Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रिचि बेरिंगटोन की एतिहासिक पारी से स्काटलैंड ने पीएनजी को हराया, सुपर 12 में पहुंचना लगभग तय

    By Sanjay SavernEdited By:
    Updated: Tue, 19 Oct 2021 08:13 PM (IST)

    T20 world cup 2021 Scotland vs Papua New Guinea Richie Berrington is the first Scotland batsman to score a fifty in the T20 World Cups पीएनजी के खिलाफ इस मैच में रिचि बेरिंगटोन ने 3 छक्के व 6 चौकों की मदद से 49 गेंदों पर 70 रन की पारी खेली।

    Hero Image
    रिची बेरिंगटोन ने स्काटलैंड के लिए एतिहासिक पारी खेली (एपी फोटो)

    नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। टी20 वर्ल्ड कप 2021 के पांचवें मैच में स्काटलैंड ने पापुआ न्यू गिनि को 17 रन से हरा दिया और सुपर 12 में पहुंचने की अपनी दावेदारी बेहद मजूबत कर ली। इस मैच में स्काटलैंड की तरफ से रिचि बेरिंगटोन ने अपनी टीम के लिए एतिहासिक पारी खेली और पहली इनिंग में 20 ओवर में 9 विकेट पर 165 रन बनाए। इसके जवाब में पीएनजी की टीम 19.3 ओवर में 148 रन पर आल-आउट हो गई। स्काटलैंड की तरफ से जोस दवे ने 3.3 ओवर में 18 रन देकर 4 विकेट लिए और पीएनजी के बल्लेबाजों को टिकने का मौका ही नहीं दिया। पीएनजी की तरफ से नोरमान ने 37 गेंदों पर दो छक्के व दो चौकों की मदद से 47 रन की पारी खेली, लेकिन टीम को जीत तक नहीं ले जा सके।  

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रिचि बेरिंगटोन ने स्काटलैंड के लिए खेली एतिहासिक पारी

    पीएनजी के खिलाफ इस मैच में रिचि बेरिंगटोन ने 3 छक्के व 6 चौकों की मदद से 49 गेंदों पर 70 रन की तेज पारी खेली। इस पारी के क्रम में उनका स्ट्राइक रेट 142.86 रहा। अपनी इस पारी के दम पर उन्होंने इस टीम के लिए इतिहास रचा और टी20 वर्ल्ड कप में स्काटलैंड की तरफ से अर्धशतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बने। रिचि से पहले स्काटलैंड की तरफ से टी20 वर्ल्ड कप में सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकार्ड फ्रेजर वाट्स के नाम पर थी जिन्होंने साल 2007 में पाकिस्तान के खिलाफ 46 रन की पारी खेली थी। अब रिचि ने उनका रिकार्ड तोड़ दिया और पहले नंबर पर आ गए। 

    स्काटलैंट की तरफ से टी20 वर्ल्ड कप में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले टाप 5 बल्लेबाज-

    70 रन - रिची बेरिंगटोन  vs PNG, 2021

    46 रन - फ्रेजर वाट्स vs Pak, 2007

    45 रन - मैथ्यू क्रास vs PNG, 2021

    45 रन - क्रिस ग्रेवेस vs Ban, 2021

    42 रन - केली केएट्जर vs SA, 2009

    टी20 वर्ल्ड कप में स्काटलैंड के तीन बेस्ट स्कोर-

    165/9 - vs पीएनजी, 2021

    156/5 - vs अफगानिस्तान, 2016

    140/9 - vs बांग्लादेश, 2021