Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    The Hundred Women: लॉरेन बेल और मैडी विलियर्स के बाद बरसीं लौरा वोल्वार्ड्ट, ओरिजिनल्स को चटाई धूल

    Updated: Wed, 06 Aug 2025 11:51 PM (IST)

    द हंड्रेड विमेंस के दूसरे मैच में साउदर्न ब्रेव ने मैनचेस्टर ओरिजिनल्स को 6 विकेट से मात दी। पहले बैटिंग करते हुए ओरिजिनल्स ने 100 गेंद पर 8 विकेट गंवाकर 95 रन बनाए। लॉरेन बेल ने तीन और मैडी विलियर्स ने दो विकेट चटकाए। इसके जवाब में साउदर्न ब्रेव ने 11 गेंद शेष रहते 4 विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। लौरा ने 42 रन की नाबाद पारी खेली।

    Hero Image
    साउदर्न ब्रेव ने मैनचेस्टर ओरिजिनल्स को हराया। फाइल फोटो

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। द हंड्रेड का आगाज हो गया। बुधवार को दूसरे मैच में मैनचेस्टर ओरिजिनल्स और साउदर्न ब्रेव की महिला टीमों के बीच मुकाबला खेला गया। साउदर्न ब्रेव विमेन टीम ने मैनचेस्टर ओरिजिनल्स को 6 विकेट हराकर शानदार शुरुआत की। मैच हीरो लॉरेन बेल और लौरा वोल्वार्ड्ट रहीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मैच में टॉस जीतकर मैनचेस्टर ओरिजिनल्स की कप्तान बेथ मूनी ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टीम को तीन के स्कोर पर कैथरीन ब्राइस के रूप में पहला झटका लगा। लॉरेन बेल ने उन्हें शून्य पर क्लीन बोल्ड कर दिया। 10 के स्कोर पर कप्तान बेथ मूनी मात्र 1 रन बनाकर चलती बनीं।

    नहीं चला अमेलिया कर का बल्ला

    अमेलिया कर ने 14 गेंद पर 14 रन की पारी खेली। एवलिन जोन्स ने 7 तो डिएंड्रा डॉटिन ने 8 रन का योगदान दिया। सेरेन स्माले ने 34 गेंद पर नाबाद 40 रन की पारी खेली। इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा तक नहीं छू सका। टीम ने जैसे तैसे 100 गेंद पर 8 विकेट के नुकसान पर 95 रन बनाए। लॉरेन बेल ने तीन और मैडी विलियर्स ने दो विकेट चटकाए।

    लौरा वोल्वार्ड्ट ने खेली मैच जिताऊ पारी

    आसान से दिख रहे लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउदर्न ब्रेव को 11 के स्कोर पर पहला झटका लगा। मैया बाउचियर 6 रन बनाकर डॉटिन का शिकार बनीं। डेनियएल व्याट-हॉज ने 27 गेंद पर 32 रन की पारी खेली। वहीं, दूसरे छोर पर खड़ी लौरा वोल्वार्ड्ट ने 37 गेंद पर नाबाद 42 रन की पारी खेली और 11 गेंद शेष रहते टीम के जीत दिलाई दी। ओरिजिनल्स के लिए चार गेंदबाजों ने एक-एक विकेट हासिल किए।

    यह भी पढ़ें- The Hundred: लोमड़ी का कहर, खिलाड़ियों में भरा खौफ; VIDEO में देखें डरावना मंजर-VIDEO