Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IML Final: फाइनल में ब्रायन लारा और सचिन होंगे आमने-सामने, वेस्टइंडीज ने आखिरी गेंद पर श्रीलंका को हराया

    श्रीलंका मास्टर्स को अंतिम ओवर में 15 रन की जरूरत थी और गुनारत्ने ने पहली गेंद पर लेंडल सिमंस को छक्का लगाया लेकिन गेंदबाज ने अंतिम गेंद पर गुनारत्ने को आउट करके मैच को शानदार तरीके से वापस खींच लिया। वेस्टइंडीज की टीम इस जीत के साथ फाइनल में पहुंच गई। फाइनल में सचिन तेंदुलकर की अगुआई वाली इंडिया मास्टर्स से होगा।

    By Umesh Kumar Edited By: Umesh Kumar Updated: Sat, 15 Mar 2025 07:00 AM (IST)
    Hero Image
    वेस्टइंडीज मास्टर्स ने श्रीलंका मास्टर्स को 6 रन से हराया।

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। वेस्टइंडीज मास्टर्स ने दिनेश रामदीन के अर्धशतक और ब्रायन लारा की तूफानी पारी की और टीनो बेस्ट के चार विकेट की बदौलत श्रीलंका मास्टर्स पर छह रन की रोमांचक जीत दर्ज की। आखिरी ओवर की आखिरी गेंद पर मिली इस जीत के साथ ही ब्रायन लारा की टीम सचिन तेंदुलकर की अगुवाई वाली इंडिया मास्टर्स के साथ खिताबी मुकाबले में भिड़ेंगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज मास्टर्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही। फॉर्म में चल रहे ड्वेन स्मिथ सस्ते में आउट हो गए। विलियम पर्किन्स (24) और लेंडल सिमंस (17) ने पारी को संभाला और पावरप्ले के तूफान को 43 रनों की साझेदारी के साथ झेला। जैसे ही वे संभलते दिखे, श्रीलंका मास्टर्स ने लगातार दो विकेट चटका दिए। इससे कैरेबियाई टीम 48/3 पर संघर्ष करती हुई नजर आई।

    55 की उम्र में दिखी जबरदस्त फॉर्म

    यहां से कप्तान लारा ने जिम्मेदारी संभाली। 55 साल की उम्र में भी उनका फुटवर्क हमेशा की तरह चुस्त रहा और उनके स्ट्रोक उतने ही शानदार रहे जितने उनके समय में थे। अपने ट्रेडमार्क फ्लॉरिश के साथ गार्ड संभालते ही स्टाइलिश बाएं हाथ के बल्लेबाज लारा ने चैडविक वाल्टन के साथ 60 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी।

    दिनेश रामदीन का तूफानी अर्धशतक

    आक्रामक खेलते हुए वाल्टन ने श्रीलंकाई गेंदबाजों को कड़ी टक्कर दी और 20 गेंद पर 31 रन बनाए। वहीं, ब्रायन लारा ने 33 गेंद का सामना करने के बाद चार चौके और एक छक्के की मदद से 41 रन की पारी खेलकर रिटायर हर्ट हो गए। दूसरी ओर, विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश रामदीन ने बेहतरीन बल्लेबाजी की और विपक्षी टीम पर आक्रमण करते हुए चार चौकों और तीन गगनचुम्बी छक्कों की मदद से 22 गेंद पर 50 रन की तेज पारी खेली।

    आखिरी गेंद पर मिली जीत

    वेस्टइंडीज के 180 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका मास्टर्स ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए। असेला गुनारत्ने एकमात्र बल्लेबाज थे जिन्होंने 42 गेंद पर सात चौकों और एक छक्के की मदद से 66 रन की शानदार पारी खेली। श्रीलंका को आखिरी ओवर में जीत के लिए 15 रन चाहिए थे। पहली गेंद पर गुनारत्ने ने सिक्स लगाकर उम्मीद जताई लेकिन, आखिरी के पांच गेंद पर मात्र दो रन बने और गुनारत्ने आउट भी हो गए।

    संक्षिप्त स्कोर : वेस्टइंडीज मास्टर्स 179/5 (दिनेश रामदीन 50 नाबाद, ब्रायन लारा 41, चैडविक वाल्टन 31; असेला गुणरत्ने 1/14, जीवन मेंडिस 1/26) ने श्रीलंका मास्टर्स 173/9 (असेला गुणरत्ने 66, उपुल थरंगा 30; टीनो बेस्ट 4/27, ड्वेन स्मिथ 2/37) को 6 रन से हराया।