TNPL 2023 Final Highlights: Lyca Kovai Kings के सिर सजा TNPL 2023 का ताज, नेल्लाई रॉयल किंग्स को 104 रन से हराया
TNPL 2023 Final LIVE: लायका कोवई किंग्स ने तमिलनाडु प्रीमियर लीग 2023 का खिताब अपने नाम कर लिया है। 12 जुलाई को खेले गए फाइनल मुकाबले में लायका कोवई किंग्स ने नेल्लाई रॉयल किंग्स को 104 रन से हराया।

TNPL 2023 Final LIVE: लायका कोवई किंग्स ने तमिलनाडु प्रीमियर लीग 2023 का खिताब अपने नाम कर लिया है। 12 जुलाई को खेले गए फाइनल मुकाबले में लायका कोवई किंग्स ने नेल्लाई रॉयल किंग्स को 104 रन से हराया।
लायका किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 205 रन स्कोर बोर्ड पर लगाए हैं। टीम की ओर से सुरेश कुमार ने 57 रन की शानदार पारी खेली। इसके जवाब में नेल्लाई रॉयल किंग्स की बल्लेबाजी खराब रही। टीम ने लगातार विकेट गंवाए और टीम 15 ओवर में 101 रन ही बना सकी। इस तरह लायका कोवई किंग्स को 104 रन से जीत मिली।
नेल्लाई किंग्स का प्रदर्शन सेमीफाइनल में बेहद शानदार रहा था और टीम ने डिंडीगल ड्रैगंस को मात देते हुए फाइनल का टिकट हासिल किया है। वहीं, लायका कोवई किंग्स ने ग्रुप स्टेज में टॉप पर रहते हुए डायरेक्ट खिताबी मुकाबले में अपनी जगह बनाई है। दोनों ही टीमें कागज पर काफी दमदार नजर आ रही है। ऐसे में फाइनल मैच बेहद रोमांचक होने की उम्मीद है।
लायका कोवई किंग्स TNPL 2023 की चैंपियन बन गई है। लायक कोवई किंग्स ने फाइनल मैच में नेल्लाई रॉयल किंग्स को 104 रन से हराया।
நாங்க தான் gethu nu காட்டிட்டாங்க!🔥#TNPL2023🏏#GethuKaatuvoma#sekkalisingamla#TNPLonstarsports#TNPLonfancode#NammaAatamAarambam💥#NammaOoruNammaGethu💪🏼 pic.twitter.com/w36aw6Yri8
— TNPL (@TNPremierLeague) July 12, 2023
14 ओवर के बाद नेल्लाई रॉयल किंग्स का स्कोर 9 विकेट के नुकसान पर 94 रन हो गया है। नेल्लाई टीम की पारी लड़खड़ा गई है। अब टीम को जीत के लिए 34 गेंदों में 111 रन की दरकार है। ऐसे में ये मैच साफ तौर पर लायका कोवई किंग्स की झोली में जाता हुआ नजर आ रहा है।
पारी के 8वें ओवर में नेल्लाई रॉयल किंग्स के लगातार दो विकेट गिरे। ऋतिक ईश्वरन और सोनू यादव को सुब्रमण्यम ने अपने जाल में फंसाया और टीम को सफलता दिलाई। 8 ओवर के बाद नेल्लाई रॉयल किंग्स का स्कोर 62/6 रहा। टीम को जीत के लिए 144 रन की जरूरत है
नेल्लाई रॉयल किंग्स का पारी के पांच ओवर तक अपने तीन विकेट गंवा दिए है। पांचवें ओवर की आखिरी गेंद पर शाहरुख ने अरुण कार्तिक को चलता किया। इस दौरान अरुण 27 रन बना सके। 5 ओवर के बाद नेल्लाई रॉयल किंग्स का स्कोर 40/3 रहा।
206 रन का पीछा करते हुए नेल्लाई रॉयल किंग्स की खराब शुरुआत रही। टीम की तरफ से श्री निरंजन बिना खाता खोले ही और गुरुस्वामी अजितेश 2 गेंदों पर 1 रन बनाकर बोल्ड हुए। 2 ओवर के बाद नेल्लाई रॉयल किंग्स का स्कोर 3/2 रहा।
206 रन का पीछा करते हुए नेल्लाई रॉयल किंग्स की बल्लेबाजी शुरू हो चुकी है। टीम की तरफ से अरुण कार्तिक और श्री निरंजन की जोड़ी क्रीज पर मौजूद है।
20 ओवर में पहले बल्लेबाजी करते हुए लायका किंग्स ने 5 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 205 रन लगाए हैं। यू मुखीलेश ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 51 रन की शानदार पारी खेली।
14 ओवर का खेल हो चुका है और लायका किंग्स ने स्कोर बोर्ड पर 4 विकेट खोकर 122 रन लगा दिए हैं। मुखीलेश 28 रन बनाकर खेल रहे हैं। वहीं, उर रहमान उनका 8 रन बनाकर साथ दे रहे हैं।
सोनू यादव ने नेल्लाई किंग्स को बड़ी सफलता दिलाई है। सुरेश कुमार की 57 रन की आतिशी पारी का अंत सोनू ने कर दिया है।
सुरेश कुमार ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए महज 29 गेंदों पर अर्धशतक पूरा कर लिया है। इसके साथ ही लायका किंग्स ने 100 रन का आंकड़ा भी पार कर लिया है।
8 ओवर का खेल हो चुका है और लायका किंग्स ने 2 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 60 रन लगा दिए हैं। सुरेश कुमार का बल्ला बोल रहा है और वह 33 रन पर पहुंच चुके हैं।
संदीप वॉरियर ने लायका किंग्स को दूसरा झटका दे दिया है। संदीप ने मोहन को 12 रन के स्कोर पर पवेलियन की राह दिखाई है।
लायका किंग्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही है और एस सुजॉय महज 7 रन बनाकर चलते बने हैं।
LKK won the toss and chose to bat!🥳#TNPL2023🏏#GethuKaatuvoma#sekkalisingamla#TNPLonstarsports#TNPLonfancode#NammaAatamAarambam💥#NammaOoruNammaGethu💪🏼 pic.twitter.com/P1oPY6myNG
— TNPL (@TNPremierLeague) July 12, 2023
फाइनल मुकाबले में लायका किंग्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। यानी नेल्लाई किंग्स की टीम पहले गेंदबाजी करती हुई नजर आएगी।