ICC World Cup Qualifiers: श्रीलंका ने आयरलैंड को 133 रन से हराया, स्कॉटलैंड ओमान पर पड़ा भारी
ICC World Cup Qualifiers: 25 जून को विश्व कप क्वालीफायर ग्रुप बी के दो मैच खेले गए। पहला मैच श्रीलंका ने आयरलैंड को 133 रन से हराया। वहीं, दूसरे मैच में स्कॉटलैंड ने ओमान को 76 रन से हराया। श्रीलंका ने लगातार तीसरी जीत हासिल की है तो वहीं, स्कॉटलैंड ने भी लगातार तीसरी जीत हासिल की। दोनों ही टीमों ने सुपर-6 में जगह बना ली है।

नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। 25 जून को विश्व कप क्वालीफायर ग्रुप बी के दो मैच खेले गए। पहला मैच श्रीलंका ने आयरलैंड को 133 रन से हराया। वहीं, दूसरे मैच में स्कॉटलैंड ने ओमान को 76 रन से हराया।
श्रीलंका ने लगातार तीसरी जीत हासिल की है तो वहीं, स्कॉटलैंड ने भी लगातार तीसरी जीत हासिल की। दोनों ही टीमों ने सुपर-6 में जगह बना ली है। श्रीलंका ने पहले पहले बल्लेबाजी करते हुए 325 रन बनाए थे। जवाब में आयरलैंड 192 रन ही बना सका। हसरंगा ने पांच विकेट चटकाए।
दूसरे मैच मैच में स्कॉटलैंड को ओमान को 76 रन से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कॉटलैंड ने 320 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए ओमान ने 9 विकेट के नुकसान पर 244 रन बनाए। ओमान के बिलाल खान ने पांच विकेट चटकाए। वहीं, स्कॉटलैंड के क्रिस ग्रीव्स ने ओमान के पांच बल्लेबाजों को आउट किया।
जिम्बाब्वे में इस वक्त विश्व कप क्वालीफायर मैच खेले जा रहे है। 10 टीमों के बीच वनडे विश्व कप के बचे दो स्थानों के लिए ये जंग हो रही है। इसमें से चार टीमों का विश्व कप में पहुंचने का सपना टूट चुका है। बीते दिन जिम्बाब्वे ने वेस्टइंडीज को हराकर पूरे प्वाइंट्स टेबल में उलटफेर कर दिया।
IRE vs SL: दोनों टीमों की प्लेइंग-11
आयरलैंड: पॉल स्टर्लिंग, एंडी मैक्ब्राइन, एंड्रयू बालबर्नी (कप्तान), हैरी टेक्टर, लोर्कन टकर (डब्ल्यू), कर्टिस कैम्फर, जॉर्ज डॉकरेल, गैरेथ डेलानी, मार्क अडायर, जोशुआ लिटिल, बैरी मैकार्थी
श्रीलंका: पथुम निसांका, दिमुथ करुणारत्ने, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चैरिथ असलांका, दासुन शनाका (कप्तान), धनंजय डी सिल्वा, वानिंदु हसरंगा, महेश थीक्षाना, कासुन राजिथा, लाहिरू कुमारा
SCO vs Oman: दोनों टीमों की प्लेइंग-11
स्कॉटलैंड: क्रिस्टोफर मैकब्राइड, मैथ्यू क्रॉस (डब्ल्यू), ब्रैंडन मैकमुलेन, रिची बेरिंगटन (सी), टॉमस मैकिन्टोश, माइकल लीस्क, क्रिस ग्रीव्स, मार्क वॉट, सफयान शरीफ, क्रिस सोल, एड्रियन नील
ओमान: कश्यप प्रजापति, जतिंदर सिंह, आकिब इलियास, जीशान मकसूद (कप्तान), मोहम्मद नदीम, शोएब खान, अयान खान, नसीम खुशी (डब्ल्यू), जय ओडेड्रा, फैयाज बट, बिलाल खान
स्कॉटलैंड ने तीन मैच में तीसरी जीत हासिल की। ओमान को 76 रन से हराकर स्कॉटलैंड ने सुपर-6 में जगह बनाई। हालांकि, ओमान ने भी सुपर-6 के लिए क्वालीफाई कर लिया है। क्योंकि आयलैंड और यूएई तीन मैच में एक भी नहीं जीत सकते हैं।
श्रीलंका ने आयरलैंड को 133 रन से हराकर सुपर-6 में जगह बना ली। श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 325 रन बनाए थे। आयरलैंड 192 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। वानेंदु हसरंगा ने पांच विकेट चटकाए।
आयरलैंड को पांचवां झटका। वहीं, ओमान का चौथा विकेट गिरा।
18 ओवर के बाद आयलैंड का स्कोर- 92/5
22 ओवर के बाद ओमान का स्कोर- 73/4
321 रन का पीछा करते हुए ओमान ने 16 ओवर तक 2 विकेट के नुकसान पर 38 रन बना लिए हैं। वहीं, 326 रन का पीछा करते हुए आयरलैंड टीम ने 10 ओवर तक 2 विकेट के नुकसान पर 56 रन बना लिए।
पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने दिमुथ करुणारत्ने की शतकीय पारी और सदीरा समराविक्रमा की 82 रनों की पारी के दम पर 325 रन का स्कोर खड़ा किया और आयरलैंड को जीत के लिए 326 रन का टारगेट दिया।
स्कॉटलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में ब्रैंडन मैक्कलन की शतकीय पारी (136 रन) और रिटर्ज बेरिंग्टन (60 रन) बदौलत 320 रन का स्कोर खड़ा किया। ओमान को जीत के लिए अब 321 रनों की जरूरत है।
श्रीलंकाई टीम की तरफ से दिमुथ करुणारत्ने ने आयरलैंड के खिलाफ खेले जा रहे क्वालीफायर मैच में शतक जड़ दिया है। 216 गेंदों का सामना करते हुए दिमुथ करुणारत्ने ने शानदार शतक ठोका। ये शतक उनके वनडे करियर का पहला शतक है।
ओमान ने स्कॉटलैंड को 2 झटके दिए। 31 ओवर के खेल के बाद स्कॉटलैंड का स्कोर 157 रन है। वहीं, श्रीलंका ने 26 ओवर के खेल तक 2 विकेट के नुकसान पर 167 रन बना लिए है।
आयरलैंड के खिलाफ श्रीलंका टीम की तेज शरुआत नजर आ रही है। टीम की तरफ से पथुम निसंका ने 7 ओवर तक 22 गेंदों पर 20 रन बना लिए है। वहीं, दिमुथ करुणारत्ने ने 16 रन बना लिए हैं। टीम का स्कोर 46 रन पर पहुंच गया है।
वहीं, ओमान के खिलाफ स्कॉटलैंड की शुरुआत खराब रही। पारी के पहले ओवर में टीम ने अपना पहला विकेट गंवाया।
ओमान और स्कॉटलैंड के मैच में ओमान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है।
श्रीलंका और आयरलैंड के बीच विश्व कप क्वालीफायर का मैच खेला जा रहा है। इस मैच में आयरलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और श्रीलंका को मैच में पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया।
