नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया ने अपना आखिरी ग्रुप मैच अफगानिस्तान के खिलाफ खेला। इस बेहद रोमांचक मैच में कंगारू टीम को 4 रन से जीत मिली और ये टीम अभी सेमीफाइनल में पहुंचने की होड़ में शामिल है। इस मैच में हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण आरोन फिंच नहीं खेल पाए थे और उनकी जगह मैथ्यू वेड ने कप्तानी की थी। कंगारू टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ग्लेन मैक्सवाल की अर्धशतकीय पारी के दम पर 20 ओवर में 8 विकेट पर 168 रन बनाए और अफगानिस्तान की टीम ने भी अच्छा प्रदर्शन करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर 164 रन बनाए और उसे हार का सामना करना पड़ा।  

अफगानिस्तान की पारी, राशिद खान ने बनाए सबसे ज्यादा रन

अफगानिस्तान को पहला झटका उस्मान घनी के रूप में लगा। जोश हेजलवुड ने उन्हें कैच आउट कर दिया। उन्होंने इस पारी में सिर्फ 2 रन बनाए। तीसरे ओवर में अफगानिस्तान को दूसरा झटका उस्मान घनी के रूप में लगा। घनी भी हेजलवुड की गेंद पर 2 रन बनाकर कैच आउट हुए। 13वें ओवर की पहली गेंद पर गुलबदीन नईब रन आउट हो गए। वहीं, दूसरी गेंद पर इब्राहिम जदरान कैच आउट हो गए।

जैम्पा ने इस ओवर में तीन विकेट झटक लिए। इस ओवर की चौथी गेंद पर नजीबउल्लाह जदरान कैच आउट हुए।15वें ओवर में अफगानिस्तान को छठा झटका लगा। मोहम्मद नबी 1 रन बनाकर हेजलवुड की गेंद पर आउट हुए। 19वें ओवर की आखिरी गेंद पर डरविश रसूली 19 रन बनाकर रन आउट हो गए तो वहीं अफगानिस्तान के स्पिन गेंदबाज राशिद खान ने 23 गेंदों पर नाबाद 48 रन बनाए और इस दौरान 4 छक्के व 3 चौके लगाए। 

ऑस्ट्रेलिया की पारी, ग्लेन मैक्सवेल का अर्धशतक

कप्तान आरोन फिंच, तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क और आतिशी बल्लेबाज टिम डेविड की जगह मैच में कैमरून ग्रीन, केन रिचर्ड्सन और स्टीव स्मिथ को प्लेइंग-11 में जगह मिली है। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से बैटिंग करने सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर और कैमरून ग्रीन आए। ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका कैमरून ग्रीन के रूप में लगा। फजलहक फारुकी ने उन्हें कैच आउट कर दिया। ग्रीन 3 रन बनाकर आउट हुए।

वहीं, ऑस्ट्रेलिया को दूसरा झटका डेविड वार्नर के रूप में लगा।  नवीन उल हक ने उन्हें क्लीन बोल्ड कर दिया। वार्नर ने 18 गेंदों पर 25 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया को तीसरा झटका स्टीव स्मिथ के रूप में लगा। नवीन उल हक की गेंद पर स्टीव एलबीडब्लू आउट हो गए। स्टीव ने सिर्फ 3 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया को चौथा झटका मिचेल मार्श के रूप में लगा। मुजीब उर रहमान ने उन्हें कैच आउट किया। उन्होंने 45 रन की शानदार पारी खेली। 

ऑस्ट्रेलिया को पांचवां झटका मार्कस स्टॉयनिस के रूप में लगा। राशिद खान ने उन्हें कैच आउट कर दिया। 16वें ओवर में ऑस्ट्रेलिया को छठा झटका मैथ्यू वेड के रूप में लगा। वेड छह रन बनाकर आउट हुए। 19वें ओवर में पैट कमिंस बिना खाता खोले आउट हो गए। वहीं, इस ओवर में केन रिचर्डसन भी रन आउट हो गए। ऑस्ट्रेलिया ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 168 रन बनाए। बता दें कि इस मैच में ग्लेन मैक्सवेल ने शानदार 54 रन की पारी खेली है। 

दोनों टीमों की प्लेइंग-11:

ऑस्ट्रेलिया: डेविड वॉर्नर, कैमरून ग्रीन, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड (कप्तान/विकेटकीपर), पैट कमिंस, केन रिचर्डसन, एडम जम्पा, जोश हेजलवुड।

अफगानिस्तान: रहमानुल्ला गुरबाज (विकेटकीपर), उस्मान गनी, इब्राहिम जादरान, गुलबदीन नायब, दरवेश रसूली, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी (कप्तान), राशिद खान,मुजीब उर रहमान, नवीन-उल-हक, फजल फारूकी

Edited By: Piyush Kumar