SRH vs MI Highlights: सनराइजर्स हैदराबाद ने जीता मुकाबला, मुंबई को 31 रन से हराया; मैच में लगे सबसे ज्यादा सिक्स
Sunrisers Hyderabad vs Mumbai Indians Score Updates: आईपीएल 2024 के आठवें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) का सामना मुंबई इंडियंस (MI) से हुआ। हैदराबाद ने यह मैच 31 रन से जीत लिया।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Sunrisers Hyderabad vs Mumbai Indians Score Updates: आईपीएल 2024 के आठवें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) का सामना मुंबई इंडियंस (MI) से हुआ। हैदराबाद ने यह मैच 31 रन से जीत लिया।
इस मैच में मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बैटिंग करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल के इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर 277 रन बनाए।
सनराइजर्स हैदराबाद ने आरसीबी के 11 साल पुराना रिकॉर्ड को चकनाचूर किया। सनराइजर्स हैदराबाद ने मुंबई इंडियंस को 278 रन का लक्ष्य दिया। बता दें कि आरसीबी ने साल 2013 में 263 रन का स्कोर बनाया थो, जो अभी तक आईपीएल के इतिहास का किसी टीम द्वारा सबसे बड़ा स्कोर रहा था। हेनरिक क्लासेन ने नाबाद 80 रन की पारी खेली।
लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई 246 रन ही बना सकी। तिलक वर्मा ने 64 रन की पारी खेली। टिम डेविड ने नाबाद 42 रन की पारी खेली। जयदेव उनादकट और पैट कमिंस ने दो-दो विकेट लिए। इस मैच में 38 सिक्स लगे। 18 हैदराबाद तो 20 सिक्स मुंबई की तरफ से लगे।
अगर बात करें हैदराबाद और मुंबई के बीच आईपीएल में अब तक 22 मैच खेले गए है, जिसमें 10 मैचों में हैदराबाद और मुंबई ने 12 मैच में जीत मिली।
SRH vs MI Playing 11: दोनों टीमों कीप्लेइंग-11
सनराइजर्स हैदराबाद- ट्रेविस हेड, मयंक अग्रवाल, अभिषेक शर्मा, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, शाहबाज़ अहमद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, मयंक मारकंडे, जयदेव उनादकट
मुंबई इंडियंस- ईशान किशन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, नमन धीर, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), टिम डेविड, गेराल्ड कोएत्ज़ी, शम्स मुलानी, पीयूष चावला, जसप्रित बुमरा, क्वेना मफाका
सनराइजर्स हैदराबाद ने मुंबई इंडियंस को 31 रन हरा दिया। 278 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई ने 246 रन बनाए। तिलक ने 64 रन की पारी खेली। इस मैच में सबसे ज्यादा सिक्स लगे।
मुंबई इंडियंस को चौथा झटका लगा है। सेट बल्लेबाज तिलक वर्मा 64 रन बनाकर आउट हुए। पैट कमिंस ने टीम को बड़ी सफलता दिलाई।
15 ओवर के बाद मुंबई का स्कोर- 185/4
मुंबई इंडियंस ने तीसरा विकेट खो दिया है। जयदेव उनादकट ने नमन को आउट कर सनराइजर्स हैदराबाद को सफलता दिलाई। हार्दिक पांड्या बल्लेबाजी के लिए आए हैं।
11 ओवर के बाद मुंबई इंडियंस का स्कोर- 151/3
मुंबई इंडियंस लक्ष्य का पीछा करते हुए लड़ाई लड़ रही है। टीम का स्कोर 100 के पार पहुंच गया है। तिलक और नमन क्रीज पर मौजूद है।
8 ओवर के बाद मुंबई का स्कोर- 102/2
278 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई इंडियंस ने भी तेज शुरुआत की है। रोहित और ईशान किशन के बल्ले से चौके छक्के निकल रहे हैं।
2 ओवर के बाद मुंबई का स्कोर- 27/0
मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बैटिंग करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल के इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर बनाया। सनराइजर्स हैदराबाद ने मुंबई इंडियंस को 278 रन का टारगेट दिया।
सनराइजर्स हैदराबाद की टीम की तरफ से हेनरिक क्लासेन ने नाबाद 80 रन की पारी खेली। 34 गेंदों का सामना करते हुए हेनरिक ने 4 चौके और 7 छक्कों की मदद से ये आतिशी पारी खेली।
उनके अलावा अभिषेक शर्मा ने 16 गेंदों पर तूफानी अर्धशतक जमाया। ये आईपीएल 2024 का सबसे तेज अर्धशतक रहा। ट्रेविस हेड ने सनराइजर्स हैदराबाद के इतिहास का सबसे तेज अर्धशतक जमाया। उन्होंने 18 गेंदों पर पचासा पूरा किया।
23 गेंदों पर हेनरिक क्लासेन ने सनराइजर्स हैदराबाद के लिए अर्धशतक जड़ दिया। 18 ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 3 विकेट खोकर 243 रन रहा।
डेब्यूटेंट क्वेना मफाका ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ अपने 4 ओवर के कोटे में बिना किसी विकेट हासिल किए कुल 66 रन लुटाए। इस दौरान उनका इकॉनमी रेट 16.50 का रहा। उनके लिए मुंबई इंडियंस की तरफ से डेब्यू खराब रहा।
हेनरिक क्लासेन और एडेन मार्करम की जोड़ी क्रीज पर मौजूद है। 16 ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 214 रन हो चुका हैं।
161 रन के स्कोर पर सनराइजर्स हैदराबाद को तीसरा झटका लगा। अभिषेक शर्मा को पीयूष ने नमन के हाथों कैच आउट कराया।
10 ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने 2 विकेट के नुकसान पर 148 रन बना लिए हैं। अभिषेक शर्मा ने ट्रेविस हेड के बाद तूफानी अर्धशतक जमाया। अभिषेक शर्मा ने 16 गेंदों पर आईपीएल 2024 का सबसे तेज अर्धशतक जमाया।
7 ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद की टीम का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 102 रन रहा। अभिषेक शर्मा (27) और ट्रेविस (61) रन बनाए।
सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से ओपनिंग कर रहे ट्रेविस हेड ने 18 गेंदों पर तूफानी अर्धशतक जड़ दिया। यह आईपीएल 2024 का सबसे तेज अर्धशतक रहा। ट्रेविस से पहले आंद्रे रसेल ने 20 गेंदों पर सबसे तेज पचासा जड़ा।
45 रन के स्कोर पर सनराइजर्स हैदराबाद को पहला झटका लगा। मयंक अग्रवाल को हार्दिक पांड्या ने टिम डेविड के हाथों कैच आउट कराया। इस दौरान मयंक 11 रन बनाकर पवेलियन लौटे।
सनराइजर्स हैदराबाद को ट्रेविस हेड ने तेज शुरुआत दिलाई। ट्रेविस ने पारी के तीसरे ओवर में दो शानदार छक्के और दो चौके लगाए। डेब्यूटेंट मफाका की ट्रेविस ने जमकर धुनाई की और इस ओवर में कुल 22 रन बने।
तीन ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 40/0 रहा।
टॉस गंवाने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद की बैटिंग शुरू हो गई है। हैदराबाद की तरफ से मयंक अग्रवाल और ट्रेविस हेड ने पारी का आगाज किया। पहले ओवर के बाद मुंबई इंडियंस का स्कोर 7/0 रहा।
सनराइजर्स हैदराबाद- ट्रेविस हेड, मयंक अग्रवाल, अभिषेक शर्मा, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, शाहबाज़ अहमद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, मयंक मारकंडे, जयदेव उनादकट
मुंबई इंडियंस- ईशान किशन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, नमन धीर, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), टिम डेविड, गेराल्ड कोएत्ज़ी, शम्स मुलानी, पीयूष चावला, जसप्रित बुमरा, क्वेना मफाका
मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। हैदराबाद टीम के कप्तान पैट कमिंस ने प्लेइंग-11 में बदलाव किया। ट्रेविस हेड को मार्को जानसन की जगह मौका दिया। टी-नटराजन की जगह जावेद उनादकट को मौका मिला है। वहीं, मुंबई इंडियंस ने एक बदलाव किया है। ल्युक की जगह मफाका को मौका मिला है।
मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह आईपीएल में 150 विकेट चटकाने से महज 2 विकेट दूर हैं। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में बुमराह की नजरें विकेट लेने पर होगी। बुमराह आईपीएल में 150 विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज बन जाएंगे।
मुंबई इंडियंस के धाकड़े बैटर सूर्यकुमार यादव अभी पूरी से फिट नहीं हो पाए है। चोटिल होने की वजह से अभी तक उन्हें एनसीए से फिटनेस सर्टिफिकेट नहीं मिला है। ऐसे में मुंबई इंडियंस को उनकी वापसी का अभी और इंतजार करना होगा।
रोहित शर्मा मुंबई इंडियंस की तरफ से आईपीएल में 200वां मैच खेलने उतरेंगे। वह मुंबई के लिए 200वां आईपीएल मैच खेलने वाले पहले क्रिकेटर बन जाएंगे। वहीं, ओवरऑल आईपीएल में किसी फ्रेंचाइजी के लिए 200वां मैच खेलने वाले रोहित शर्मा तीसरे क्रिकेटर होंगे।
अगर बात करें सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई के बीच आईपीएल में अब तक 21 मैच खेले गए है, जिसमें 9 मैचों में हैदराबाद और मुंबई ने 12 मैच में जीत मिली।
आईपीएल 2024 के आठवें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच भिड़ंत होगी। यह मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में होना है।