T20 WC 2024 WI vs NZ Highlights: वेस्टइंडीज ने जीत की हैट्रिक के साथ सुपर-8 में की एंट्री, न्यूजीलैंड रेस से लगभग हुआ बाहर
T20 World Cup 2024 WI vs NZ Updates: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के 26वें मैच में वेस्टइंडीज का सामना न्यूजीलैंड से हुआ। त्रिनिदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में वेस्टइंडीज ने न्यूजीलैंड को 13 रन से मात दी। इस हार के चलते न्यूजीलैंड का सुपर-8 में पहुंचना लगभग नामुमकिन हो गया है।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। T20 World Cup 2024 LIVE Updates: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के 26वें मैच में वेस्टइंडीज ने न्यूजीलैंड को 13 रन से मात दी। इस हार से न्यूजीलैंड का सुपर-8 में पहुंचना मुश्किल हो गया है। लगभग वह इस रेस से बाहर हो गई है।
पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज ने रदरफोर्ड के नाबाद अर्धशतक की पारी की बदौलत 9 विकेट पर 149 रन बनाए। इसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 9 विकेट पर 136 रन ही बना सकी।
नहीं चला न्यूजीलैंड का टॉप ऑर्डर
न्यूजीलैंड की तरफ से सलामी बल्लेबाजी कॉन्वे और फिन एलन ने सधी हुई शुरुआत दी। अकील हुसैन कॉन्वे को 6 के निजी स्कोर पर आउट कर टीम को पहला झटका दिया। इसके बाद विकटों की पतझड़ लग गई। एलन 26 रन, केन विलियमसन 1 रन, रचिन रवींद्र 10 रन, डेरिल मिचेल 12 रन, जिमी नीशम 10 रन बनाकर आउट हुए।
अल्जारी और गुडाकेश मोती की घातक गेंदबाजी
कीवी टीम की तरफ से ग्लेन फिलिप्स ने 40 रन और मिचेल सैंटनर ने नाबाद 21 रन की पारी खेली। वेस्टइंडीज की तरफ से अल्जारी जोसेफ ने 4 और गुडाकेश मोती ने तीन विकेट हालिस किए।
इससे पहले टॉस जीतकर न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले 6 ओवर में वेस्टइंडीज ने 23 रन पर 5 विकेट गंवा दिए थे।यहां से ऐसा लगा कि वेस्टइंडीज बॉल आउट हो जाएगी।
हालांकि, रदरफोर्ड ने दूसरे से रन बनाने जारी रखे और अन्य बल्लेबाजों के साथ छोटी-छोटी साझेदारियां करते हुए टीम को 100 के पार ले गए। 19वें ओवर में रदरफोर्ड ने तीन छक्का लगाकर 33 गेंद पर 50 रन पूरे किए। आखिरी ओवर में दो चौके और एक छक्के की मदद से 18 रन लिए। ट्रेंट बोल्ड ने तीन तो साउदी और लॉकी फर्ग्यूसन को दो-दो विकेट मिले।
West Indies vs New Zealand T20 World Cup 2024, LIVE Score:
वेस्टइंडीज ने न्यूजीलैंड को 13 रन से मात। इस हार से न्यूजीलैंड के लिए सुपर-8 में जगह बनाना मुश्किल हो गया। इस मैच में न्यूजीलैंड की तरफ से ग्लेन फिलिप्स ने 40 और मिचेल सैंटनर ने नाबाद 21 रन की पारी खेली। अल्जारी जोसेफ ने चार तो गुडाकेश मोती को तीन विकेट मिले।
न्यूजीलैंड ने एक ही ओवर में दो विकेट गंवा दिए हैं। ग्लेन फिलिप्स 40 रन बनाकर आउट हुए। अगली ही गेंद पर टिम साउदी बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। अल्जारी जोसेफ ने चार विकेट हासिल किए।
18 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर- 109/8
न्यूजीलैंड का छठवां विकेट गिर चुका है। जिमी नीशम 10 रन बनाकर आउट हुए। वेस्टइंडीज मैच में पूरी तरह से हावी है। 11 से 15 ओवर के बीच न्यूजीलैंड ने 27 रन बनाए और 1 विकेट गंवाया है। मिचेल सैंटनर बल्लेबाजी के लिए आए हैं।
15.4 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर- 86/6
डेरिल मिचेल को गुडाकेश मोती ने क्लीन बोल्ड कर न्यूजीलैंड को पांचवां झटका दिया। इसके बाद ग्लेन फिलिप्स को दो बार जीवनदान मिल चुका है। पहले रन आउट के रूप में और एक बाउंड्री लाइन पर कैच छूटा। फिलिप्स और जिमी नीशम क्रीज पर हैं।
14 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर- 81/5, फिलिप्स 16 और जिमी नीशम 8 रन बनाकर क्रीज पर बने हुए हैं।
रचिन रवींद्र बड़ा शॉट मारने के चक्कर में अपना विकेट गंवा बैठे। गुडाकेश मोती ने रसेल के हाथों बाउंड्री पर कैच करवाया। 10 ओवर समाप्त हो चुका है। न्यूजीलैंड ने चार विकेट गंवाकर 58 रन बना लिए हैं। ग्लेन फिलिप्स और मिचेल क्रीज पर टीके हुए हैं।
केन विलियमसन 1 रन बनाकर गुडाकेश मोती का शिकार बने। इस टी20 वर्ल्ड कप में यह दूसरी बार है जब केन विलियमसन स्पिनर के खिलाफ आउट हुए हैं। 39 के स्कोक पर न्यूजीलैंड का तीसरा विकेट गिरा। डेरिल मिचेल बल्लेबाजी के लिए आए हैं।
वेस्टइंडीज ने पहले पावरप्ले में न्यूजीलैंड के दोनों सलामी बल्लेबाजों को पवेलियन भेज दिया है। हुसैन ने कॉन्वे और अल्जारी ने फिन एलन को आउट किया। क्रीज पर रचिन रवींद्र और केन विलियमसन मौजूद हैं।
6 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर- 36/2
डेवोन कॉन्वे और फिल एलन ने सधी हुई शुरुआत की। हालांकि, बड़ा शॉट खेलने गए कॉन्वे शॉर्ट फाइन लेग पर लपके गए। अकील हुसैन ने टीम को पहली सफलता दिलाई। कॉन्वे 5 रन बनाकर आउट हुए। रचिन रवींद्र बल्लेबाजी के लिए आए हैं।
3 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर- 20/1
19वें ओवर में 19 रन बने और 20वें ओवर में 18 रन बने। आखिरी के पांच ओवर में 58 रन बने। रदरफोर्ड ने नाबाद 68 रन की पारी खेली। ट्रेंट बोल्ट को तीन विकेट मिले। न्यूजीलैंड को जीत के लिए 150 रन बनाने हैं।
रदरफोर्ड ने डेरिल मिचेल के ओवर में तीन छक्के लगाकर अपना अर्धशतक पूरा किया। 33 गेंद पर 50 रन बने। इससे वेस्टइंडीज एक सम्मानजनक स्कोर बनाने में सफल रहा है।
वेस्टइंडीज ने 9 विकेट गंवा दिए हैं। टीम को रन बनाने के लिए संघर्ष करना पड़ा है। 112 के स्कोर पर अल्जारी जोसेफ 6 रन बनाकर आउट हुए गए।
18 ओवर के बाद वेस्टइंडीज का स्कोर- 112/9, रदरफोर्ड 31 रन बनाकर खेल रहे हैं।
वेस्टइंडीज ने सात विकेट गंवा दिए हैं। तेज गेंदबाजों ने अभी तक दमदार गेंदबाजी की है। रदरफोर्ड टीम के लिए लड़ाई लड़ रहे हैं।
15 ओवर के बाद वेस्टइंडीज का स्कोर- 91/7
वेस्टइंडीज की पारी के 10 ओवर समाप्त हो चुके हैं। टीम का स्कोर 49/5 है। अकील हुसैन और रदरफोर्ड टीम के लिए लड़ाई लड़ रहे। दोनों के बीच 21 गेंद पर 19 रन की साझेदारी हो चुकी है।
न्यूजीलैंड ने 7 ओवर के अंदर वेस्टइंडीज टीम के पांच विकेट गिरा दिए हैं। ब्रेंडन किंग 9, चार्ल्स 0, पूरन 17, रोस्टन चेज 0, कप्तान पॉवेल 1 रन बनाकर पवेलियन लौटे। रदरफोर्ड और अकील हुसैन क्रीज पर हैं। टिम साउदी ने दो विकेट लिए।
7 ओवर के बाद वेस्टइंडीज का स्कोर- 32/5
पहले ही ओवर में विकेट गंवाने के बाद वेस्टइंडीज ने वापसी करने की ठानी, लेकन इन फॉर्म बल्लेबाज निकोलस पूरन तेजी से रन बनाने के चक्कर में अपना विकेट गंवा बैठे। टिम साउदी ने टीम ने को दूसरी सफलता दिलाई। पूरन 17 रन बनाकर आउट हुए।
4 ओवर के बाद वेस्टइंडीज का स्कोर- 20/2
पहले ओवर में लेग बाई के रूप में एक रन मिला था। दूसरे ओवर मात्र दो रन बने। क्रीज पर निकोलस पूरन और ब्रेंडन किंग जमने की कोशिश कर रहे है।
वेस्टइंडीज को पहले ही ओवर में बड़ा झटका लगा। जेसन चार्ल्स बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। ट्रेंट बोल्ट ने पहली सफलता हासिल की।
वेस्टइंडीज प्लेइंग 11: ब्रैंडन किंग, जॉनसन चार्ल्स, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), रोस्टन चेस, रोवमैन पॉवेल (कप्तान), शेरफेन रदरफोर्ड, आंद्रे रसेल, रोमारियो शेफर्ड, अकील होसेन, अल्जारी जोसेफ, गुडाकेश मोती
न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन: फिन एलन, डेवोन कॉनवे (विकेट कीपर), केन विलियमसन, डेरिल मिशेल, ग्लेन फिलिप्स, जिमी नीशम, मिशेल सैंटनर, रचिन रवींद्र, टिम साउथी, लॉकी फर्ग्यूसन, ट्रेंट बोल्ट