UPW vs GG Live Score, WPL : रोमांचक मुकाबले में यूपी वॉरियर्स ने 3 विकेट से हासिल की जीत, हैरिस ने अंत में जड़ा अर्धशतक
WPL 2023 GG vs UPW Score: महिला आईपीएल के तीसरे मुकाबले में यूपी वॉरियर्स ने गुजरात जायंट्स को तीन विकेट से हरा दिया। पहले बैटिंग करते हुए गुजरात ने 6 विकेट के नुकसान पर 169 रन बनाए थे, जिसे यूपी ने किरन नवगिरे (56 रन) और हैरिस के नाबाद 59 रन की बदौलत 7 विकेट के नुकसान पर 175 रन बनाकर हासिल कर लिया।

नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। महिला आईपीएल (WPL) के ओपनिंग मैच में गुजरात जायंट्स को मुंबई के हाथों 143 रन से हार झेलनी पड़ी। आज WPL का तीसरा मुकाबला गुजरात जायंट्स और यूपी वॉरियर्स के बीच खेला गया। मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए रोमांचक मुकाबला में यूपी वॉरियर्स ने गुजरात जायंट्स को तीन विकेट से हरा दिया।
लक्ष्य का पीछा करते हुए यूपी वॉरियर्स की शुरुआत ठीक रही, लेकिन जल्द ही गार्थ के एक ओवर में तीन विकेट गिरने से पारी लड़खड़ा गई। इसके बाद किरन नवगिरे (53 रन) और दीप्ति ने पारी को संभाला।
जब गुजरात को मैच में वापसी करनी थी तो गार्थ ने कराई। उन्होंने अपने स्पेल के तीसरे ओवर में लगातार दो विकेट लेकर यूपी को बैक फुट पर धकेल दिया था। मगर अंत में ग्रेस हैरिस और एकलस्टन की तुफानी पारी में गुजरात मैच हार गई। हैरिस ने 26 गेंद पर ताबड़तोड़ नाबाद 59 रन की पारी खेली।
गुजरात की तरफ से हरलीन देओल ने 46 रन और गार्डनर ने 25 रन बनाए। गुजरात की तेज गेंदबाज गार्थ ने पांच विकेट लिए, लेकिन वह टीम को जीत नहीं दिला सकी। गुजरात ने 6 विकेट के नुकसान पर 169 रन बनाए थे जिसे यूपी की टीम ने 7 विकेट खोते हुए 175 रन बनाकर हासिल कर लिया।
अंत की तीन ओवर में यूपी को जीत के लिए 56 रन चाहिए थे। ग्रेस हैरिस ने ताबड़तोड़ बैटिंग करते हुए 26 गेंद पर हैरिस ने 59 रन की नाबाद पारी खेली और टीम को जीत दिला दी। आखिरी ओवर में दो सिक्स और दो चौके लगे।
एनाबेल सदरलैंड ने देविका वैद्य को आउट किया। 16वें ओवर में 7 रन बने। हैरिस और एकलस्टन क्रीज पर हैं।
16 ओवर के बाद यूपी का स्कोर- 107/7
हैरिस और देविका वैद्य टीम को जिताने की कोशिश कर रही हैं। 15वें ओवर में 8 रन बने। 14वें ओवर में मात्र 4 रन बने थे।
गार्थ ने अपने स्पेल का तीसरा ओवर किया। उन्होंने पहले किरन नवगिरे को आउट किया। उसके बाद सिमरन शेख को बोल्ड कर दिया। इस ओवर में मात्र 2 रन बने।
13 ओवर के बाद यूपी का स्कोर- 88/6
12 ओवर के बाद यूपी वॉरियर्स ने मैच में वापसी की है। मानसी जोशी ने दीप्ति शर्मा को आउट किया और साझेदारी तोड़ी। वहीं किरन ने अपना अर्धशतक पूरा किया।
12 ओवर के बाद यूपी का स्कोर- 86/4
दीप्ति शर्मा और किरन नवगिर धीरे-धीरे स्कोर बोर्ड को बढ़ा रही हैं। किरन 40 रन तो दीप्ति 4 रन बनाकर खेल रही हैं। गुजरात विकेट की तलाश कर रही है।
तीसरे ओवर की पहली गेंद पर एलिसा हीली का विकेट गिरा। गार्थ ने गुजरात को पहली सफलता दिलाई। पांचवी गेंद पर श्वेता सेहरावत भी मानसी जोशी ने कैच किया। तहलिया मैक्ग्रा बिना खाता खोले ही आउट हो गई।
3 ओवर के बाद यूपी का स्कोर- 20/3
यूपी वॉरियर्स की तरफ से एलिसा हीली और श्वेता सेहरावत ओपनिंग करने आई हैं। पहले ओवर में 7 रन बने।
ठोस शुरुआत मिलने के बाद बीच में गुजरात की पारी लड़खड़ाई थी, लेकिन बाद गार्डनर और हरलीन ने 44 रन की साझेदारी की। हरलीन ने 46 रन की पारी खेली। यूपी को जीत के लिए 170 रन बनाने हैं।
देविका के ओवर में हरलीन ने पहली चार गेंद पर लगातार चार चौके लगाए। उसके बाद दो सिंगल मिले।
17 ओवर के बाद गुजरात का स्कोर- 141/5
दीप्ति के ओवर में गार्डनर ने एक चौका लगाया। उसके बाद स्टम्प आउट हो गईं। हेमलता बैटिंग के लिए आईं।
16 ओवर के बाद गुजरात का स्कोर- 123/5
13वें ओवर में मात्र 9 रन बने। 14वें ओवर में गार्डरन ने एक शानदार सिक्स लगाया। हरलीन देओल 23 रन और गार्डनर 18 रन बनाकर खेल रही हैं।
तहलिया मैक्ग्रा ने 11 ओवर किया। इस ओवर में सुषमा वर्मा का विकेट गिरा। ओवर में कुल 11 रन बने।
11 ओवर के बाद गुजरात का स्कोर- 78/4
राजेश्वरी ने अपने अपने ओवर में 9 रन खर्च किए। हरलीन देओल ने आखिरी गेंद पर शानदार चौका जड़ा। हरलीन 14 रन बनाकर खेल रही हैं।
तीन विकेट खोने के बाद गुजरात की रन बनाने की गति थोड़ी धीमी हो गई है। हरलीन ने 9वें ओवर की पांचवीं गेंद पर बाउंड्री लगाकर उस प्रेशर को कम करने की कोशिश की। मैदान पर हरलीन और सुषमा डटी हुई हैं।
गुजरात ने छठे ओवर में 6 रन बनाए। सातवें ओवर में 5 रन और आठवें ओवर में 1 रन ही बनाए। इस ओवर में सदरलैंड का विकेट भी गिरा।
8 ओवर के बाद गुजरात का स्कोर- 51/3
सोफी एकलस्टन गेंदबाजी करने आईं। मेघना ने पहली गेंद पर शानदार चौका मारा। सोफी ने वापसी करते हुए तीसरी गेंद पर मेघना को आउट कर दिया।
दीप्ति शर्मा अपने स्पेल का पहला ओवर करने आईं। इस ओवर में चार रन बने और सोफिया डंकली का विकेट गिरा। हरलीन देओल बैटिंग के लिए आईं हैं।
4 ओवर के बाद गुजरात का स्कोर- 34/1
राजेश्वरी गायकवाड़ अपने स्पेल का दूसरा ओवर करने आईं। इस ओवर में दो चौके लगे। मेघना 20 रन और डंकली 10 रन बनाकर खेल रही हैं। राजेश्वरी के ओवर में 10 रन बने।
अंजली अपने स्पेल का पहला ओवर करने आईं। इस ओवर में मेघना ने दो चौके लगाए तो वहीं, डंकली ने भी दो शानदार चौके लगाए। इस ओवर में कुल 17 रन बने।
2 ओवर के बाद गुजरात का स्कोर- 20-0
राजेश्वरी के पहले ओवर में तीन सिंगल आए। दोनों बल्लेबाज संभल कर खेल रहीं। मेघना 2 रन और डंकली 1 रन बनाकर क्रीज पर हैं।
1 ओवर के बाद गुजरात का स्कोर- 3-0
गुजरात की तरफ से सोफिया डंकली और मेघना ओपनिंग के लिए आई हैं। राजेश्वरी गायकवाड़ पहला ओवर करेंगी।
गुजरात जायंट्स लगातार दूसरे दिन अपना दूसरा मुक़ाबला खेलने जा रही है जबकि यूपी वॉरियर्स का यह पहला मुक़ाबला है। कल की शाम भले ही अच्छी न रही हो लेकिन क्या गुजरात के लिए आज की रात नया सवेरा लेकर आएगी।
गुजरात जायंट्स : सोफ़िया डंकली, सुषमा वर्मा, एस मेघना, दयालन हेमलता, स्नेह राणा हरलीन देओल, तनुजा कंवर, किम गार्थ, एनोबेल सदरलैंड, मानसी जोशी, ऐश्ली गार्डनर
यूपी वॉरियर्स : अलिसा हीली, श्वेता सहरावत, तालिया मैक्ग्रा, दीप्ति शर्मा, ग्रेस हैरिस, सिमरन शेख़ किरण नवगिरे, देविका वैद्य,सोफ़ी एकलस्टन, अंजली सरवानी, राजेश्वरी गायकवाड़
कल की पिच के मुक़ाबले आज घास कम है, स्पिनर्स को हल्की मदद मिल सकती है लेकिन कुलमिलाकर बल्लेबाज़ों के लिए यह पिच मुफ़ीद है। तेज़ गेंदबाज़ों के लिए गेंद आगे डालना अच्छा रहेगा। फिंगर स्पिनर को काफ़ी मदद मिलने के आसार हैं। ड्यू के फैक्टर को देखते हुए पहले गेंदबाज़ी करना अभी भी बुरा विकल्प नहीं है।
गुजरात जायंट्स ने टॉस जीता है। पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। स्नेह राणा कप्तानी करेंगी। चोट के कारण बेथ मूनी नहीं खेल रही।
महिला आईपीएल के ओपनिंग मैच में गुजरात जायंट्स महिला टीम को हार का सामना करना पड़ा था। टीम की कप्तान बेथ मूनी चोटिल हैं। उनके खेलने पर संशय बना हुआ है।
