Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pak vs Ned, World Cup 2023: पाकिस्तान ने जीत से किया आगाज, 81 रन से नीदरलैंड्स को हराया

    By Abhishek NigamEdited By:
    Updated: Fri, 06 Oct 2023 09:34 PM (IST)

    पाकिस्‍तान और नीदरलैंड्स के बीच शुक्रवार को हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्‍ट्रीय स्‍टेडियम पर वर्ल्‍ड कप 2023 का दूसरा मुकाबला खेला गया। पाकिस्‍तान ने नीदरलैंड्स को 81 रन से मात देते हुए जीत से आगाज किया।

    Hero Image

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Pak vs Ned 2023 Score: पाकिस्‍तान और नीदरलैंड्स के बीच शुक्रवार को हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्‍ट्रीय स्‍टेडियम पर वर्ल्‍ड कप 2023 का दूसरा मुकाबला खेला गया। पाकिस्तान ने नीदरलैंड्स को 81 रन से हराकर जीत के साथ आगाज किया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाकिस्तान के 286 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए नीदरलैंड्स ने धीमी शुरुआत की। मैक्स ओ'डाड मात्र 5 रन बनाकर आउट हो गए। हालांकि, विक्रमजीत सिंह ने अर्धशतक जड़ा। वह 52 रन बनाकर आउट हुए। 

    इसके बाद ऑलराउंडर बास डी लीडे ने मोर्चा संभाला और 67 रन की पारी खेली। डी लीडे के आउट होते ही नीदरलैंड्स की पारी संभल नहीं सकी और एक बाद एक विकेट गंवाए। पूरी टीम 41 ओवर में 205 रन बनाकर आल आउट हो गई।

    पाकिस्‍तान की पारी का हाल

    बता दें कि साउद शकील (68) और मोहम्‍मद रिजवान (68) के अर्धशतकों की मदद से पाकिस्‍तान ने वर्ल्‍ड कप 2023 के दूसरे मुकाबले में नीदरलैंड्स को 287 रन का लक्ष्‍य दिया। हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्‍ट्रीय स्‍टेडियम में खेले जा रहे मुकाबले में पाकिस्‍तान ने पहले बल्‍लेबाजी की और पूरी टीम 49 ओवर में 286 रन पर ऑलआउट हुई।

    पहले बल्‍लेबाजी का आमंत्रण स्‍वीकार करने वाली पाकिस्‍तान की शुरुआत बेहद खराब रही। 38 रन पर उसके शीर्ष तीन बल्‍लेबाज फखर जमान (15), बाबर आजम (5) और इमाम उल हक (12) पवेलियन लौट गए थे। यहां से साउद शकील और मोहम्‍मद रिजवान ने पारी को संभाला। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 120 रन की शतकीय साझेदारी की।

    नीदरलैंड्स की दमदार वापसी

    आर्यन दत्‍त ने शकील को जुलफिकार के हाथों कैच आउट कराकर इस साझेदारी को तोड़ा। यहां से नीदरलैंड्स ने वापसी की। पाकिस्‍तान ने 20 रन के अंदर अगले दो विकेट गंवा दिए। फिर शादाब खान (32) और मोहम्‍मद नवाज (39) ने अर्धशतकीय साझेदारी करके पाकिस्‍तान की वापसी कराई।

    पाकिस्‍तान का सम्‍मानजनक स्‍कोर

    बास डी लीड ने एक ओवर में शादाब खान और हसन अली को आउट करके पाकिस्‍तान को दबाव में ला दिया। हालांकि, पुछल्‍ले बल्‍लेबाजों के उपयोगी योगदान के कारण पाकिस्‍तान की टीम सम्‍मानजनक स्‍कोर खड़ा करने में कामयाब हुई। नीदरलैंड्स की तरफ से बास डी लीड ने सबसे ज्‍यादा चार विकेट लिए। कॉलिन एकरमैन को दो सफलता मिली। आर्यन दत्‍त, लोगान वान बीक और पॉल वान मीकेरन को एक-एक विकेट मिला।

    Pakistan और Netherlands की संभावित Playing 11

    पाकिस्‍तान की संभावित प्‍लेइंग 11 - फखर जमान, इमाम उल हक, बाबर आजम (कप्‍तान), मोहम्‍मद रिजवान, सलमान अली आघा, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्‍मद नवाज, हसन अली, शाहीन अफरीदी और हैरिस रउफ।

    नीदरलैंड्स की संभावित प्‍लेइंग 11 - विक्रमजीत सिंह, मैक्‍स ओ डाउद, वेस्‍ली बारेसी, बास डी लीड, कॉलिन एकरमैन, स्‍कॉट एडवर्ड्स (कप्‍तान), रेयान क्‍लीन, लोगान वान बीक, रोएलफ वान डर मर्व, शारीज अहमद और पॉल वान मीकेरन।