nov 2020 07:59 AM (IST)

    तीन मैचों की वनडे सीरीज के तीसरे मुकाबले में जिम्बाब्वे ने सुपर ओवर में पाकिस्तान को मात दी। सुपर ओवर में पाकिस्तान की टीम महज 2 पर ऑलआउट हो गई और जिम्बाब्वे ने आसानी से जीत हासिल की।

    जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान को सुपर ओवर में हराया -फोटो ट्विटर पेज

    नई दिल्ली, जेएनएन। जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ एक बेहद ही रोमांचक मुकाबले में जीत हासिल कर सीरीज में एक मैच अपने नाम किया। तीन मैचों की वनडे सीरीज के तीसरे मुकाबले में जिम्बाब्वे ने सुपर ओवर में पाकिस्तान को मात दी। सुपर ओवर में पाकिस्तान की टीम महज 2 पर ऑलआउट हो गई और जिम्बाब्वे ने आसानी से जीत हासिल की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहले बल्लेबाजी करते हुए जिम्बाब्वे ने 6 विकेट पर 278 रन बनाए थे जवाब में पाकिस्तान ने भी 9 विकेट पर इतने ही रन बनाकर स्कोर बराबर किया और मैच टाई हुआ। मैच का फैसला करने के लिए सुपर ओवर कराया गया यहां जिम्बाब्वे की टीम पाकिस्तान पर भारी पड़ी। पाकिस्तान ने दोनों बल्लेबाज सुपर ओवर में चार गेंद ही खेल पाए और जिम्बाब्वे के सामने 2 रन का लक्ष्य था जिसे टीम ने तीसरी गेंद पर ही हासिल कर लिया।

    शॉन विलियमसन का शतक

    जिम्बाब्वे की शुरुआत इस मैच में बेहद खराब रही थी और टॉप आर्डर के तीन बल्लेबाज महज 9, 0 और 1 रन बनाकर आउट हो गए। 22 रन पर तीन विकेट गंवाने के बाद अनुभवी ब्रैंडन टेलर और शॉन विलियमसन ने पारी को संभाला। टेलर 56 रन बनाकर आउट हुए जबकि विलियमसन ने शानदार 116 रन की पारी खेलकर टीम को 278 रन के स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। सिकंदर रजा ने 36 गेंद पर 45 रन की पारी खेली।

    बाबर आजम का शतक

    पाकिस्तान की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही और 4 रन इमाम उल हक के रूप में पहला जबकि 20 रन पर हैदर अली का विकेट गिरा। इसके बाद कप्तान बाबर आजम ने पारी संभाली और एक छोर संभाले रखा। लगातार गिरते विकटों के बीच उनको बहाव रियाज का साथ मिला जिन्होंने 52 रन की पारी खेली। बाबर ने 125 गेंद पर 125 रन बनाते हुए टीम को जीत तक पहुंचाने की कोशिश की लेकिन उनके आउट होने के बाद टीम मैच टाई कराने में ही कामयाब हो पाई।