T20 WC USA vs IRE Highlights: पाकिस्तान के अरमानों पर फिरा पानी, बारिश में धुला मुकाबला; अमेरिका सुपर 8 में पहुंची
T20 WC USA vs IRE Highlights: टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के 30वें मैच में शुक्रवार को मेजबान अमेरिका टीम का सामना आयरलैंड से होना था। यह मैच फ्लोरिडा के सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम टर्फ ग्राउंड में खेला जाना था। हालांकि, बारिश और फिर पिच गीली होने के चलते यह मैच नहीं खेला जा सका। दोनों टीमों को 1-1 अंक से संतोष करना पड़ा और अमेरिका सुपर 8 में पहुंच गई।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के 30वें मैच में शुक्रवार को मेजबान अमेरिका टीम का सामना आयरलैंड से होना था। यह मैच फ्लोरिडा के सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम टर्फ ग्राउंड में खेला जाना था।
हालांकि, बारिश के कारण यह मैच रद्द् हो गया है। ऐसे में दोनों टीमों को 1-1 अंक मिला है। इसके साथ ही पाकिस्तान के अरमानों पर पानी फिर गया है और टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई। दूसरी ओर अमेरिकी टीम सुपर 8 में पहुंच गई है।
टूर्नामेंट में अमेरिका का प्रदर्शन
टूर्नामेंट में अमेरिका का प्रदर्शन बेहतरीन रहा। कमजोर मानी जा रही मेजबान टीम ने 4 में से 2 मुकाबले अपने नाम किए। 1 में टीम को हार मिली और 1 मैच रद्द भी हुआ। 5 अंकों के साथ टीम ने अगले दौर में जगह बनाई।
अपने पहले मैच में USA ने कनाडा को 7 विकेट से मात दी थी। पाकिस्तान के खिलाफ दूसरा मैच टाई रहा था, लेकिन सुपर ओवर में अमेरिका ने जीत दर्ज की थी। तीसरे मैच में अमेरिका को भारतीय टीम के हाथों 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था।
पिच गीली होने के कारण टॉस में देरी हो रही है। ताजा अपडेट के मुताबिक अगला इस्पेक्शन रात 11:45 बजे होगा। दोनों टीमों के बीच 5-5 ओवर का मैच हो सकता है।
जैसे-जैसे टॉस में देरी हो रही है, पाकिस्तान की धड़कने भी बढ़ रही हैं। अगर बारिश के कारण यह मैच धुलता है तो दोनों टीमों को 1-1 अंक मिलेगा। ऐसी स्थिति में अमेरिका सुपर 8 में पहुंच जाएगी और पाकिस्तान का सपना टूट जाएगा।
फ्लोरिडा में बादल छाए हुए हैं। इस बीच 9 बजे अंपायर्स ने मैदान का निरीक्षण किया। अब अगला इंस्पेक्शन रात 10 बजे होगा।
फ्लोरिडा में फिर से बादल छा गए हैं। हालांकि, बारिश नहीं हुई है। अंपायर 9 बजे एक बार फिर मैदान का इंस्पेक्शन करने मैदान पर पहुंचे हैं।
पिच गीली होने के कारण टॉस में देरी हो रहा है। अगला इंस्पेक्शन 9 बजे होगा। इससे पहले अंपायर ने 8 बजे मैदान का निरीक्षण किया था।
अमेरिका और कनाडा के बीच मैच में पिच गीली होने के कारण देरी हो रही है। इस मुकाबले का टॉस भारतीय समय अनुसार 7:30 बजे होना था।
पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), एंड्रयू बालबर्नी, लोर्कन टकर (विकेटकीपर), हैरी टेक्टर, कर्टिस कैम्फर, जॉर्ज डॉकरेल, बेंजामिन व्हाइट, जोश लिटिल, मार्क अडायर, गैरेथ डेलानी, बैरी मैक्कार्थी।
मोनांक पटेल (कप्तान) (विकेटकीपर), स्टीवन टेलर, एंड्रीज गौस, आरोन जोन्स (उप कप्तान), कोरी एंडरसन, नितीश कुमार, जसदीप सिंह, हरमीत सिंह, शैडली वान शल्कविक, सौरभ नेत्रावलकर, अली खान।
