Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रुतुराज गायकवाड़ ने नाबाद 124 रन बनाकर अपनी टीम को दिलाई जीत, युवराज सिंह ने बनाए नाबाद 12 रन और लिए एक विकेट

    Vijay Hazare Trophy 2022 रितुराज गायकवाड़ ने 123 गेंदों पर 7 छक्के व 8 चौकों की मदद से नाबाद 124 रन की पारी खेली और इस टूर्नामेंट में उनका बेहतरीन फार्म जारी रहा। गायकवाड़ ने इस टूर्नामेंट की पिछली छह पारियों में पांचवां शतक लगाया।

    By Sanjay SavernEdited By: Updated: Sat, 12 Nov 2022 05:23 PM (IST)
    Hero Image
    रुतुराज गायकवाड़ ने नाबाद 124 रन की पारी खेली (एपी फोटो)

    नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। विजय हजारे ट्राफी 2022 के एलीट ग्रुप ई के राउंड 1 के एक मुकाबले में रेलवे ने महाराष्ट्र को 7 विकेट से हरा दिया और इस सीजन की अच्छी शुरुआत की। रेलवे की जीत में टीम के कप्तान व ओपनर बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ की नाबाद शतकीय पारी का बड़ा योगदान रहा और टूर्नामेंट में उनका बेहतरीन फार्म जारी रहा। इस मैच में महाराष्ट्र ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 8 विकेट पर 218 रन बनाए तो वहीं इसके जवाब में रेलवे ने 38.2 ओवर में 3 विकेट पर 219 रन बनाकर 7 विकेट से मैच को जीत लिया। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रुतुराज ने खेली नाबाद 124 रन का पारी

    इस मैच में रेलवे को जीत के लिए 219 रन का आसान लक्ष्य मिला था और इसके जवाब में रेलवे की तरफ से ओपनिंग के लिए कप्तान रुतुराज गायकवाड़ और राहुल त्रिपाठी आए। दोनों के बीच पहले ही विकेट के लिए 165 रन की बड़ी ही मजबूत साझेदारी हुई और टीम की जीत लगभग यहीं तय हो गई। राहुल को 75 रन पर करन शर्मा ने कैच आउट करवा दिया तो वहीं केदार दाधव एक रन बनाकर युवराज सिंह की गेंद पर बोल्ड हो गए तो वहीं आजिम काजी 2 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद रुतुराज गायकवाड़ ने अंकित बावने के साथ मिलकर टीम को जीत दिला दीष बवाने ने 10 रन की पारी खेली।

    रितुराज गायकवाड़ ने 123 गेंदों पर 7 छक्के व 8 चौकों की मदद से नाबाद 124 रन की पारी खेली और इस टूर्नामेंट में उनका बेहतरीन फार्म जारी रहा। गायकवाड़ ने इस टूर्नामेंट की पिछली छह पारियों में पांचवां शतक लगाया है। इन पारियों में पांच पारियां साल 2021 की है जबकि एक पारी साल 2022 की है जो इस मैच का है। उनकी पिछली छह पारियों के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने इस टूर्नामेंट में कुछ ऐसे रन बनाए हैं। 

    रुतुराज गायकवाड़ की पिछली छह पारियों में विजय हजारे ट्राफी में प्रदर्शन-

    136 रन- (112 गेंद), 2021

    154* रन - (143 गेंद), 2021

    124 रन - (129 गेंद), 2021

    21 रन - (18 गेंद), 2021

    168 रन - (132 गेंद), 2021

    124* रन- (123 गेंद), 2022

    वहीं इस मैच में पहली पारी में महाराष्ट्र की टीम ने 218 रन बनाए थे जिसमें ओपनर बल्लेबाज शिवम चौधरी ने 46 रन तो वहीं विवेक सिंह ने 32 रन की पारी खेली। मो. सैफ ने टीम के लिए 22 रन का योगदान दिया जबकि अरिंदम घोष ने सिर्फ 5 रन बनाए। इनके अलावा उपेंद्र यादव ने 21 रन, शुभम चौके ने 22 रन व कप्तान करन शर्मा ने 40 रन की पारी खेली। युवराज सिंह ने 14 गेंदों पर नाबाद 12 रन बनाए जबकि उन्होंने 7 ओवर में 36 रन देकर एक विकेट भी लि