Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    WI vs PAK 1st T20I: सैम अयूब के तूफान में उड़ा वेस्टइंडीज, पाकिस्तान ने घर में घुसकर पीटा; टी20I में फिर हुई शर्मसार

    Updated: Fri, 01 Aug 2025 10:17 AM (IST)

    WI vs PAK वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में पाकिस्तान ने 14 रनों से जीत दर्ज की। सैम अयूब की शानदार अर्धशतकीय पारी ने पाकिस्तान की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस हार के साथ वेस्टइंडीज की टीम ने लगातार छठा टी20 मुकाबला गंवा दिया है। पाकिस्तान ने इस जीत के साथ सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। वेस्टइंडीज के बल्लेबाज शाई होप का प्रदर्शन निराशाजनक रहा।

    Hero Image
    WI vs PAK 1st T20I: सैम अयूब की फिफ्टी के दम पर जीता पाकिस्तान

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज को पहले T20I में 14 रन से मात दी। सैम अयूब की विस्फोटक बैटिंग ने कैरेबियाई टीम की कमर तोड़ दी। इस हार के साथ वेस्टइंडीज के नाम शर्मनाक रिकॉर्ड जुड़ गया। विंडीज की टीम अब लगातार 6वां T20I मैच हार चुकी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाकिस्तान के खिलाफ टी20I सीरीज के लिए वेस्टइंडीज ने अपनी टीम में बदलाव किए थे, लेकिन उसके बावजूद उसे हार ही झेलनी पड़ी। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने पांच मैचों की टी20I सीरीज में उसे क्लीन स्वीप किया था।

    वहीं, तीन टेस्ट मैचों में भी कंगारू टीम ने उसे 3-0 से मात दी थी। इस तरह अपने घर में मेजबान टीम की लगातार आठवीं हार है। वहीं, पाकिस्तान ने जीत के साथ 1-0 से बढ़त बना ली।

    WI vs PAK 1st T20I: सैम अयूब की फिफ्टी के दम पर जीता पाकिस्तान

    दरअसल, पाकिस्तान (West Indies vs Pakistan) के युवा बल्लेबाज सैम अयूब (Saim Ayub) ने वेस्टइंडीज के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाते हुए पहली ही T20I में जीत की नींव रख दी। अयूब ने सिर्फ 38 गेंदों में 57 रनों की तूफानी पारी खेली, जिसमें 5 चौके और 2 छक्के शामिल थे।

    उनकी आक्रामक शुरुआत ने पाकिस्तानी पारी (WI vs PAK 1st T20I) को तेज रफ्तार दी और मिडिल ऑर्डर ने उस मोमेंटम को बनाए रखा। पाकिस्तान के ओपनर फरहान 14 रन ही बना सके।

    फखर जमान ने 28 और हसन नवाज ने 24 रन की पारी खेली। इस तरह पाकिस्तान ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट पर 178 रन का स्कोर खड़ा किया। विंडीज की टीम की तरफ से शमार जोसेफ ने तीन विकेट सिए, जबकि होल्डर-हुसैन और रोमारियो को एक-एक सफलता मिली। 

    यह भी पढ़ें: बांग्‍लादेश से हार के बाद खुली पाकिस्‍तान की आंखें; वेस्टइंडीज के खिलाफ बाबर, रिजवान और शाहीन की वापसी

    WI vs PAK: वेस्टइंडीज की T20I में लगातार छठी हार

    इसके जवाब में शाई होप की अगुवाई वाली कैरेबियाई टीम एक बार फिर T20I मुकाबले में लड़खड़ा गई। पूरी टीम 20 ओवर में 164 रन पर ही ढेर हो गई। शुरुआत जॉनसन और एंड्रयू ने शानदार की थी। दोनों ने 35-35 रन बनाए थे, लेकिन इसके बाद विकेट गिरने का सिलसिला शुरू हुआ।

    कप्तान शाई होप महज 2 रन बनाकर चलते बने। गुडाकेश खाता तक नहीं खोल पाए। जेसन होल्डर ने नाबाद 30 रन बनाए, जबकि शमार ने नाबाद 21 रन की पारी खेली। इस तरह विंडीज की टीम 164 रन ही बना सकी। यह लगातार वेस्टइंडीज के लिए छठी T20I हार रही है।