WPL 2024 RCB vs UPW LIVE: आरसीबी ने यूपी वॉरियर्स को 2 रन से हराया, शोभना को मिले पांच विकेट
WPL 2024 LIVE RCB vs UPW: महिला प्रीमियर लीग 2024 (WPL 2024) के दूसरे मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की भिड़ंत यूपी वॉरियर्स के साथ भिड़त हुई। आरसीबी ने यूपी को 2 रन से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 157 रन बनाए थे। यूपी 155 रन ही बना सकी।

WPL 2024 LIVE RCB vs UPW: महिला प्रीमियर लीग 2024 (WPL 2024) के दूसरे मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने यूपी वॉरियर्स को दो रन से हरा दिया। शोभना ने पांच विकेट लिए। यूपी को जीत के लिए 158 रन बनाने थे।
पहले बल्लेबाजी करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 157 रन लगाए हैं। टीम की ओर से ऋचा घोष ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 37 गेंदों पर 62 रन की तूफानी पारी खेली। वहीं, मेघना ने 53 रन का योगदान दिया। राजेश्वरी गायकवाड़ ने यूपी की ओर से सर्वाधिक 2 विकेट झटके।
लक्ष्य का पीछा करते हुए यूपी की शुरुआत खराब रही। दूसरे ओवर में ही एलिस हीली आउट हो गई। इसके बाद शोभना ने एक ओवर में दो विकेट लेकर यूपी की पारी को ध्वस्त कर दिया। वहीं, बाद में एक ही ओवर में तीन विकेट लेकर यूपी की कमर ही तोड़ दी। यूपी की तरफ से ग्रेस हैरिस ने सर्वाधिक 38 रन बनाए।
RCB vs UPW Playing 11
यूपी वॉरियर्स प्लेइंग 11: स्मृति मंधाना, सोफिया डिवाइन, साब्बहीनेनी मेघना, एलिसा पैरी, ऋचा घोष, सोफिया मोलिनक्स, जॉर्जिया वेयरहम, श्रेयंका पाटिल, सिमरन बहादुर, शोभना आशा, रेणुका सिंह ठाकुर।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर प्लेइंग 11: एलिसा हीली, सोफिया एक्लीस्टोन, ताहिला मैक्ग्रा, दीप्ति शर्मा, राजेश्वरी गायकवाड़, किरण नवगिरे, वृंदा दिनेश, पूनम खेमनार, श्वेता सहरावत, ग्रैस हैरिस, सायमा ठाकुर।
आरसीबी ने यूपी वॉरियर्स को दो रन से हराया। आखिरी ओवर में जीत के लिए 11 रन चाहिए था। आखिरी गेंद पर 5 रन चाहिए थे लेकिन दो ही रन बने। आरसीबी की तरफ से शोभना ने पांच विकेट चटकाए।
शोभना ने एक ही ओवर में तीन विकेट लेकर यूपी की कमर तोड़ दी है। रोमांचक मुकाबले में यूपी की पारी लड़खड़ा गई है। यूपी को जीत के लिए 18 गेंद पर 30 रन चाहिए।
17 ओवर के बाद यूपी का स्कोर- 128/6
सोफी डिवाइन के ओवर में श्वेता और ग्रेस ने मिलकर 10 रन लिए। ग्रेस और श्वेता के बीच 40 से ज्यादा रन की साझेदारी हो चुकी है।
14 ओवर के बाद यूपी वॉरियर्स का स्कोर- 102/3, श्वेता 22 रन और ग्रेस हैरिस 28 रन बनाकर खेल रही हैं।
यूपी वॉरियर्स को दूसरा झटका लगा है। विंद्रा 18 रन बनाकर स्टंप आउट हुईं। इसके बाद ताहलिया मैक्ग्राथ क्लीन बोल्ड हो गईं। यूपी के लिए मुश्किलें बढ़ गई हैं।
विंद्रा और ताहलिया ने यूपी की पारी को संभाल लिया है। विंद्रा 16 रन और ताहलिया 21 रन बनाकर खेल रही हैं। पहला पावरप्ले समाप्त हो गया है।
7 ओवर के बाद यूपी वॉरियर्स का स्कोर- 43/1
दूसरे ओवर में यूपी वॉरियर्स को पहला झटका लगा। मोलिनेक्स ने उन्हें क्लीन बोल्ड कर दिया। ताहलिया मैक्ग्राथ बल्लेबाजी के लिए आई हैं। हीली 5 रन बनाकर आउट हुईं।
2 ओवर के बाद यूपी का स्कोर- 17/1
ऋचा घोष की शानदार बल्लेबाजी के बूते आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 157 रन लगाए हैं। यानी जीत के लिए यूपी को 158 रन बनाने होंगे।
आरसीबी की टीम को छठा झटका लग गया है। दीप्ति शर्मा ने ऋचा घोष की तूफानी पारी का अंत कर दिया है। ऋचा 62 रन बनाकर चलती बनी हैं। हालांकि, ऋचा अपना काम बखूबी कर गई हैं।
ऋचा घोष ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 31 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। एकदम सही समय पर ऋचा के बल्ले से यह तूफानी पारी निकली है।
राजेश्वरी गायकवाड़ ने एक ही ओवर में आरसीबी को दो बड़े झटके दे दिए हैं। मेघना के बाद अब वेयरहम भी बिना खाता खोले पवेलियन की ओर चल पड़ी हैं।
आरसीबी की टीम ने अपना चौथा विकेट गंवा दिया है। मेघना को 53 रन के स्कोर पर राजेश्वरी गायकवाड़ ने पवेलियन की राह दिखा दी है।
16 ओवर का खेल हो चुका है और आरसीबी ने स्कोर बोर्ड पर 3 विकेट खोकर 124 रन लगा दिए हैं। मेघना 52 और ऋचा घोष महज 30 गेंदों पर 47 रन कूट चुकी हैं। दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 71 रन की पार्टनरशिप हो चुकी है।
मेघना ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 40 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। एक छोर से विकेट गिरने के बावजूद मेघना के बल्ले से निकली कमाल की पारी।
12 ओवर का खेल हो चुका है और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने स्कोर बोर्ड पर 3 विकेट खोकर 78 रन लगा दिए हैं। ऋचा 11 और मेघना 42 रन बनाकर खेल रही हैं।
10 ओवर का खेल हो चुका है और आरसीबी के स्कोर बोर्ड पर 3 विकेट खोकर 64 रन लग गए हैं। मेघना 31 और ऋषा 8 रन बनाकर खेल रही हैं।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को तीसरा झटका एलिसा पैरी के रूप में लगा है। पैरी महज 8 रन बनाकर चलती बनी है। 54 के स्कोर पर आरसीबी ने तीसरा विकेट गंवाया है।
ताहिला मैक्ग्रा ने आरसीबी को बड़ा झटका दिया है। कप्तान स्मृति मंधाना 13 रन बनाकर चलती बनी हैं। मंधाना ने बड़ा शॉट लगाने का प्रयास किया, पर वह शॉट को ठीक तरह से टाइम नहीं कर सकीं।
सोफिया डिवाइन महज एक रन बनाकर पवेलियन की ओर चल पड़ी हैं। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अपना पहला विकेट 13 के स्कोर पर गंवा दिया है।
2 ओवर का खेल हो चुका है और आरसीबी ने स्कोर बोर्ड पर बिना कोई विकेट गंवाए 13 रन लगा दिए है। मंधाना ने अपने बाउंड्री का खाता खोल लिया और इस ओवर में एक चौका एक छक्के जमाया।
यूपी वॉरियर्स प्लेइंग 11: स्मृति मंधाना, सोफिया डिवाइन, साब्बहीनेनी मेघना, एलिसा पैरी, ऋचा घोष, सोफिया मोलिनक्स, जॉर्जिया वेयरहम, श्रेयंका पाटिल, सिमरन बहादुर, शोभना आशा, रेणुका सिंह ठाकुर।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर प्लेइंग 11: एलिसा हीली, सोफिया एक्लीस्टोन, ताहिला मैक्ग्रा, दीप्ति शर्मा, राजेश्वरी गायकवाड़, किरण नवगिरे, वृंदा दिनेश, पूनम खेमनार, श्वेता सहरावत, ग्रैस हैरिस, सायमा ठाकुर।
यूपी वॉरियर्स की कप्तान एलिसा हीली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। यानी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए नजर आएगी।
