Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिनेश कार्तिक ने ठोकी दमदार फिफ्टी, टीम को दिलाई शानदार जीत

    By Vikash GaurEdited By:
    Updated: Wed, 25 Sep 2019 10:12 AM (IST)

    Vijay Hazare Trophy 2019 Tamil Nadu vs Rajasthan विजय हजारे ट्रॉफी के पहले राउंड का एक मुकाबला मेजबान राजस्थान और तमिलनाडु की टीम के बीच खेला गया।

    दिनेश कार्तिक ने ठोकी दमदार फिफ्टी, टीम को दिलाई शानदार जीत

    नई दिल्ली, जेएनएन। Vijay Hazare Trophy 2019 Tamil Nadu vs Rajasthan: विजय हजारे ट्रॉफी के पहले राउंड का एक मुकाबला मेजबान राजस्थान और तमिलनाडु की टीम के बीच जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में खेला गया। इस मुकाबले में मेहमान टीम तमिलनाडु ने बाजी मार ली, जिसकी कप्तानी टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक कर रहे हैं। तमिलनाडु ने राजस्थान की टीम को 6 विकेट से मात दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस मुकाबले में तमिलनाडु के कप्तान दिनेश कार्तिक ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। ऐसे में पहले बल्लेबाजी करते हुए महिपाल लोमरोर की कप्तानी वाली राजस्थान की टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 261 रन बनाए, जिसमें अर्जित गुप्ता ने 77 रन, राहुल चाहर ने 48 रन, अशोक मेनारिया ने 35 रन और तजिंदर सिंह ने 29 रन की पारी खेली। तमिलनाडु की ओर से कृष्णमूर्ति विगनेश ने 3, एम मोहम्मद और रविश्रीनिवासन ने 2-2 विकेट चटकाए।

    262 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी तमिलनाडु की टीम ने ये लक्ष्य 6 विकेट रहते 48 ओवर में हासिल कर लिया। तमिलनाडु की ओर से अभिनव मुकुंद ने 75, बाबा अपराजित ने 52, कप्तान दिनेश कार्तिक ने नाबाद 52 और शाहरुख खान ने नाबाद 48 रन बनाकर टीम को आसान जीत दिलाई। राजस्थान की ओर से अनिकेत चौधरी, खलील अहमद और अभिमन्यु लांबा को एक-एक विकेट मिला। बता दें कि ये विजय हजारे ट्रॉफी मंगलवार 24 सितंबर से शुरू हुई है।

    कार्तिक वर्ल्ड कप में हुए थे फ्लॉप

    वर्ल्ड कप 2019 में फ्लॉप हुई दिनेश कार्तिक को वनडे और टी20 टीम के साथ-साथ टेस्ट टीम से भी ड्रॉप कर दिया गया है। ऐसे में घरेलू क्रिकेट में खेलकर दिनेश कार्तिक फिर से टीम में वापसी करना चाहते हैं। यही कारण है कि राजस्थान के खिलाफ दिनेश कार्तिक ने 52 गेंदों में 4 चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 52 रन की पारी खेलकर टीम को शानदार जीत दिलाई।