Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    T10: Robin Uthappa का तूफानी अवतार, 9 गेंदों में 44 रन ठोककर गेंदबाजों के उड़ाए होश, टीम को दिलाई धांसू जीत

    By Priyanka JoshiEdited By: Priyanka Joshi
    Updated: Thu, 27 Jul 2023 08:51 AM (IST)

    जिम एफ्रो टी-10 2023 के 17वें मैच में डरबन कलंदर्स और हरारे हरिकेंस के बीच में एक बेहतरीन मुकाबला देखने को मिला। जहां हरारे हरिकेंस ने डरबन कलंदर्स को 24 रन से मात दी। हरारे ने टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 134 स्कोर बनाया था जवाब में डरबन कलंदर्स टीम 10 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 110 रन पर ढेर हो गई।

    Hero Image
    T10 2023: Robin Uthappa ने खेली तूफानी पारी, डबरन कलंदर्स को मिली हार

    नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। जिम एफ्रो टी-10 2023 के 17वें मैच में डरबन कलंदर्स और हरारे हरिकेंस के बीच में एक बेहतरीन मुकाबला देखने को मिला। जहां हरारे हरिकेंस ने डरबन कलंदर्स को 24 रन से मात दी। हरारे ने टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 134 स्कोर बनाया था, जवाब में डरबन कलंदर्स टीम 10 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 110 रन पर ढेर हो गई। इस तरह हरारे हरिकेंस ने 24 रन से मैच अपने नाम किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हरारे हरिकेंस के लिए इस मैच में असली कमाल रॉबिन उथप्पा ने किया, जिन्होंने 23 गेंदों में 53 रन बनाए, इसमें 4 चौके और 5 छक्के शामिल रहे। रॉबिन ने इस मैच में 230 पल्स के स्ट्राइक रे से रन कूटे। उनका साथ रेजिस चकाब्वा ने दिया, जिन्होंने भी 23 गेंद का सामना किया और 43 रन बनाए और अपनी पारी में 4 चौके और 3 छक्के लगाए।

    T10 2023: Robin Uthappa ने खेली तूफानी पारी, डबरन कलंदर्स को मिली हार

    दरअसल, t10 2023 मैच में हरारे हरिकेंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए हरारे हरिकेंस ने निर्धारित 10 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 134 रन का स्कोर खड़ा किया। टीम की तरफ से रॉबिन उथप्पा (Robin Uthappa) ने 23 गेंदों में 5 चौकों और 4 छक्कों की बदौलत 53 रन बनाए और अपनी पारी में 9 गेंदों में 44 रन बाउंड्रीज के जरिए लिए। उनका साथ रेजिस चकाब्वा ने बखूबी निभाया, जिनके बल्ले से 23 गेंदों में 43 रन निकले। वहीं डोनावोन फरेरा ने 12 गेंदों में नाबाद 24 रन की पारी खेली।

    इसके जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी डरबन की टीम पहला झटका टिम सेफर्ट के रूप में लगा। विकेटकीपर बल्लेबाज 6 गेंदों का सामना करते हुए 8 रन के स्कोर पर सस्ते में अपना विकेट गंवा बैठा। इसके बाद आंद्र फ्लैचर और हजरतुल्लाह ज़ज़ई के बीच 92 रनों की साझेदारी हुई। फ्लैचर ने 25 गेंदों में नाबाद 50 रन और जजई ने 28 गेंदों में 49 रन की आतिशी पारी खेली, लेकिन ये दोनों बल्लेबाज टीम को जीत दिलाने में नाकाम रहे। ल्यूक जोंग्वे ने 2 विकेट लेकर टीम के हाथों जीत छीन ली।