SA vs AFG Highlights: साउथ अफ्रीका ने उतार फेंका 'चोकर्स' का टैग, विश्व कप इतिहास में पहली बार फाइनल में बनाई जगह
ICC Men T20 World Cup 2024 SA vs AFG Semi Final 1: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के पहले सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका ने अफगानिस्तान को 9 विकेट से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान 11.5 ओवर में 56 रन पर सिमट गई थी। लक्ष्य का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका ने 8.5 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 60 रन बनाकर मैच जीत लिया।

ICC Men T20 World Cup 2024 SA vs AFG Semi Final 1 Live Score: साउथ अफ्रीका ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में जगह बनाकर इतिहास रच दिया है। वर्ल्ड कप इतिहास में पहली बार साउथ अफ्रीका फाइनल खेलेगी। साउथ अफ्रीका ने अपने ऊपर लगे 'चोकर्स' के टैग को उतार फेंका है।
टी20 वर्ल्ड कप 2024 के पहले सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका ने अफगानिस्तान को 9 विकेट से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान 11.5 ओवर में 56 रन पर सिमट गई थी। लक्ष्य का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका ने 8.5 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 60 रन बनाकर मैच जीत लिया।
लक्ष्य का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका ने क्विंटन डी कॉक का विकेट जल्दी खो दिया था। इसके बाद रीजा हेंड्रिक्स नाबाद 29 रन और कप्तान ऐडन मार्करम नाबाद 23 रन की बदौलत साउथ अफ्रीका ने जीत दर्ज की। फजलहक फारूकी को एकमात्र विकेट मिला।
इससे पहले साउथ अफ्रीका की तेज गेंदबाजी के आगे अफगानिस्तान की पूरी पारी बिखर गई। 11.5 ओवर में पूरी टीम 56 रन बनाकर सिमट गई। मार्को यान्सन ने दूसरे ओवर में ही गुरबाज को शून्य पर आउट कर पहला झटका दिया। इसके बाद कगिसो रबाडा ने डबल विकेट मेडन ओवर डाल कर टॉप ऑर्डर की कमर तोड़ कर रख दी।
ऐसे गिरे अफगानिस्तान के विकेट
अफगानिस्तान ने 4 रन पर पहला, 16 रन पर दूसरा, 20 रन पर तीसरा और चौथा, 23 रन पर पांचवा, 28 रन पर छठा, 50 के स्कोर पर सातवां, आठवां और नौवां विकेट गंवाया। 56 के स्कोर पर आखिरी विकेट गिरा। टीम की तरफ से ओमरजई ने सबसे ज्यादा 10 रन बनाए।
साउथ अफ्रीका की तरफ से मार्को यान्सन और तबरेज शम्सी को तीन-तीन विकेट मिले। कगिसो रबाडा और एनरिक नॉर्खिया को दो-दो विकेट मिले।
वर्ल्ड कप इतिहास में तीन दशक बाद साउथ अफ्रीका ने फाइनल में जगह बनाई है। टी20 वर्ल्ड कप 2024 के पहले सेमीफाइनल में अफगानिस्तान को 9 विकेट से मात देकर पहली बार फाइनल का टिकट हासिल किया। साउथ अफ्रीका ने 8.5 ओवर में 60 रन बनाकर मुकाबला जीता।
साउथ अफ्रीका को जीत के लिए मात्र 14 रन चाहिए। मार्करम और रीजा हेंड्रिक्स 18-18 रन बनाकर खेल रहे हैं। दूसरे विकेट के लिए 36 गेंद पर 38 रन की साझेदारी हो चुकी है।
8 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर- 43/1
साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजों को भी रन बनाने में दिक्कतें आ रही हैं। सात ओवर समाप्त हो चुके हैं। मार्करम 13 रन और हेंड्रिक्स 15 रन बनाकर क्रीज पर हैं।
साउथ अफ्रीका पहला फाइनल खेलने के लिए धीरे-धीरे जीत की तरफ बढ़ रही है। ऐडन मार्करम और रीजा हेंड्रिक्स बने हुए हैं।
5 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर- 26/1, मार्करम 11 और रीजा 8 रन बनाकर क्रीज पर हैं।
साउथ अफ्रीका पारी के चार ओवर समाप्त हो चुके हैं। चौथे ओवर में सात रन बने। ऐडन मार्करम और रीजा हेंड्रिक्स क्रीज पर हैं।
4 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर- 13/1
फजलहक फारूकी ने अपने पहले ओवर में क्विंटन डी कॉक को आउट कर साउथ अफ्रीका को पहला झटका दिया। इस ओवर में चार रन बने और एक विकेट गिरा।
2 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर- 5/1
अफगानिस्तान की टीम 56 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। तबरेज शम्सी ने नवीन उल हक को LBW कर तीसरी सफलता हासिल की। अफगानिस्तान की पूरी टीम 11.5 ओवर तक ही क्रीज पर टिक सकी। ओमरजई ने सर्वाधिक 10 रन बनाए।
एनरिक नॉर्खिया ने राशिद खान को आउट कर अफगानिस्तान के तबूत में आखिरी कील भी ठोक दी है। राशिद ने 8 गेंद पर 8 रन बनाए।
अफगानिस्तान ने 50 के स्कोर पर 7वां विकेट गंवा दिया है। करीम जनत 13 गेंद पर 8 रन बनाकर आउट हुए। 10वें ओवर में ही नूर अहमद आए और बिना खाता खोले आउट पवेलियन लौट गए। तबरेज शम्सी ने एक ही ओवर में दो विकेट लिए। राशिद और नवीन-उल-हक क्रीज पर मौजूद हैं।
10 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर- 50/8
साउथ अफ्रीका ने करीम जनत के खिलाफ LBW के लिए रिव्यू किया गया। थर्ड अंपायर ने नॉट आउट करार दिया। राशिद और जनत टीम के लिए संघर्ष कर रहे हैं।
9 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर- 45/6
राशिद खान ने दो लगातार दो चौके लगाकर राशिद खान ने अपना खाता खोला। करीम जनत और राशिद खान टीम को संभालने की कोशिश कर रहे हैं।
8 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर- 38/9
अफगानिस्तान ने छह विकेट गंवा दिया है। एनरिक नॉर्खिया ने ओमरजई को कैच आउट कराकर अफगानिस्तान के लिए मुश्किलें बढ़ा दी हैं। राशिद खान और करीम जनत बीच मैदान पर हैं।
7 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर- 29/6
कगिसो रबाडा ने अपने पहले स्पेल के पहले ओवर में दो विकेट लेकर अफगानिस्तान के टॉप-ऑर्डर को ध्वस्त कर दिया है। इब्राहिम और नबी को रबाडा ने आउट किया। ओमरजई और खरोटे क्रीज पर हैं।
4 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर- 20/4
अफगानिस्तान ने तीसरा विकेट खो दिया है। कगिसो रबाडा ने इब्राहिम जादरान को क्लीन बोल्ड कर तीसरी सफलता हासिल की।
अफगानिस्तान की शुरुआत बेहद खराब रही है। रहमानउल्लाह गुरबाज बिना खाता खोले आउट हो गए। वहीं, गुलबदीन नईब नौ रन बनाकर आउट हो गए। दोनों विकेट मार्को यानसन ने ली है।
अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। राशिद ने कहा कि हम एक बड़ा स्कोर बनाना चाहेंगे। वहीं, मार्करम ने भी कहा कि वह भी पहले बल्लेबाजी करना चाहते थे।
ऐडन मार्करम की कप्तानी में साउथ अफ्रीका चोकर्स का टैग हटाना चाहेगी। साउथ अफ्रीका ने हमेशा नॉक आउट मुकाबले में शिकस्त झेली है। हालांकि, इस बार रिकॉर्ड सुधारने का मौका है। वहीं, दूसरी तरफ अफगानिस्तान ने अपने दमदार खेल से क्रिकेट जगत को हैरान कर दिया है। ग्रुप स्टेज में न्यूजीलैंड और सुपर-8 में ऑस्ट्रेलिया और फिर बांग्लादेश को शिकस्त देकर इतिहास रचा है। पहले सेमीफाइनल में वह एक और इतिहास रचने के करीब है।
