Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    The Hundred Women: ओवल इंविंसिबल्स बनी चैंपियन, साउदर्न ब्रेव को हराकर पहले सीजन का खिताब जीता

    By TaniskEdited By:
    Updated: Sun, 22 Aug 2021 09:41 AM (IST)

    ओवल इनविंसिबल्स ने साउदर्न ब्रेव को हराकर द हंड्रेड विमेंस के पहले सीजन का खिताब जीत लिया। इनविंसिबल्स ने फाइनल में 48 रन से जीत दर्ज की। टीम की ओर वे मैरिजान काप के शानदार आलराउंडर प्रदर्शन दिखाया।

    Hero Image
    ओवल इनविंसिबल्स ने द हंड्रेड विमेंस के पहले सीजन का खिताब जीता। (फोटो- रायटर)

    नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। ओवल इनविंसिबल्स ने साउदर्न ब्रेव को हराकर द हंड्रेड विमेंस के पहले सीजन का खिताब जीत लिया। इनविंसिबल्स ने फाइनल में 48 रन से जीत दर्ज की। टीम की ओर वे मैरिजान काप के शानदार आलराउंडर प्रदर्शन दिखाया। इस दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी ने 18 गेंदों में केवल 9 रन देकर 4 विकेट चटकाए। इससे पहले उन्होंने 26 रनों की तेज पारी खेली और टीम का स्कोर 100 गेंदों में 8 विकेट पर 121 रन तक पहुंचाया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    काप ने इनविंसिबल्स के लिए गेंदबाजी की शुरुआत की और ब्रेव की कमर तोड़कर रख दी। उन्होंने 6 गेंदों में तीन विकेट लिए। उन्होंने डेनियल व्याट (0), गैबी लुईस (0) और सोफिया डंकले (0) को आउट करके ओवल इनविंसिबल्स की मैच में स्थिति मजबूत कर दी। साउदर्न ब्रेव की ओर से स्टैफनी टेलर 18 और फाई मोरिस ने 23 रन ही कुछ संघर्ष दिखा सकीं। टीम 98 गेंदों में 73 रन पर आउट हो गई।

    122 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए ब्रेव की टीम कभी लय में ही नहीं दिखी। टीम ने 3 विकेट पर 2 दो रन पर गंवा दिए थे। इसके बाद 14 रन पर ही उसके 6 विकेट हो गए। टीम का स्कोर 29 रन पर 7 विकेट था। इसके बाद कुछ देर तक पारी संभली। टीम को आठवां झटका 62 के स्कोर पर तारा नोरिस के तौर पर लगा। 63 रन पर 9 विकेट गिरा। फाई मोरिस आउट हुईं। 73 के स्कोर पर लारेन बेल के तौर पर आखिरी विकेट गिरा।

    काप ने 14 गेंदों में 4 चौके की मदद से 26 रन बनाने के बाद 18 गेंदों में 9 रन देकर पर 4 विकेट लिए। इससे पहले ओवल इनविंसिबल्स की कप्तान वैन नीक्रिक ने 29 गेंदों 26 रनों की पारी खेली। इसके अलावा फ्रैन विल्सन ने 29 गेंदों में 25 रन बनाए। काप और एलिसा कैप्सी 12 गेंदों में 18 रन ने टीम का स्कोर 121 तक पहुंचाया।  मैरिजान काप प्लेयर आफ द मैच और वैन नीक्रिक प्लेयर आफ द टूर्नमेंट रहीं।