Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ZIM vs IRE: जिम्बाब्वे की धरती पर पहली बार Ireland ने वनडे सीरीज पर जमाया कब्जा, Curtis Campher ने धांसू प्रदर्शन से लूटी महफिल

    By Shubham MishraEdited By: Shubham Mishra
    Updated: Sun, 17 Dec 2023 09:50 PM (IST)

    जिम्बाब्वे से मिले 198 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी आयरलैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही और कप्तान पॉल स्टर्लिंग महज 8 रन बनाकर चलते बने। इसके बाद एंड्रयू बालबर्नी को कर्टिस कैम्फर का अच्छा साथ मिला और दोनों ने दूसरे विकेट के लिए मिलकर 70 रन जोड़े। कैम्फर 50 गेंदों में 6 चौके की मदद से 40 रन बनाने के बाद पवेलियन लौटे।

    Hero Image
    ZIM vs IRE: आयरलैंड ने जिम्बाब्वे को तीसरे वनडे में 7 विकेट से हराया

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। कर्टिस कैम्फर के ऑलराउंड दमदार खेल के दम पर आयरलैंड ने जिम्बाब्वे को तीसरे वनडे मुकाबले में 7 विकेट से हार का स्वाद चखाया। जिम्बाब्वे का बैटिंग ऑर्डर एकबार फिर बुरी तरह से फ्लॉप रहा और पूरी टीम 197 रन बनाकर ढेर हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आयरलैंड ने 198 रन के लक्ष्य को 37.5 ओवर में महज 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया। कैम्फर ने गेंद से चार विकेट झटके, जबकि बल्लेबाजी में उन्होंने 40 रन की शानदार पारी खेली। आयरलैंड ने जिम्बाब्वे की धरती पर पहली बार वनडे सीरीज को अपने नाम किया है।

    आयरलैंड ने सील की सीरीज

    जिम्बाब्वे से मिले 198 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी आयरलैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही और कप्तान पॉल स्टर्लिंग महज 8 रन बनाकर चलते बने। इसके बाद एंड्रयू बालबर्नी को कर्टिस कैम्फर का अच्छा साथ मिला और दोनों ने दूसरे विकेट के लिए मिलकर 70 रन जोड़े।

    कैम्फर 50 गेंदों में 6 चौके की मदद से 40 रन बनाने के बाद पवेलियन लौटे। हैरी टेक्टर ने 33 रन का योगदान दिया। बालबर्नी एक छोर संभालकर खड़े रहे और उन्होंने 102 गेंदों पर 82 रन की शानदार पारी खेलते हुए टीम को जीत दिलाई। लॉर्कन टकर ने भी 29 रन का योगदान दिया और वह बालबर्नी नाबाद लौटे।

    यह भी पढ़ेंIND vs SA: बीच मैदान पर टला बड़ा हादसा! शॉट लगाते हुए हवा में उड़ा Shreyas Iyer का बैट; सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

    कर्टिस कैम्फर ने बरपाया गेंद से कहर

    कप्तान पॉल स्टर्लिंग के टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने के फैसले को आयरलैंड के गेंदबाजों ने एकदम सही साबित किया। ग्राहम ह्यूम और कर्टिस कैम्फर ने गेंद से जमकर कहर बरपाया और जिम्बाब्वे के किसी भी बल्लेबाज को क्रीज पर सेट होने का मौका नहीं दिया।

    कैम्फर ने चार विकेट अपने नाम किए, तो ह्यूम की झोली में भी इतने ही विकेट आए। जिम्बाब्वे की ओर से जॉयलॉर्ड गम्बी ही आयरलैंड के गेंदबाजों का टिककर सामना कर सके और उन्होंने 72 रन की दमदार पारी खेली। हालांकि, जॉयलार्ड को दूसरे छोर से किसी भी बल्लेबाज का साथ नहीं मिल सका।