T20 WC 2024 PNG vs AFG Highlights: अफगानिस्तान ने पीएनजी पर जीत दर्ज कर सुपर-8 में की धमाकेदार एंट्री, न्यूजीलैंड हुई रेस से बाहर
Afghanistan vs Papua New Guinea Live Score: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के 29वें मैच में अफगानिस्तान ने पापुआ न्यू गिनी पर सात विकेट से जीत दर्ज की। इस जीत के साथ ही अफगानिस्तान ने सुपर-8 में जगह बना ली है। वहीं, न्यूजीलैंड की उम्मीदें पूरी तरह समाप्त हो गई हैं।

Afghanistan vs Papua New Guinea Live Score: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के 29वें मैच में अफगानिस्तान ने पापु्आ न्यू गिनी को हराकर सुपर-8 में अपनी जगह पक्की कर ली है। वहीं, पीएनजी की हार से न्यूजीलैंड सुपर-8 की रेस से बाहर हो चुकी है।
लक्ष्य का पीछा करते हुए अफगानिस्तान ने दो विकेट जल्दी गंवा दिए थे। इब्राहिम जादरान बिना खात खोलते तो गुरबाज 11 रन बनाकर आउट हुए। उमरजाई ने 13 रन का योगदान दिया। एक छोर पर खड़े नाईब ने नाबाद 49 रन की पारी खेली। नबी ने नाबाद 16 रन बनाए।
फारूकी ने लिए तीन विकेट
इससे पहले टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाज करते हुए पीएनजी की पूरी टीम 95 रन बनाकर सिमट गई।अफगानिस्तान के पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिए जाने के बाद पीएनजी ने 12 रन के स्कोर पर अपने तीन विकेट गंवाए। फजलहक फारूकी और नवीन उल हक ने टॉप ऑर्डर के पैर नहीं जमने दिए। डोरिगा ने 26 रन की पारी खेली। वह टीम के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे।
PNG vs AFG की प्लेइंग इलेवन
पापुआ न्यू गिनी की प्लेइंग इलेवन: टोनी उरा, असद वाला (कप्तान), लेगा सियाका, सेसे बाऊ, हिरी हिरी, चाड सोपर, किपलिन डोरिगा (विकेट कीपर), नॉर्मन वनुआ, एली नाओ, जॉन कारिको, सेमो कामेआ
अफगानिस्तान की प्लेइंग इलेवन: रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान, गुलबदीन नाइब, अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, नजीबुल्लाह जादरान, करीम जनत, राशिद खान (कप्तान), नूर अहमद, नवीन-उल-हक, फजलहक फारूकी
Afghanistan vs Papua New Guinea Live Updates:
अफगानिस्तान ने पीएनजी को 7 विकेट से हराकर सुपर-8 में जगह बना ली है। वेस्टइंडीज के बाद अफगानिस्तान ने सुपर-8 में जगह बना ली है। पीएनजी की हार से न्यूजीलैडं की उम्मीदें समाप्त हो गई हैं। वह सुपर-8 की रेस बाहर हो गई है। उमरजाई ने सर्वाधिक नाबाद 49 रन बनाए।
अफगानिस्तान की पारी के 10 ओवर समाप्त हो चुके हैं। उसे जीत के लिए 60 गेंद 37 रन चाहिए। उसके सात विकेट अभी शेष बचे हुए हैं। नाईब 22 रन तो नबी 3 रन बनाकर क्रीज पर हैं।
10 ओवर बाद अफगानिस्तान का स्कोर- 59/3
दो विकेट जल्द गिरने के बाद नाईब और उमरजाई ने पारी को संभाल लिया है। दोनों के बीच 31 गेंद पर 31 रन की साझेदारी हो चुकी है। नाईब 20 और उमरजाई 12 रन बनाकर खेल रहे हैं।
8 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर- 53/2
इब्राहिम जादरान के बाद अफगानिस्तान को दूसरा बड़ा झटका लगा। रहमानुल्लाह गुरबाज 11 रन बनाकर आउट हुए। उमरजाई बल्लेबाजी करने आए हैं। अभी तक पापुआ न्यू गिनी की गेंदबाजी शानदार रही है।
4 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर- 31/2
इब्राहिम जादरान बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। 9 के स्कोर पर टीम को पहला झटका लगा। गुलबदीन नाईब बल्लेबाजी के लिए आए हैं।
2 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर- 13/1
अफगानिस्तान की गेंदबाजी के आगे पीएनजी 95 रन पर ढेर हो गई। अफगानिस्तान ने 25 रन एक्स्ट्रा के रूप में दिए। फारूकी ने तीन विकेट लिए। पीएनजी के चार बल्लेबाज रन आउट हुए।
पापुआ न्यू गिनी ने अपना सेट बल्लेबाज खो दिया है। डोरिगा 26 रन बनाकर आउट हुए। नूर ने LBW किया। वह टीम के सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।
18 ओवर के बाद पीएनजी का स्कोर- 89/8
डोरिगा और एली नाओ ने टीम के लिए अंत के ओवरों में 30 गेंद पर 33 रन साझेदारी कर चुकी हैं। डोरिगा 23 रन तो नाओ 12 रन बनाकर खेल रहे हैं।
17 ओवर के बाद पीएनजी का स्कोर- 82/7
13वें ओवर की पहली गेंद पर पीएनजी ने अपना सातवां विकेट गंवा दिया। नॉर्मन रन आउट हुए। वह अपना खात तक नहीं खोल सकते। अभी तक सिर्फ एक ही बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा छू सका है।
14 ओवर के बाद पीएनजी का स्कोर- 67/7
अफगानिस्तान की घातक गेंदबाजी के आगे पीएनजी के बल्लेबाज सहमे हुए नजर आ रहे हैं। वह खुलकर रन नहीं बना पर रहे। चाड और डोरिग के बीच 20 गेंद पर 16 रन की साझेदारी हो चुकी है।
9 ओवर के बाद पीएनजी का स्कोर- 46/5
पापुआ न्यू गिनी की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी है। नवीन उल हक को दूसरी सफलता मिली। चाड सोपर और किपलिन डोरिगा क्रीज पर मौजूद हैं।
6 ओवर के बाद पीएनजी का स्कोर- 30/5
नवीन उल हक ने चौथे ओवर की पहली ही गेंद पर हीरी हीरी को पवेलियन की राह दिखाई। पीएनजी को 17 के स्कोर चौथा झटका लगा। चाड सोपर, टोनी उरा का साथ देने आए हैं।
नबी ने दूसरे ओवर की पांचवीं गेंद पर अफगानिस्तान को पहली सफलता दिलाई। तीसरे ओवर में फजलहक फारूखी ने दो गेंद पर दो लगातार विकेट लेकर पीएनजी के टॉप ऑर्डर की कमर तोड़ दी।
3 ओवर के बाद पीएनजी का स्कोर- 17/3
पापुआ न्यू गिनी की प्लेइंग इलेवन: टोनी उरा, असद वाला (कप्तान), लेगा सियाका, सेसे बाऊ, हिरी हिरी, चाड सोपर, किपलिन डोरिगा (विकेट कीपर), नॉर्मन वनुआ, एली नाओ, जॉन कारिको, सेमो कामेआ
अफगानिस्तान की प्लेइंग इलेवन: रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान, गुलबदीन नाइब, अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, नजीबुल्लाह जादरान, करीम जनत, राशिद खान (कप्तान), नूर अहमद, नवीन-उल-हक, फजलहक फारूकी
पीएनजी पर जीत से अफगानिस्तान के 6 अंक हो जाएंगे और वह सह-मेजबान वेस्टइंडीज के साथ अगले दौर में पहुंच जाएंगे, दोनों के 6-6 अंक हैं। न्यूजीलैंड के पास अभी 2 मैच और बचे हैं, लेकिन जीतने से भी उन्हें कोई मदद नहीं मिलेगी क्योंकि वे अधिकतम 4 अंक ही हासिल कर सकते हैं।
