Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    SL vs AFG 2nd ODI Highlights: दूसरे वनडे में मेंडिस और हसरंगा चमके, अफगानिस्तान को 132 रन से रौंदा

    By Umesh KumarEdited By: Umesh Kumar
    Updated: Sun, 04 Jun 2023 09:12 PM (IST)

    श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 323 रन का विशाल स्कोर बनाया। जवाब में अफगानिस्तान 42.1 ओवर में 191 रन ही बना सका। हसरंगा ने त ...और पढ़ें

    Hero Image
    श्रीलंका ने अफगानिस्तान को 132 रन से हराया। फोटो- एपी।

    नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच दूसरा वनडे मैच हंबनटोटा में खेला गया। इस मैच में श्रीलंका ने अफगानिस्तान को 132 रन से हराकर तीन मैचों की सीरीज को 1-1 से बराबर कर लिया। श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 323 रन का विशाल स्कोर बनाया। जवाब में अफगानिस्तान 42.1 ओवर में 191 रन ही बना सका।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। पथुम निसंका और करुणारत्ने ने पहले विकेट लिए 83 रन की साझेदारी कर श्रीलंका को ठोस शुरुआत दिलाई। करुणारत्ने 52 रन बनाकर आउट हुए, जबकि निसंका ने 43 रन की पारी खेली। इसके बाद कुसल मेंडिस और समरविक्रमा ने मोर्चा संभाला।

    फरीद और नबी को मिले दो-दो विकेट

    मेंडिस ने 75 गेंद पर 78 रन की पारी खेली। वहीं, समरविक्रमा ने 46 गेंद पर 44 रन बनाए। श्रीलंका ने 6 विकेट के नुकसान पर 323 रन बनाए। अफगानिस्तान की तरफ से फरीद अहमद और नबी को दो-दो विकेट मिले। नूर अहमद और नजीब के खाते में 1-1 विकेट रही।

    23 रन पर गंवाए 6 विकेट

    लक्ष्य का पीछा करते हुए अफगानिस्तान की शुरुआत खराब रही। 11 रन के स्कोर पर टीम का पहला विकेट गिरा। रहमानुल्लाह गुरबाज मात्र 2 रन बनाकर आउट हुए। इब्राहिम जादरान ने अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने 75 गेंद पर 54 रन बनाए। कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी ने 57 रन की पारी खेली।

    तीन मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर

    दोनों के आउट होने के बाद अफगानिस्तान ताश के पत्तों की तरह ढह गई। टीम ने 23 रन पर अपने 6 विकेट गंवाए। पूरी टीम 191 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। धनंजय डी सिल्वा और वानिन्दु हसरंगा को 3-3 विकेट मिले। दुशमंथा चमीरा ने 2 विकेट चटकाए। तीन मैचों की सीरीज फिलहाल 1-1 से बराबर है।