Duleep Trophy Final Day 2: दूसरे दिन का खेल खत्म, वेस्ट ने 7 विकेट गंवाकर बनाए 129 रन
Duleep Trophy Final 2023 Day 2: साउथ जोन और वेस्ट जोन के बीच आज दलीप ट्रॉफी 2023 का फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है। वेस्ट ने दूसरे दिन 7 विकेट गंवाकर 129 रन बनाए। पृथ्वी शॉ ने खेली 65 रन की पारी। कोई अन्य बल्लेबाज कुछ खास कमाल नहीं कर सका।

नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। साउथ जोन और वेस्ट जोन के बीच दलीप ट्रॉफी 2023 का फाइनल मैच खेला जा रहा है। वेस्ट जोन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।
साउथ जोन ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 7 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 182 रन लगा दिए हैं। टीम की ओर से कप्तान हनुमा विहारी ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 63 रन की शानदार पारी खेली, जबकि तिलक वर्मा ने 40 रन का योगदान दिया। मयंक अग्रवाल 28 रन बनाकर चलते बने। गेंदबाजी में वेस्ट जोन की ओर से शम्स मुलानी और चिंतन गजा ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए दो-दो विकेट झटके।
दूसरे दिन वेस्ट ने 7 विकेट पर 129 रन बनाए। पृथ्वी शॉ ने खेली 65 रन की पारी।
साउथ जोन और वेस्ट जोन की प्लेइंग इलेवन:-
साउथ जोन: हनुमा विहारी (कप्तान), मयंक अग्रवाल, रिकी भुई, आर समर्थ, वाशिंगटन सुंदर, तिलक वर्मा, साइ किशोर, वी कावेरप्पा, वी विशाख, सचिन बेबी और वासुकि कौशिक
वेस्ट जोन: प्रियांक पांचाल (कप्तान ), पृथ्वी शा, हार्विक देसाई, चेतेश्वर पुजारा, सरफराज खान, सूर्यकुमार यादव, अतीत सेठ, धर्मेंदसिंह जडेजा, चिंतन गाजा, अर्जन नागवासवाला और शम्स मुलानी,
वेस्ट जोन को साउथ जोन की बराबरी करने के लिए 84 रन की जरूरत है। टीम अपने 7 विकेट गंवाकर 129 रन पर खेल रही है।
वेस्ट टीम की लगातार विकेट गंवा बैठी है। वेस्ट का स्कोर 129 पर 7 विकेट हो गया है। पृथ्वी शॉ के बिना कोई खास पारी नहीं खेल सका।
वेस्ट की टीम का स्कोर 104 रन पर 4 विकेट हो गया है। टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार पवेलियन लौट गए हैं।
वेस्ट का मैच एक बार फिर शुरू हो गया है और पृथ्वी शॉ की पारी की बदौलत टीम का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 100 के पार पहुंच गया है।
वेस्ट की टीम ने पारी की शुरुआत के बाद से अच्छा प्रदर्शन किया। पृथ्वी शॉ 58 रन पर खेल रहे हैं। साथ ही हार्विक देसाई उनका साथ निभा रहे हैं। कप्तान का विकेट जल्दी गंवाने के बाद टीम ने अच्छी वापसी की। टीम का स्कोर 93 पर 1 विकेट है।
वेस्ट की ओर से पहला विकेट गिरने के बाद पृथ्वी शॉ ने टीम के लिए बेहतर रन बनाने की कोशिश की। वह अपने अर्धशतक के करीब पहुंच गए हैं। हार्विक देसाई उनके साथ 10 रन पर खेल रहे हैं।
वेस्ट जोन ने अपनी बल्लेबाजी पारी की शुरुआत की है। टीम की ओर से पृथ्वी शॉ और हार्विक देसाई बल्लेबाजी कर रहे हैं। टीम ने 6 वे ओवर की पांचवीं गेंद पर कप्तान प्रियांक पांचाल का विकेट गंवाया। टीम का स्कोर 46 रन पर 1 विकेट है।
साउथ जोन का स्कोर 200 के पार पहुंच गया है। टीम अपने 7 विकेट गंवा चुका है। अब दूसरे दिन 73वें ओवर में टीम ने अपना आठवां विकेट गंवाया है। कुल स्कोर 202 पर आठ विकेट हो गया है।
दूसरे दिन का खेल शुरू होने पर साउथ की ओर से वाशिंगटन सुंदर और वी विशाख बल्लेबाजी कर रहे हैं। टीम ने पहले दिन 182 रन पर अपना खेल खत्म किया था।
वेस्ट और साउथ जोन के बीच बेंगलुरु में फाइनल मैच खेला जा रहा है। वेस्ट ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का चुनाव किया है। ऐसे में अब साउथ की टीम का स्कोर 6 विकेट के नुकसान पर 61 ओवर में चार गेंदों के बाद 175 रन बनाए है।
अर्धशतकीय पारी खेलकर हनुमा विहारी पवेलियन लौट गए हैं। उन्होंने टीम के लिए 63 रन की बेहतरीन पारी खेली। साउथ टीम ने 166 के स्कोर पर 6 विकेट गंवा दिया है। विकेट 57वें ओवर की आखिरी गेंद पर गंवाया।
दलीप ट्रॉफी में साउथ जोन का 48वें ओवर की तीसरी गेंद पर चौथा विकेट गिरा। रिकी भुई 9 रन बनाकर पवेलियम लौट गए हैं। सचिन बेबी और हनुमा विहारी खेल रहे हैं।
साथ ही हनुमा विहारी ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। टीम का स्कोर 152 पर 4 विकेट हो गया है।
साउथ जोन का तीसरा विकेट 37वें ओवर की छठी गेंद पर गिरा। तिलक वर्मा 40 रन बनाकर पवेलियन लौटे हैं। और रिकी भुई क्रीज पर मौजूद हैं। टीम का स्कोर 122 रन पर 3 विकेट हो गया है।
दलीप ट्रॉफी में साउथ जोन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 100 का आंकड़ा पार कर लिया है। टीम ने अपने दो विकेट गंवाए हैं। हनुमा विहारी 34 और तिलक वर्मा 26 रन पर खेल रहे हैं। दोनों के बीच 58 रन की साझेदारी हुई है।
साउथ जोन का दूसरा विकेट 13वें ओवर की चौथी गेंद पर गिरा। मयंक अग्रवाल पवेलियन लौट गए हैं और उनके बाद अब हनुमा विहारी के साथ तिलक वर्मा क्रीज पर मौजूद हैं।
वेस्ट जोन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी की शुरुआत की। साउथ जोन का 6वें ओवर की पांचवीं गेंद पर पहला विकेट गिरा। रविकुमार 7 रन बनाकर पवेलियन लौटे।
