Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ZIM vs IRE: रोमांच की हदें पार, लो स्कोरिंग मैच में जिम्‍बाब्‍वे ने आयरलैंड को रौंदा; ये खिलाड़ी बना जीत का हीरो

    Updated: Mon, 24 Feb 2025 08:20 AM (IST)

    जिम्‍बाब्‍वे ने आयरलैंड को दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में मात देकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की अजेय बढ़त बना ली है। दोनों टीमों के बीच पहला मैच बार‍िश के कारण रद्द हो गया था। जिम्‍बाब्‍वे और आयरलैंड के बीच दूसरे मैच में कड़ी टक्‍कर हुई लेकिन मेजबान टीम को जीत दिलाने में टोनी मुनयोंगा ने अहम भूमिका निभाई। जिम्‍बाब्‍वे-आयरलैंड के बीच तीसरा टी20 मैच मंगलवार को खेला जाएगा।

    Hero Image
    टोनी मुनयोंगा रहे जिम्‍बाब्‍वे की जीत के हीरो (Pic Courtesy - ZIM Cricket X)

    स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। टोनी मुनयोंगा (43*) की उम्‍दा पारी की बदौलत जिम्‍बाब्‍वे ने रविवार को आयरलैंड को दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में 4 गेंदें शेष रहते तीन विकेट से मात दी। इसके साथ ही जिम्‍बाब्‍वे ने तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज में 1-0 की अजेय बढ़त बनाई। दोनों टीमों के बीच सीरीज का आखिरी मुकाबला मंगलवार को खेला जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि हरारे में खेले गए दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में लो स्‍कोरिंग मैच काफी रोमांचक रहा। आयरलैंड ने पहले बल्‍लेबाजी की और निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 137 रन बनाए। जवाब में जिम्‍बाब्‍वे ने 19.2 ओवर में सात विकेट खोकर लक्ष्‍य हासिल किया। मुनयोंगा को उनकी शानदार पारी के लिए प्‍लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

    यंग ने टॉप ऑर्डर को दहलाया

    आयरलैंड ने मार्क एडेर के रिप्‍लेसमेंट के रूप में क्रैग यंग को शामिल किया, जिन्‍होंने अपनी गति से जिम्‍बाब्‍वे के टॉप ऑर्डर को दहला दिया। यंग ने जिम्‍बाब्‍वे की शुरुआत बिगाड़ते हुए 14 रन के स्‍कोर पर तीन विकेट झटक दिए। उन्‍होंने ब्रायन बेनेट (8), तदीवनाशे मरुमनी (1) और वेस्‍ली मधीवीरे (1) को अना शिकार बनाया।

    फिर कप्‍तान सिकंदर रजा (22) और रेयाल बर्ल (27) ने पारी संभालने का प्रयास किया और टीम को 50 रन के पार पहुंचाया। मगर स्‍कोर 64 तक पहुंचा तब तक दोनों बल्‍लेबाज डगआउट लौट गए। ऐसी नाजुक स्थिति में टोनी मुनयोंगा (43) ने जिम्‍मेदारी संभाली और तशिंगा मुसेकिवा (15) के साथ छठे विकेट के लिए 33 रन की महत्‍वपूर्ण साझेदारी की।

    यह भी पढ़ें: ZIM vs IRE: जिंबाब्वे के इस छोटे पैकेट का बड़ा धमाल, बना डाला धांसू रिकॉर्ड; सचिन-कोहली जैसे दिग्‍गज पिछड़े

    मैच विनर रहे मुनयोंगा

    फिर उन्‍होंने वेलिंगटन मसाकाद्जा (6) के साथ टीम को 100 रन के पार पहुंचाया। मुनयोंगा ने रिचर्ड एनगरावा (12*) के साथ जिम्‍बाब्‍वे को रोमांचक मुकाबले में चार गेंदें शेष रहते जीत दिलाई। मुनयोंगा ने 30 गेंदों में पांच चौके की मदद से नाबाद 43 रन बनाए। आयरलैंड की तरफ से क्रैग यंग ने सबसे ज्‍यादा चार विकेट चटकाए। जोश लिटिल, बेन व्‍हाइट और हैरी टेक्‍टर को एक-एक विकेट मिला।

    जिम्‍बाब्‍वे का सही फैसला

    याद दिला दें कि जिम्‍बाब्‍वे के कप्‍तान ने टॉस जीतकर आयरलैंड को पहले बल्‍लेबाजी के लिए आमंत्रित किया था। आयरिश टीम की शुरुआत खराब रही क्‍योंकि कप्‍तान पॉल स्‍टर्लिंग (1) जल्‍द ही डगआउट लौटे। एनगरावा ने स्‍टर्लिंग को विकेटकीपर मरुमनी के हाथों कैच आउट कराया।

    इसके बाद लोर्कन टकर (46), हैरी टेक्‍टर (28) और कर्टिस कैंफर (26) ने उपयोगी पारियां खेलकर आयरलैंड को 100 रन के पार पहुंचाया।

    मेजबान की दमदार वापसी

    आयरलैंड की टीम बड़े स्‍कोर की तरफ बढ़ रही थी। मगर ट्रेवर गवांडु ने मेहमान टीम के मिडिल ऑर्डर को क्रीज पर जमने नहीं दिया और जिम्‍बाब्‍वे की दमदार वापसी कराई। गवांडु ने लोर्कन टकर, नील रोक (8) और जॉर्ज डॉकरेल (9) को अपना शिकार बनाया। सिकंदर रजा ने टेक्‍टर और कैंफर के महत्‍वपूर्ण विकेट चटकाए।

    इसके बाद आयरलैंड की पारी का पतन शुरू हो गया। गारेथ डेलानी (2), ग्राहम ह्यूम (5), क्रैग यंग (7*) कुछ खास नहीं कर सके। जिम्‍बाब्‍वे की तरफ से ट्रेवर गवांडु सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्‍होंने तीन विकेट चटकाए। सिकंदर रजा और रिचर्ड एनगरावा को दो-दो विकेट मिले। ब्‍लेसिंग मुजरबानी के खाते में एक सफलता आई।

    यह भी पढ़ें: ZIM vs IRE: Ben Curran ने शतक ठोक चकनाचूर किया आयरलैंड का सपना, जिम्बाब्वे ने मैच के साथ जीती सीरीज