Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Duleep Trophy: दिलीप ट्रॉफी में चमके Cheteshwar Pujara और Suryakumar Yadav, साउथ और वेस्ट जोन फाइनल में पहुंचे

    By Umesh KumarEdited By: Umesh Kumar
    Updated: Sat, 08 Jul 2023 08:00 PM (IST)

    Duleep Trophy 2023 दिलीप ट्रॉफी 2023 के दोनों फाइनलिस्ट मिल गए हैं। पहले सेमीफाइनल मैच में वेस्ट जोन ने सेंट्रल जोन को हराकर फाइनल में जगह बनाई। वहीं दूसरे सेमीफाइनल में साउथ जोन ने नॉर्थ जोन को हराकर फाइनल का टिकट कटाया। वेस्ट जोन के लिए भारतीय टीम के टेस्ट विशेषज्ञ चेतेश्वर पुजारा और मिस्टर 360 डिग्री सूर्यकुमार ने बेहतरीन पारी खेली।

    Hero Image
    Duleep Trophy 2023 के फाइनल में पहुंची साउथ जोन और वेस्ट जोन।

    नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। भारत के घरेलू क्रिकेट का प्रतिष्ठित टूर्नामेंट दिलीप ट्रॉफी अब अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंच गया है। शनिवार को दिलीप ट्रॉफी 2023 के दो फाइनलिस्ट का चुनाव हो गया। 12 जुलाई को वेस्ट जोन और साउथ जोन के बीच बैंगलोर के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में फाइनल मैच खेला जाएगा। टूर्नामेंट में छह टीमों ने हिस्सा लिया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अलूर में पहले सेमीफाइनल में प्रियांक पांचाल के नेतृत्व वाले वेस्ट जोन का सामना शिवम मावी के सेंट्रल जोन से हुआ। गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन के चलते वेस्ट जोन पहली पारी में 220 के स्कोर तक पहुंच पाया। सेंट्रल जोन के कप्तान शिवम मावी ने 6 विकेट लिए। हालांकि, वेस्ट जोन ने जोरदार वापसी करते हुए सेंट्रल जोन को पहली पारी में 128 रन पर आउट कर दिया।

    वेस्ट जोन ने सेंट्रल जोन को हराया

    वेस्ट जोन के लिए चेतेश्वर पुजारा पहली पारी में चूक गए, लेकिन दूसरी पारी में उन्होंने अपना क्लास दिखाया और अपना 60वां प्रथम श्रेणी शतक (278 गेंद में 133 रन) बनाया, जबकि सूर्यकुमार यादव ने भी तेज अर्धशतक (58 गेंद में 52 रन) जड़ा, जिससे वेस्ट जोन ने सेंट्रल जोन को 390 रन का लक्ष्य दिया। मावी की टीम अपनी दूसरी पारी में चार विकेट के नुकसान पर 128 रन बनाने में सफल रही और मैच ड्रा हो गया। हालांकि, वेस्ट जोन को पहली पारी की बढ़त के आधार पर जीत हासिल मिली। पहली पारी में 74 रन और मुकाबले में 4 विकेट वाले अतीत शेठ को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

    साउथ जोन ने नॉर्थ जोन को पीटा

    वहीं, दूसरे सेमीफाइनल में नॉर्थ जोन और साउथ जोन के बीच रोमांचक मुकाबला हुआ। पहली पारी में, जयंत यादव के नेतृत्व में नॉर्थ जोन ने एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में 198 रन बनाए और साउथ जोन को 195 पर रोक दिया। दूसरी पारी में प्रभसिमरन सिंह ने 93 गेंद पर शानदार 63 रन बनाए और अपनी टीम को 215 तक पहुंचाने में सफल रहे।

    साउथ जोन ने दूसरी पारी में दो विकेट खोकर मैच जीत लिया। वरिष्ठ खिलाड़ी मयंक अग्रवाल (57 गेंद में 54) और हनुमा विहारी (42 गेंद में 43) ने जवाबी हमला करते हुए अपनी टीम को मैच जिताया। साउथ जोन के विधाथ कावेरप्पा ने पहली पारी में विकेट लिए, जबकि विजयकुमार वैश्य ने दूसरी पारी में पांच विकेट चटकाए।

    comedy show banner
    comedy show banner