Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    29 साल बाद साउथ ऑस्ट्रेलिया ने किया वो काम जिसके लिए तरस रहे थे फैंस, शेफील्ड शील्ड में खत्म किया तीन दशक का सूखा

    जेसन सांघा और एलेक्स कैरी के बीच हुई शानदार दोहरी शतकीय साझेदारी के दम पर साउथ ऑस्ट्रेलिया ने 29 साल के सूखे को खत्म कर दिया है। इस टीम ने क्वींसलैंड को मात दे शेफील्ड शील्ड खिताब अपने नाम किया है। टीम के लिए एक समय ये काम मुश्किल लग रहा था लेकिन कैरी और सांघा ने इसे संभव कर दिखाया।

    By Abhishek Upadhyay Edited By: Abhishek Upadhyay Updated: Sat, 29 Mar 2025 04:36 PM (IST)
    Hero Image
    साउथ ऑस्ट्रेलिया ने जीत के साथ खत्म किया 29 साल का सूखा

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। विकेटकीपर एलेक्स कैरी और जेसन सांघा के शानदार शतक के दम पर साउथ अफ्रीका ने इतिहास रच दिया है। इस टीम ने शेफील्ड शील्ड के फाइनल में क्वींसलैंड को हरा दिया और 29 साल बाद ये खिताब अपने नाम किया है। लगभग तीन दशक से साउथ ऑस्ट्रेलिया ने ये खिताब नहीं जीता था, लेकिन इस बार ये सूखा खत्म कर दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जीत के लिए साउथ ऑस्ट्रेलिया को 270 रन चाहिए थे जो उसने मैच के आखिरी दिन छह विकेट खोकर हासिल कर लिए। कैरी ने 132 गेंदों पर 105 रनों की पारी खेली। जेसन सांघा ने 192 गेंदों पर 16 चौके और दो छक्कों की मदद से नाबाद 126 रन बनाए।

    यह भी पढ़ें- NZ vs PAK: 5 ओवर 22 रन और 7 विकेट, पहले वनडे में ताश के पत्तों की तरह बिखरी पाकिस्तान की पारी

    शुरुआत में हुई मुश्किल

    टारगेट का पीछा करने उतरी साउथ ऑस्ट्रेलिया एक समय मुश्किल में थी। 28 रनों पर ही उसने अपने तीन विकेट खो दिए थे। कोनोर मैक्लेनरी खाता तक नहीं खोल पाए। हेनरी हंट छह रन ही बना सके। कप्तान नाथन मैक्स्वानी ने 14 रन ही बना पाए। इसके बाद जेसन सांघा और एलेक्स कैरी ने साझेदारी की और 202 रनों की पार्टरनशिप की।

    यहां से टीम की जीत पक्की लग रही थी, तभी 230 के कुल स्कोर पर कैरी आउट हो गए। हालांकि सांघा खड़े हुए थे। जैक लैहमन आठ, लियम स्कॉट खाता खोले बिना आउट हो गए। सांघा ने बेन मानेटी के साथ मिलकर टीम को जीत दिलाई। मानेटी नौ रन बनाकर नाबाद रहे।

    ऐसा रहा मैच

    इस मैच में क्वींसलैंड ने पहले बल्लेबाजी की थी, लेकिन बड़ा स्कोर नहीं कर पाई थी और सिर्फ 95 रन बनाकर ढेर हो गई। साउथ ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 271 रन बनाए। दूसरी पारी में क्वींसलैंड ने 445 रनों का स्कोर खड़ा कर दिया। उसके लिए जैक क्लेटन ने 100, जैक विलडलमथ ने 111, मार्क स्टेकेटी ने 51 रन बनाए। इसके बाद साउथ ऑस्ट्रेलिया को टारगेट मिला जो उसने हासिल कर लिया।

    यह भी पढे़ं- NZ Vs PAK 1st ODI: चैपमैन के शतक और 'अपने' की उम्दा पारी से हारा पाकिस्तान, न्यूजीलैंड की एकतरफा जीत