WI vs BAN: 11 मैचों बाद वेस्टइंडीज को मिली पहली जीत, शेरफाने रदरफोर्ड ने रोका बांग्लादेश का विजयी रथ
बांग्लादेश की टीम काफी कोशिश के बाद भी वेस्टंडीज को पहले वनडे में हरा नहीं सकी और सीरीज की शुरुआत जीत के साथ नहीं कर सकी। शेरफाने रदरफोर्ड ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज को जीत दिलाई। इस जीत के बाद वेस्टइंडीज ने तीन मैचों की वनडे सीरीज मे 1-0 की बढ़त ले ली है। बांग्लादेश को सीरीज जीतने के लिए बाकी के दोनों मैच जीतने होंगे।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। शेरफाने रदरफोर्ड की तूफानी पारी के दम पर मेजबान वेस्टइंडीज ने सेंट किट्स में खेले गए पहले वनडे मैच में बांग्लादेश को पांच विकेट से हरा दिया। इसी के वेस्टइंडीज ने साथ तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है। बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट खोकर 294 रन बनाए थे। वेस्टइंडीज ने 47.4 ओवरों में पांच विकेट खोकर ये लक्ष्य हासिल कर लिया। ये वेस्टइंडीज की बांग्लादेश के खिलाफ 11 वनडे मैचों के बाद पहली जीत है।
रदरफोर्ड ने इस मैच में 80 गेंदों का सामना कर 113 रनों की पारी खेली जिसमें सात चौके और आठ छक्के शामिल रहे। उनके अलावा कप्तान शाई होप ने 88 गेंदों का सामना करते हुए 86 रन बनाए। उनकी पारी में तीन चौके और चार छक्के शामिल रहे। जस्टिन ग्रीव्स 41 रन बनाकर नाबाद रहे।
यह भी पढ़ें- Sherfane Rutherford ने रिकॉर्ड्स बुक को दहलाया, टी10 लीग के इतिहास में शतक जड़ने वाले बने पहले बल्लेबाज- Video
लड़खड़ा गई थी विंडीज
295 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम शुरुआत में दो विकेट जल्दी चटकने से लड़खड़ा गई थी। ब्रेंडन किंग ने 17 गेंदों पर नौ रन बनाए और वह तंजीम हसन साकिब की गेंद पर आउट हुए। दूसरे सलामी बल्लेबाज इविन लुइस को नाहिद राणा ने पवेलियन की राह दिखाई। उन्होंने 31 गेंदों पर 16 रन बनाए। 27 रनों पर दो विकेट खोने के बाद मेजबान टीम को कैसी कार्टी और होप ने संभाला। ये दोनों टीम के स्कोर को 94 तक ले गए। यहीं कार्टी रिशाद हुसैन की गेंद पर आउट हो गए।
After losing 11 consecutive ODIs, West Indies beat Bangladesh in an ODI after six long years. 🤯
— All Cricket Records (@Cric_records45) December 9, 2024
Last 12 WI vs BAN ODI results:
- WI lost by 8 wickets, 2018.
- WI lost by 8 wickets, 2019.
- WI lost by 5 wickets, 2019.
- WI lost by 5 wickets, 2019.
- WI lost by 7 wickets, 2019.… pic.twitter.com/geHUKps4Rq
होप को फिर साथ मिला रदरफोर्ड का और दोनों ने 99 रनों की साझेदारी कर वेस्टइंडीज को मैच में ला दिया। होप शतक से चूक गए और मेहदी हसन मिराज की गेंद पर आउट हो गए। 288 के कुल स्कोर पर रदरफोर्ड को सौम्य सरकार ने पवेलियन भेज दिया। हालांकि, तब तक विंडीज की जीत तय हो गई थी। ग्रीव्स और रोस्टन चेज (नाबाद 2) ने जीत की औपचारिकताएं पूरी की।
ऐसी रही बांग्लादेश की पारी
इससे पहले, बांग्लादेश की तरफ से तीन बल्लेबाजों ने अर्धशतक जमाए जिनके दम पर टीम एक अच्छा स्कोर खड़ा करने में सफल रही। सलामी बल्लेबाज तंजीद हसन ने 60 रन बनाए। अपनी पारी में इस बल्लेबाज ने 60 गेंदों का सामना करते हुए छह चौके और तीन छक्के मारे। कप्तान मिराज ने एक बार फिर बल्ले का दम दिखाया और 101 गेंदों पर छह चौके, एक छक्के की मदद से 74 रनों की पारी खेली। महामुदुल्लाह 50 रन बनाकर नाबाद रहे। जाकेर अली दो रनों से अर्धशतक से चूक गए। उन्होंने 40 गेंदों पर तीन चौके और तीन छक्कों की मदद से 48 रन बनाए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।