IND vs PAK: निखिल और माजिद की आंधी में उड़ा पाकिस्तान, दिव्यांग चैंपियंस ट्रॉफी में भारत ने 109 रन से दी करारी शिकस्त
दिव्यांग चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत ने दमदार शुरुआत की है। अपने पहले लीग मुकाबले में चिरप्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को 109 से करारी शिकस्त दी। भारत की इस शानदार जीत में निखिल और माजिद ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। 161 रन के टारगेट के जवाब में पाकिस्तान की पूरी टीम 51 रन बनाकर सिमट गई। श्रीलंका में इस टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। दिव्यांग चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत ने दमदार शुरुआत की है। अपने पहले लीग मुकाबले में चिरप्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को 109 से करारी शिकस्त दी। भारत की इस शानदार जीत में निखिल और माजिद ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। 161 रन के टारगेट के जवाब में पाकिस्तान की पूरी टीम 51 रन बनाकर सिमट गई।
मैच में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पाकिस्तान के खिलाफ पावरप्ले में दिव्यांग टीम इंडिया की शानदार शुरुआत रही। पहले 6 ओवर के बाद भारत का स्कोर 43/1 रहा। भारत की तरफ से डेब्यूटेंट निखिल मन्हास ने एक यादगार पारी खेली।
A debut to remember! 🌟🏏
— Differently Abled Cricket Council of India (@dcciofficial) January 12, 2025
Nikhil Manhas shines bright with a sensational fifty in his very first match for the Indian PD Cricket Team! 🇮🇳🔥 pic.twitter.com/dVhwIhEQuA
निखिल ने डेब्यू मैच में जड़ा अर्धशतक
निखिल मन्हास ने 47 गेंद का सामना करते हुए 59 रन की तेज पारी खेली। अपनी इस पारी के दौरान निखिल ने तीन चौके और तीन छक्के जड़े। कप्तान विक्रांत केनी ने भी निखिल का अच्छा साथ दिया। कप्तान ने 23 गेंद पर 37 रन की आकर्षक पारी खेली।
अंत के ओवरों में कुनाल ने कैमियों पारी खेल टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचा दिया। कुनाल ने 31 गेंद पर 30 रन की उम्दा पारी खेली। टीम इंडिया ने पाकिस्तान के सामने 19 ओवर में 161 रन का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखा। पाकिस्तान की तरफ से वाकिफ शाह ने चार ओवर में 22 रन देकर 2 विकेट चटकाए।
भारतीय गेंदबाजों की घातक गेंदबाजी
लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान 12.1 ओवर में महज 51 रन बनाकर ढेर हो गई। पाकिस्तान का को भी बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों का ज्यादा देर तक सामना नहीं कर सका। पाकिस्तान की तरफ से अब्दुल खालिद ने सर्वाधिक 13 रन का स्कोर किया।
Victory by a landslide! 🏏🔥
— Differently Abled Cricket Council of India (@dcciofficial) January 12, 2025
Team India dominates Pakistan with a massive 109-run win in the second match of the Quadrature Series! 🇮🇳💪
A stellar performance by our champions, showcasing skill, determination, and teamwork at its finest. 🌟 pic.twitter.com/N4usuegtB9
माजिद ने लिए तीन विकेट
इसके अलावा अब्दुल्लाह इजाज ने 11 रन बनाए। बाकि कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा तक नहीं छू सका और एक बाद एक विकेट गंवाए। भारत की तरफ से माजिद ने दो ओवर में 11 रन देकर तीन विकेट चटकाए। वहीं, राधिका प्रसाद और जितेंद्र को दो-दो विकेट मिले।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।