Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    7 साल के बाद वेस्टइंडीज की टीम ने किया ये कमाल, श्रीलंका का किया सूपड़ा साफ

    By Vikash GaurEdited By:
    Updated: Mon, 15 Mar 2021 02:13 PM (IST)

    WI vs SL वेस्टइंडीज की टीम ने सात साल के बाद घरेलू सरजमीं पर किसी टीम को वनडे इंटरनेशनल सीरीज में क्लीन स्वीप किया है। कैरेबियाई टीम ने मेहमान श्रीलंकाई टीम को तीन मैचों की वनडे सीरीज में 3-0 से हरा दिया है।

    Hero Image
    वेस्टइंडीज की टीम ने वनडे सीरीज जीत ली है

    नई दिल्ली, जेएनएन। वेस्टइंडीज और श्रीलंका के बीच सर विवियन रिचर्ड्स क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए तीसरे वनडे मुकाबले में में मेजबान टीम को जीत मिली। श्रीलंका को पांच विकेट से हराकर कैरेबियाई टीम ने तीन मैचों की वनडे सीरीज को 3-0 से जीत कर क्लीन स्वीप कर दिया है। डेरेन ब्रावो (102) के शतक, शाई होप (64) और कप्तान किरोन पोलार्ड (नाबाद 53) के अर्धशतकों के दम पर वेस्टइंडीज ने आखिरी वनडे मैच में जीत हासिल की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस मुकाबले की बात करें तो श्रीलंका ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निचले क्रम के बल्लेबाज वनिंदु हसारंगा के 60 गेंदों पर सात चौकों और तीन छक्के की मदद से नाबाद 80 और आशेन बंडारा के 74 गेंदों पर तीन चौकों और एक छक्के की मदद से खेली गई नाबाद 55 रन की बदौलत 50 ओवर में छह विकेट पर 274 रन बनाए। इसके जवाब में वेस्टइंडीज की टीम को शुरुआती झटके जरूर लगे, लेकिन बाद में शाई होप और डेरेन ब्रावो ने मोर्चा संभाल लिया था।

    275 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम ने ब्रावो के 132 गेंदों पर पांच चौकों और चार छक्कों की मदद से खेली गई 102 रन की पारी, होप के 72 गेंदों पर तीन चौकों और दो छक्कों की मदद से खेली गई 64 रन की पारी और कप्तान पोलार्ड के 42 गेंदों पर चार चौकों और एक छक्के की मदद से खेली गई 53 रनों की पारी के दम पर 48.3 ओवर में पांच विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया और आखिरी वनडे मैच जीतकर सीरीज क्लीन स्वीप कर दी।

    आपको बता दें, साल 2014 के बाद वेस्टइंडीज टीम ने घरेलू सरजमीं पर पहली बार क्लीन स्वीप किया है। ब्रावो को उनकी पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच और शाई होप को सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने के लिए प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया है। इससे पहले खेली गई तीन मैचों की टी20 सीरीज में श्रीलंकाई टीम को 2-1 से करारी हार झेलनी पड़ी थी। अब वनडे सीरीज के बाद 21 मार्च से दोनों देशों के बीच टेस्ट सीरीज शुरू हो रही है।