T10 2023: S Sreesanth ने अपनी रफ्तार से बरपाया कहर, सुपर ओवर में पार्थिव पटेल की टीम को चटाई धूल
ज़िम एफ्रो टी10 2023 के 14वें मैच में केप टाउन सैम्प आर्मी और हरारे हरिकेंस के बीच रोमांचक मुकाबला खेला गया। इस मैच का नतीजा सुपर ओवर में निकला। जहां सैम्प आर्मी ने सुपर ओवर में 7 रन बनाए तो वहीं हरारे हरिकेंस ने 0.5 ओवर में 8 रन बनाकर मैच को अपने नाम कर लिया।टी-10 लीग के इस मैच में टॉस कैप टाउन सैम्प आर्मी ने जीता

नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। ज़िम एफ्रो टी10 2023 के 14वें मैच में केप टाउन सैम्प आर्मी और हरारे हरिकेंस के बीच रोमांचक मुकाबला खेला गया। इस मैच का नतीजा सुपर ओवर में निकला। जहां सैम्प आर्मी ने सुपर ओवर में 7 रन बनाए तो वहीं हरारे हरिकेंस ने 0.5 ओवर में 8 रन बनाकर मैच को अपने नाम कर लिया।
टी-10 लीग के इस मैच में टॉस कैप टाउन सैम्प आर्मी ने जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। ये फैसला टीम के काम नहीं आया और टीम को सुपर ओवर में हार मिली। हरारे हरिकेंस की तरफ से एस श्रीसंत रियल हीरो बनकर उभरे। उन्होंने आखिरी ओवर में विकेट लेकर टीम की जीत में अहम योगदान दिया।
T10 2023: हरारे हरिकेंस ने केप टाउन सेम्प आर्मी को रौंदा
दरअसल, केप टाउन सैम्प आर्मी और हरारे हरिकेंस दोनों ही टीमें 10-10 ओवरों में 115 रन बनाने में सफल हुई। हरिकेंस के डोनावन ने 33 गेंदों पर नाबाद 87 रन की पारी खेली और सैम्प टीम की तरफ से रहमानुल्लाह गुरबाज ने 26 गेंदों में 56 रन की अर्धशतकीय पारी खेली।
मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए हरारे हरिकेंस ने 10 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 115 रन का स्कोर खड़ा किया। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन डोनावन फरेरा के बल्ले से निकले। उन्होंने 33 गेंदों पर 6 चौको और 8 छक्कों की मदद से नाबाद 87 रन की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। उनके अलावा ल्यूक जोंगवे 5 गेंद में 10 रन बनाकर नाबाद रहे। वहीं, केप टाउन सैम्प आर्मी की तरफ से 3 विकेट शेल्डन कॉटरेल ने झटके और रिचर्ड नगारवा ने 2 विकेट और पीटर हट्ज़ोग्लू को एक सफलता नसीब हुई।
सुपर ओवर में निकला मैच का नतीजा
कैप टाउनकी तरफ से रहमानुल्लाह गुरबाज ने 26 गेंदों पर 56 रन बनाए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 215 का रहा। उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज दहाई का आकंड़ा नहीं पार कर सका। एस श्रीसंत ने आखिरी ओवर में 1 विकेट और एक रन आउट हासिल कर टीम को मजबूती दिलाई। हालांकि, टीम 115 रन चेज करने में सफल हो गई। इसके बाद मैच सुपर ओवर में गया और कैप टाउन की तरफ से रहमानुल्लाह 0 पर आउट हुए। टीम ने सुपर ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 7 रन बनाए। ऐसे में 8 रन के लक्ष्य को हरारे हरिकेंस ने आसानी से जीत लिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।